<div><strong>संतोष भारतीय, एडिटर, चौथी दुनिया</strong></div> <div>अखबारों के दफ्तर में तो होली मनाई
देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तमाम लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं तमाम लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तमाम लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं तमाम लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीन लेना सबसे ज्यादा जरूरी बताया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच सरकार वैक्सीनेशन में जुटी हुई है और लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील कर रही है।
दूसरी ओर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरों के बीच तमाम पत्रकार मुस्तैदी से अपने काम में जुटे हुए हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका निभाते हुए राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक साल में कई पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानकर उन्हें भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगानी चाहिए।
बुधवार को किए गए एक ट्वीट में केजरीवाल का कहना है, ‘पत्रकार बेहद विपरीत परिस्थितियों में रिपोर्टिंग कर रहे हैं। उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स मानकर प्राथमिकता के आधार पर उनकी वैक्सीनेशन होनी चाहिए।' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी भी लिखी है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।Journalists are reporting from most adverse situations. They shud be treated as frontline workers and shud be allowed vaccination on priority. Delhi govt is writing to centre in this regard
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 14, 2021
दोनों पक्षों को सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से अभी तक इस डील के लिए मंजूरी न मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
‘जागरण प्रकाशन’ (jagran Prakashan) के स्वामित्व वाली कंपनी म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड, जो ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) की मालिक है और इसका संचालन करती है, ने ‘बिग एफएम’ (Big FM) के अधिग्रहण के लिए ‘रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड’ (RBNL) के साथ अपने 1050 करोड़ रुपये के अधिग्रहण सौदे को समाप्त कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पक्षों को सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से अभी तक मंजूरी नहीं मिलने के कारण यह अधिग्रहण सौदा रद्द किया गया है और समझौते की शर्तों के साथ यह समय सीमा समाप्त हो गई है।
‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (BSE) को दी गई जानकारी में म्यूजिक ब्रॉडकास्ट का कहना है, ‘8 अप्रैल 2021 को आयोजित बैठक में कंपनी के निदेशकों ने बिग एफएम में प्रस्तावित निवेश को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है और निश्चित लेनदेन दस्तावेजों को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया जाएगा।’
इसके साथ ही यह भी कहा गया है, ‘बिग एफएम के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए दोनों पक्षों को अभी तक सूचना प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में म्यूजिक ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के बोर्ड ने इस प्रस्तावित सौदे को आगे न बढ़ाने का फैसला लिया है। इस कदम से कंपनी के व्यावसायिक परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।फिलहाल ‘स्टार’ (Star) और ‘डिज्नी इंडिया’ (Disney India) के कंट्री मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं के. माधवन
‘स्टार’ (Star) और ‘डिज्नी इंडिया’ (Disney India) के कंट्री मैनेजर के. माधवन (K Madhavan) को तुरंत प्रभाव से ‘द वाल्ट डिज्नी कंपनी इंडिया’ (The Walt Disney Company India) और ‘स्टार इंडिया’ (Star India) का प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया है। ‘डिज्नी’ की चेयरमैन (International Operations and Direct-to-Consumer) रेबेका कैंपबेल (Rebecca Campbell) ने बुधवार को यह घोषणा की।
अपनी इस भूमिका में के. माधवन भारत में कंपनी की स्ट्रैटेजी और ग्रोथ को आगे बढ़ाएंगे। उनके ऊपर डिज्नी, स्टार और हॉटस्टार बिजनेस और ऑपरेशंस (एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, रीजनल चैनल्स और डायरेक्ट टू कस्टमर) की जिम्मेदारी भी होगी।
