गुजरात समाचार के रीजनल चैनल आसापास के बाद गुजराती अखबार संदेश भी अब अपना रीजनल न्यूज चैनल लॉन्च करने जा रहा है। संदेश ने इस न्यूज चैनल के लिए ट्रांसमीडिया के साथ टाइअप किया है। ट्रांसमीडिया समूह पहले ही सत्य समाचार जलसा गुजराती और सोहम नाम से तीन चैनल प्रसारित कर रहा है। प्रबंधन का कहना है कि चैनल को जल्द ही ऑनएयर कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि गुजरा
जी मीडिया से खबर है कि यहां श्रुतिष महाराज ने ब्रैंडेड कंटेंट/कैम्पेन्स व आईपी सेल्स के नेटवर्क हेड के तौर पर नई भूमिका ग्रहण की है।
जी मीडिया से खबर है कि यहां श्रुतिष महाराज ने ब्रैंडेड कंटेंट/कैम्पेन्स व आईपी सेल्स के नेटवर्क हेड के तौर पर नई भूमिका ग्रहण की है। श्रुतिष मुंबई कार्यालय से अपना कार्यभार संभालेंगे और जी मीडिया के परिवार का हिस्सा बनकर अपने अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ प्रदान करेंगे।
श्रुतिष महाराज के पास स्ट्रैटजी, सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट के क्षेत्र में 18 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने वर्ल्डवाइड मीडिया (टाइम्स ग्रुप) और एंटर10 टीवी नेटवर्क जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्य किया है, जहां उन्होंने ब्रैंडेड कंटेंट, आईपी सेल्स और मीडिया सर्विस में रेवेन्यू ग्रोथ में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
जी मीडिया में अपनी नई भूमिका में, श्रुतिष का ध्यान इनोवेटिव ब्रैंड सॉल्यूशन्स और कंटेंट इंटीग्रेशन स्ट्रेटेजी के माध्यम से बिजनेस डेवलपमेंट और राजस्व उत्पन्न करने पर रहेगा। वे कंपनी के विभिन्न चैनलों के प्रदर्शन को बढ़ाने, इवेंट्स के आयोजन और प्रबंधन, आईपी प्रबंधन और नए व्यापारिक उपक्रमों पर भी कार्य करेंगे।
न्यूजरूम की खास बात यह है कि इसे एयरलाइन की वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है और यह एयर इंडिया की खबरों, घोषणाओं और गहन कहानियों का एक केंद्रीकृत स्रोत बनाता है।
एयर इंडिया ने एक समर्पित डिजिटल न्यूजरूम लॉन्च करने की घोषणा की है, जो एयरलाइन और उससे जुड़ी समुदाय की ताजा खबरों, कहानियों और जानकारियों को साझा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पहल एयर इंडिया की व्यापक परिवर्तन यात्रा का हिस्सा है, जिसमें एयरलाइन की छवि को आधुनिक बनाना, वैश्विक स्तर पर स्टेकहोल्डर्स के साथ संबंध मजबूत करना, संचालन, ब्रैंड की मजबूती, कस्टमर सर्विस को पुनर्जीवित करना और अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू यात्रा के लिए पसंदीदा विकल्प के रूप में खुद को स्थापित करना शामिल है।
एयर इंडिया के ग्लोबल हेड ऑफ कम्युनिकेशंस, पार्थ घोष ने लिंक्डइन पर न्यूजरूम की शुरुआत करते हुए कहा, “जैसे-जैसे हम एयरलाइन की परिवर्तन यात्रा में साहसी कदम उठा रहे हैं, न्यूजरूम हमारी कहानियों को आप सभी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हम सिर्फ आधिकारिक प्रेस विज्ञप्तियों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि गहराई में जाकर एयर इंडिया के भीतर और बाहर, हमारे साथ काम कर रहे लोगों की दिलचस्प कहानियां और अनुभवों को साझा करेंगे, जो नई एयर इंडिया के निर्माण में योगदान दे रहे हैं और हमारे मूल्यों का प्रतीक हैं।”
न्यूजरूम की खास बात यह है कि इसे एयरलाइन की वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है और यह एयर इंडिया की खबरों, घोषणाओं और गहन कहानियों का एक केंद्रीकृत स्रोत बनाता है। न्यूजरूम अब लाइव है और कोई भी व्यक्ति, जो एयर इंडिया की यात्रा और इससे जुड़े लोगों की कहानियों को फॉलो करना चाहता है, इसे एक्सेस कर सकता है।
डिज्नी स्टार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 90 साल लंबी यात्रा पर एक वेब सीरीज बनाने जा रही है।
डिज्नी स्टार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 90 साल लंबी यात्रा पर एक वेब सीरीज बनाने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीरीज में आरबीआई की स्थापना से लेकर उसके वर्तमान स्वरूप तक का सफर दिखाया जाएगा।