इस बारे में कैंपबेल का कहना है, ‘पिछले कुछ महीनों से मैंने सीधे के. माधवन के साथ काम किया है और देखा है कि कैसे उन्होंने भारत में हमारे बिजनेस को अच्छे से संचालित किया है। महामारी के कारण आईं तमाम चुनौतियों के बावजूद के. माधवन हमारे विशाल स्टार नेटवर्क और लोकल कंटेंट प्रॉडक्शन बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं।’
वहीं, माधवन का कहना है, ‘भारत में कंपनी की बेहतरीन टीम के नेतृत्व करने का अवसर मिलने पर मुझे गर्व है। मैं अपने बिजनेस को लगातार आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध हूं और टीम के सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा हूं।’
बता दें कि वर्ष 2019 से माधवन ‘स्टार’ (Star) और ‘डिज्नी इंडिया’ (Disney India) के कंट्री मैनेजर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अपनी इस भूमिका में माधवन ‘स्टार’ और ‘डिज्नी इंडिया’ के टेलिविजन बिजनेस (एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और रीजनल चैनल्स) के साथ ही भारत में इसके स्टूडियो बिजनेस का काम संभालते हैं।
माधवन ने वर्ष 2009 में स्टार इंडिया में बतौर हेड (साउथ) जॉइन किया था। उनके नेतृत्व में कंपनी ने अच्छा रीजनल एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो बनाया। माधवन ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन’ (Indian Broadcasting Foundation) के प्रेजिडेंट के साथ-साथ ‘कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री’(Confederation of Indian Industry) की मीडिया और एंटरटेनमेंट की नेशनल कमेटी के चेयरमैन हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।रेटिंग एजेंसी की ओर से सचिन वझे को रिश्वत दिए जाने के आरोपों को लेकर लिखा गया है ये लेटर
‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ (News Broadcasters Federation) ने मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन से भरी गाड़ी खड़ी करने के मामले में निलंबित असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे को रिश्वत दिए जाने के आरोपों को लेकर ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया को एक लेटर लिखा है। एनबीएफ के सेक्रेट्री जनरल आर. जय कृष्णा की ओर से यह लेटर बार्क इंडिया के चेयरमैन पुनीत गोयनका को लिखा गया है। इस लेटर में बार्क द्वारा सचिन वझे को 30 लाख रुपये की रिश्वत दिए जाने के आरोपों पर रेटिंग एजेंसी से दस सवालों के जवाब मांगे गए हैं।
लेटर में कहा गया है, ‘हमें मिली जानकारी के अनुसार बार्क ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने 30 लाख रुपये रिश्वत का भुगतान किए जाने की बात कबूली है।’ लेटर में इस बात को भी उठाया गया है कि बार्क ने जांच शुरू होने और दिल्ली की जिस कंपनी के द्वारा धन का लेन-देन हुआ, उसके ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद रिश्वत देने की बात कबूली है।
एनबीएफ की ओर से बार्क को भेजी गई दस सवालों की सूची आप यहां देख सकते हैं।
1- Did BARC or any officials thereof pay Rs. 30 lakhs as a bribe to Sachin Vaze and/or his associates?
2- If the answer to the above is yes, when was the said bribe paid?
3- What was the understanding between Sachin Vaze & BARC and/or any of its officials?
4- Who are the officials at BARC that are aware of this transaction?
5- Did the CEO of BARC and/or any of the board members of BARC know about this bribe?
6- The Ministry of Information and Broadcasting (I&B) is the nodal Ministry for BARC. Did BARC inform the said Ministry about the bribe sought and bribe given?
7- Were you aware when you paid the bribe that Sachin Vaze was actively playing a critical role in levelling false charges in the TRP case?
8- Is it true that the bribe was paid in the duration when the News Broadcasters Federation was repeatedly writing to BARC regarding false charges against our member channels?
9- Did BARC disclose to any authorities that a bribe was sought before making the said payment?
10- Are you aware that under sections 8 and 9 of The Prevention of Corruption Act, 1988 (PC Act) payment of a bribe which has not been reported within 7 days by the bribe payer is punishable with imprisonment for a term which may extend to seven years?