बता दें कि इस वेब सीरीज के जरिए लोगों को देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानने को मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना 1935 में हुई थी और इस साल अप्रैल में इसका 90 साल पूरा हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, आरबीआई ने इस प्रोजेक्ट के लिए जुलाई में ‘प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ वेब सीरीज कॉमेमोरटिंग 90 ईयर्स ऑफ RBI’ के लिए अनुरोध प्रस्ताव (RFP) जारी किया था। इस प्रस्ताव के लिए स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वायकॉम 18, जी एंटरटेनमेंट नेटवर्क लिमिटेड और डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया ने बोली लगाई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, जी एंटरटेनमेंट नेटवर्क और डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया तकनीकी मूल्यांकन दौर में ही बाहर हो गए। RFP दस्तावेज में वेब सीरीज के पांच एपिसोड की योजना है, जिनकी अवधि 25-30 मिनट होगी। यह सीरीज राष्ट्रीय टीवी चैनलों और/या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारण के अनुकूल बनाई जानी है।
आरबीआई के अनुसार, वेब सीरीज के निर्माण के लिए स्टार इंडिया को 6.5 करोड़ रुपये की टेंडर राशि पर यह प्रोजेक्ट सौंपा गया है।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) के रविवार को हुए चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिरी एक बार फिर अध्यक्ष चुने गए हैं।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) के रविवार को हुए चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिरी एक बार फिर अध्यक्ष चुने गए हैं। गौतम लाहिरी पैनल ने सभी पदों पर शानदार जीत दर्ज की और इस चुनाव में अपने दबदबे को बरकरार रखा।
इस बार अध्यक्ष पद पर गौतम लाहिरी ने सबसे अधिक 1045 मत प्राप्त किए, जबकि महासचिव के तौर पर नीरज ठाकुर ने 913 मत हासिल किए। 'द वायर' की संगीता बरुआ पिशारोटी उपाध्यक्ष चुनी गईं, जिन्हें 927 वोट मिले। 'न्यूज़ नेशन' के मोहित दुबे को कोषाध्यक्ष चुना गया, जिनके पक्ष में 782 वोट आए, जबकि 'नवभारत' के अफ़ज़ल इमाम संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए।
प्रबंधन समिति के 16 सदस्यों के लिए 28 प्रत्याशी मैदान में थे। सदस्यों में एनडीटीवी की अदिति राजपूत को सबसे अधिक 985 वोट मिले, जबकि 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की मेघना धूलिया 905 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। अन्य निर्वाचित सदस्यों में सुरभि कांग, प्रज्ञा सिंह, नलिनी रंजन महांती और सुनील नेगी शामिल हैं, जो विभिन्न मीडिया संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
अध्यक्ष पद पर परचम लहराने के बाद गौतम लाहिरी ने कहा कि मीडिया की आजादी को बरकरार रखने के साथ-साथ मीडिया संस्थानों की स्वायत्तता बनाये रखने के लिए हमारी टीम निरंतर कोशिश करती रही है और आगे भी करती रहेगी। स्वतंत्र मीडिया स्वस्थ लोकतंत्र की बुनियाद है और इसे सुरक्षित करना हमारा दायित्व है। पत्रकारों की समस्याओं को आने वाले दिनों में भी मुखरता से उठाते रहेंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वॉल्ट डिज्नी की स्टार इंडिया के विलय के बाद भी डिज्नी करीब 200 एम्प्लॉयीज को अपने साथ बनाए रखेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वॉल्ट डिज्नी की स्टार इंडिया के विलय के बाद भी डिज्नी करीब 200 एम्प्लॉयीज को अपने साथ बनाए रखेगी। ये एम्प्लॉयीज नए विलयित संस्थान का हिस्सा नहीं होंगे, बल्कि डिज्नी के एम्प्लॉयीज के रूप में काम जारी रखेंगे।
एक्सचेंज4मीडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से कुछ एम्प्लॉयीज, जिनमें डिज्नी स्टार के पूर्व हेड ऑफ स्टूडियोज बिक्रम दुग्गल भी शामिल हैं, सीधे डिज्नी के लिए काम करेंगे। बिक्रम दुग्गल विशेष रूप से भारतीय बाजार पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जबकि इस समूह के कुछ अन्य एम्प्लॉयीज भारत के साथ अन्य क्षेत्रों के लिए भी कार्य करेंगे। बिक्रम दुग्गल ने विलयित इकाई में शामिल न होने का विकल्प चुना है, लेकिन डिज्नी के साथ जुड़े रहेंगे।
पहले की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों मीडिया हाउस ने यह तय किया है कि अपने क्रिकेट अधिकारों, जिनमें आईपीएल, आईसीसी और बीसीसीआई शामिल हैं, के शेष कार्यकाल के लिए टेलीविजन और ओटीटी विज्ञापन स्लॉट्स की बिक्री को एकसाथ नहीं किया जाएगा।
विलयित इकाई के नेतृत्व ढांचे को लेकर अटकलें जोरों पर हैं और जल्द ही पुनर्गठित नेतृत्व की घोषणा की जाएगी। इसमें कुछ कार्यकारी अधिकारियों के लिए नई भूमिकाएं हो सकती हैं, जबकि कुछ को पूरी तरह से संगठन से बाहर जाना पड़ सकता है।
25 साल के अनुभव के साथ केबल व ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री के अनुभवी गुरजीव कपूर को नवाचार और सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों के लिए जाना जाता है।
डिज्नी स्टार के डिस्ट्रीब्यूशन हेड गुरजीव कपूर ने कंपनी से अलग होने का निर्णय लिया है। हमारी सहयोगी वेबसाइट एक्सचेंज4मीडिया को उच्च पदों से जुड़े सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है। कपूर का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब रिलायंस और डिज्नी स्टार के बीच 8.5 बिलियन डॉलर का विलय करीब आता जा रहा है।
गुरजीव कपूर जनवरी 2018 से डिज्नी स्टार के साथ जुड़े हुए थे। उन्होंने भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डिज्नी स्टार के टीवी डिस्ट्रीब्यूशन का नेतृत्व किया और नेटवर्क के दायरे को 109 से अधिक देशों में बढ़ाने की जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने भारत के साथ-साथ यूके, यूरोप, अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और APAC क्षेत्र में भी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूशन को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
25 साल के अनुभव के साथ केबल व ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री के अनुभवी गुरजीव कपूर को नवाचार और सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में डिजिटलीकरण की दिशा में अहम योगदान दिया है। इसके तहत उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स, डीपीओ पार्टनर्स, नियामक अधिकारियों और अन्य इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर एक डिजिटल नेटवर्क बनाने में सहयोग किया, जो पाइरेसी को रोकने और व्यवसाय में अधिक पारदर्शिता लाने में सहायक है।
डिज्नी स्टार से जुड़ने से पहले, गुरजीव कपूर SET डिस्कवरी और स्टार डेन मीडिया सर्विसेज के सीईओ थे।
बालाजी टेलीफिल्म्स ने नितिन बर्मन को कंपनी का नया चीफ रेवेन्यू ऑफिसर नियुक्त किया है। यह जानकारी बालाजी टेलीफिल्म्स ने हाल ही में शेयर मार्केट को दी।
बालाजी टेलीफिल्म्स ने नितिन बर्मन को कंपनी का नया चीफ रेवेन्यू ऑफिसर नियुक्त किया है। यह जानकारी बालाजी टेलीफिल्म्स ने हाल ही में शेयर मार्केट को दी। नितिन बर्मन का कार्यकाल 11 नवंबर 2024 से प्रभावी होगा।
नितिन बर्मन को 13 वर्षों का व्यापक अनुभव है। इससे पहले वे अरहा मीडिया एंड ब्रॉडकास्टिंग प्रा. लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और नॉन-सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू हेड के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने ब्रैंड सॉल्यूशंस, ब्रैंड स्टूडियो, AVOD, सिंडिकेशन, यूट्यूब चैनल और इम्पैक्ट प्रॉपर्टीज के जरिए कंपनी के लिए राजस्व उत्पन्न किया। इसके अलावा, वह टेलीकॉम और बैंकिंग इंडस्ट्री में भी कार्य कर चुके हैं और विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने रेडियो मिर्ची में भी डायरेक्टर - इम्पैक्ट प्रॉपर्टीज और ब्रैंड सॉल्यूशंस के रूप में महाराष्ट्र के डिजिटल, टीवी, कंसर्ट्स, इवेंट्स और एक्टिवेशन के जरिए राजस्व वृद्धि में योगदान दिया।
नितिन बर्मन ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और डॉफिन यूनिवर्सिटी पेरिस और UBS चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।
बालाजी टेलीफिल्म्स के निदेशक मंडल ने नॉमिनेशन और रेम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर नितिन बर्मन की नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनके नेतृत्व में कंपनी को राजस्व में वृद्धि की अपेक्षा है, खासकर ब्रैंड सॉल्यूशंस और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में।
‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय का कहना है कि समूह में जल्द ही नए ग्रुप मैनेजिंग एडिटर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी।
देश के प्रमुख न्यूज नेटवर्क्स में शुमार ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक, संस्थान ने ग्रुप मैनेजिंग एडिटर राधेश्याम राय को लंबी छुट्टी (Forced Leave) पर भेज दिया है।