देश में कोरोना के मामले फिर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सालभर बाद कोरोना ज्यादा दैत्याकार और विकराल आकार लेता जा रहा है।
देश में कोरोना के मामले फिर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सालभर बाद कोरोना ज्यादा दैत्याकार और विकराल आकार लेता जा रहा है। पिछले एक महीने में तो इस संक्रामक बीमारी का जिस तरह विस्तार हुआ है, उसने सारी मानव बिरादरी को हिला दिया है।
पूरी दुनिया में कहर मचा रहे इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर तमाम लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं कई लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। देश के प्रमुख मीडिया शिक्षण संस्थान ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) में भी तमाम स्टाफ इस महामारी की चपेट में आ चुका है।
खबर के मुताबिक, आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी और उनकी पत्नी भूमिका द्विवेदी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। दोनों फिलहाल होम आइशोलेशन में हैं। वहीं, आईआईएमसी में अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग की निदेशक प्रो.सुरभि दहिया का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। विकास पत्रकारिता विभाग के निदेशक प्रो. राजेश कुमार भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। कोविड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
इसके साथ ही सतीश नंबूदरीपाद-अपर महानिदेशक(प्रशासन), ममता वर्मा- अपर महानिदेशक (प्रशिक्षण) और प्रो. अनिल सौमित्र-निदेशक (अमरावती परिसर) इस महामारी को मात देकर कार्य पर वापस लौट आए हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के पदाधिकारियों के चयन के लिए 10 अप्रैल को हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं।
देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ के पदाधिकारियों के चयन के लिए 10 अप्रैल को हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। इन परिणामों के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा (Umakant Lakhera) प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट पद पर चुने गए हैं। उन्हें 729 वोट मिले, जबकि इस पद पर उनके प्रतिद्वंद्वी संजय बसक (Sanjay Basak) को 632 वोट मिले।
इसके अलावा वाइस प्रेजिडेंट पद पर शाहिद के. अब्बास चुने गए हैं। उन्हें 668 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनकी प्रतिद्वंद्वी पल्लवी घोष को 655 वोट मिले। सेक्रेटरी जनरल के पद पर विनय कुमार ने 635 वोटों के साथ जीत दर्ज की है, जबकि राहिल चोपड़ा (Rahil Chopra) को 132 और संतोष कुमार ठाकुर को 576 वोट मिले।
वहीं, जॉइंट सेक्रेट्री की बात करें तो इस पद पर चंद्र शेखर लूथरा ने जीत हासिल की है। उन्हें 578 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनके प्रतिद्वंद्वी अंजलि भाटिया को 226 और मानस प्रतिम गोहेन को 470 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर 649 वोटों के साथ सुधि रंजन सेन (Sudhi Ranjan Sen) को चुना गया है, जबकि इस पद के लिए उनकी प्रतिद्वंद्वी ज्योतिका ग्रोवर को 629 वोट मिले।
इस चुनाव में जो पत्रकार विजेता या असफल रहे हैं, उनकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं:
खेल पत्रकार अंकित प्रमोद ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में अपनी संक्षिप्त पारी को विराम दे दिया है।
खेल पत्रकार अंकित प्रमोद ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में अपनी संक्षिप्त पारी को विराम दे दिया है। वह यहां करीब आठ महीने से बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत थे। यहां वह एनएन-स्पोर्ट्स का काम संभालने के साथ इसकी डिजिटल टीम का हिस्सा भी थे।
अंकित प्रमोद ने अब अपनी नई पारी की शुरुआत ‘न्यूज24’ (News 24) के साथ की है। उन्होंने बतौर एंकर कम प्रड्यूसर ‘न्यूज24 स्पोर्ट्स’ के यूट्यूब चैनल को जॉइन किया है।
दिल्ली के रहने वाले अंकित प्रमोद को टीवी और डिजिटल के क्षेत्र में काम करने का करीब दस साल का अनुभव है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘आईएएनएस’ (IANS) के साथ की थी। अब तक वह ‘एसीटीवी यूपी न्यूज’, ‘समाचार प्लस’, ‘भास्कर न्यूज’, ‘ईटीवी’ हैदराबाद और ‘sportskeeda.com’ के साथ अपनी पारी खेल चुके हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से अंकित प्रमोद को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘एशियानेट न्यूज नेटवर्क’ के सीईओ (Strategic Projects) अभिनव खरे ने पिछले दिनों अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