समाचार4मीडिया ने जब ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) न्यूज नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय से संपर्क किया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की है। उपेंद्र राय के अनुसार, राधेश्याम राय को करीब छह महीने की लंबी छुट्टी पर भेजा गया है। हालांकि, उन्होंने फिलहाल इसके पीछे की वजह नहीं बताई है।
इसके साथ ही उपेंद्र राय का कहना था कि समूह में जल्द ही नए ग्रुप मैनेजिंग एडिटर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद इनके नामों की घोषणा की जाएगी। उपेंद्र राय का कहना है कि यह बदलाव नेटवर्क के भविष्य को मजबूत करने और इसे एक नई ऊंचाई पर ले जाने की योजना का हिस्सा है।
इससे पहले संजीव कुमार नेशनल सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने बाजार में ‘न्यूज24’ की मजबूत उपस्थिति बनाने और प्रमुख साझेदारों के साथ सशक्त संबंध विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संजीव कुमार को चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) के पद पर पदोन्नत किया है। इस भूमिका में संजीव कुमार टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के नए नेटवर्क सेगमेंट्स में ‘न्यूज24’ की उपस्थिति को बढ़ाने की पहल का नेतृत्व करेंगे, ताकि पारंपरिक और उभरते हुए दोनों माध्यमों में संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।
इससे पहले संजीव कुमार नेशनल सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने बाजार में ‘न्यूज24’ की मजबूत उपस्थिति बनाने और प्रमुख साझेदारों के साथ सशक्त संबंध विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
संजीव कुमार के प्रमोशन के बारे में ‘BAG’ ग्रुप की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर तथा ‘न्यूज24’ की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद का कहना है, ‘संजीव कुमार ने अपने व्यवसायिक दृष्टिकोण और मार्केट के विकास में आगे की सोच का प्रदर्शन किया है। चीफ ग्रोथ ऑफिसर के रूप में उनका नेतृत्व न्यूज24 को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।’
वहीं, अपनी नई भूमिका के बारे में संजीव कुमार का कहना है, ‘मीडिया इंडस्ट्री में नए अवसर और प्लेटफॉर्म अपनाने के इस समय में यह जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। मैं न्यूज24 की टीम के साथ मिलकर विकास और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह तत्पर हूं, ताकि हम एक गतिशील मीडिया नेटवर्क के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत कर सकें।’
इससे पहले अमित सेठी ‘न्यूज24’ में पूर्वी और उत्तरी परिक्षेत्र के लिए सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News 24) ने अपने नेटवर्क को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से अहम कदम उठाते हुए अमित सेठी को नेशनल सेल्स हेड (कॉर्पोरेट और रिटेल) के पद पर प्रमोट किया है। इस नई भूमिका में अमित सेठी नेटवर्क की विकास दर को और गति प्रदान करने के साथ-साथ राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मार्केट्स में ‘न्यूज24’ की मौजूदगी को और भी सशक्त बनाने के लिए जिम्मेदार होंगे।
बता दें कि इससे पहले अमित सेठी ‘न्यूज24’ में पूर्वी और उत्तरी परिक्षेत्र के लिए सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इस दौरान उन्होंने मार्केट विस्तार और क्लाइंट्स के साथ मजबूत संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस बारे में ‘न्यूज24’ की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद का कहना है, ‘हमें अमित सेठी को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करते हुए काफी खुशी हो रही है। इंडस्ट्री के बारे में उनकी गहरी समझ और बेहतरीन नेतृत्व कौशल हमारे नेटवर्क की कॉर्पोरेट और रिटेल क्षेत्रों में उपस्थिति को मजबूत करने और हमारी व्यवसायिक वृद्धि को बढ़ाने में सहायक साबित होगा।’
वहीं, अपने प्रमोशन को लेकर अमित सेठी का कहना है, ‘इस नई जिम्मेदारी को मिलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। मैं न्यूज24 के लक्ष्यों के अनुरूप प्रभावी स्ट्रैटेजी बनाने और मीडिया के इस बदलते परिदृश्य में सतत विकास में योगदान देने के लिए पूरी तरह तत्पर हूं।’ माना जा रहा है कि इस पद पर अमित सेठी की नियुक्ति से नेटवर्क की विकास योजनाओं और बाजार में उसकी मजबूत स्थिति को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।