‘एशियानेट न्यूज नेटवर्क’ (Asianet News Network) के सीईओ (Strategic Projects) अभिनव खरे द्वारा पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) नीरज कोहली अंतरिम तौर पर कार्यवाहक सीईओ (Acting CEO) की जिम्मेदारी संभालेंगे। बताया जाता है कि वह मई में नए एमडी की नियुक्ति होने तक अंतरिम तौर पर सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस बारे में ‘एशियानेट न्यूज नेटवर्क’ के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन राजेश कालरा ने एक इंटरनल कम्युनिकेशन में कहा है, ‘अभिनव खरे ने सीईओ (Strategic Projects) के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है, कंपनी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है। कंपनी बोर्ड ने एक मैनेजिंग डायरेक्टर की नियुक्ति की है, जो मई में जॉइन करेंगे, तब तक सीएफओ नीरज कोहली अंतरिम तौर पर कंपनी का नेतृत्व करेंगे।’
इसके साथ ही कालरा का यह भी कहना है, ‘कंपनी ने अपने मीडिया ब्रैंड्स सुवर्ण न्यूज (Suvarna News), कन्नड़ प्रभा (Kannada Prabha), रेडियो इंडिगो (Radio Indigo) आदि की ग्रोथ के लिए तमाम योजनाएं तैयार की हैं। हमारा लक्ष्य इन सभी बिजनेस को उनकी कैटेगरी में मार्केट लीडर बनाना है। एक टीम के रूप में हम अपने गोल को हासिल करने में कामयाब होंगे।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।माइक्रोसॉफ्ट में आने से पहले सिद्दीकी Schneider Electric में जीएम और हेड (PR, Corporate & Internal Communication) की जिम्मेदारी निभा रही थीं।
अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ‘माइक्रोसॉफ्ट’ (Microsoft) ने सीमा सिद्दीकी (Seema Siddiqui) को ‘माइक्रोसॉफ्ट इंडिया’ (Microsoft India) का डायरेक्टर (कम्युनिकेशंस) नियुक्त किया है।
माइक्रोसॉफ्ट में आने से पहले सिद्दीकी ‘शिनाईजेर इलेक्ट्रिक’ (Schneider Electric) में जीएम और हेड (PR, Corporate & Internal Communication) की जिम्मेदारी निभा रही थीं। यहां वह करीब साढ़े चार साल से कार्यरत थीं।
सीमा को पब्लिक रिलेशंस, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, इंटरनल कम्युनिकेशन, स्ट्रैटेजी मैनेजमेंट और ब्रैंड रेपुटेशन मैनेजमेंट में विशेषज्ञता हासिल है। सीमा ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत पीआर एजेंसी Text 100 अब (Archetype) से की थी। अब तक वह PwC India, Dessault Systemes और Scheider Electric समेत तमाम प्रतिष्ठानों में प्रमुख जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। फिलहाल नई नियुक्ति के बारे में सीमा सिद्दीकी की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पुलिस ने एंकर की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने का फैसला भी लिया है।
युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपित मुंबई के न्यूज एंकर वरुण हिरेमथ (28) की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली की एक अदालत ने गैरजमानती वारंट (NBW) जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने वरुण की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा करने का भी फैसला किया है और इस संबंध में मंजूरी के लिए एक फाइल दिल्ली पुलिस मुख्यालय भेजी गई है।
दिल्ली की अदालत पूर्व में वरुण की अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर चुकी है और पुलिस उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LoC) जारी कर चुकी है। बता दें कि दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में दर्ज एफआईआर में एक युवती ने आरोप लगाया था कि अंग्रेजी न्यूज चैनल में कार्यरत वरुण हिरेमथ उसे दोस्ती के नाम पर दिल्ली के एक होटल में ले गया था और उसके साथ रेप किया।
यह भी पढ़ें: युवती ने न्यूज एंकर पर लगाया गंभीर आरोप, दर्ज कराई FIR
अपनी शिकायत में करीब 22 वर्षीय इस युवती का कहना है कि वह पुणे में कॉलेज के दिनों से वरुण को करीब तीन सालों से जानती है। मामले के सामने आने के बाद से ही वरुण फरार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस का कहना है कि वरुण की तलाश के लिए टीमें मुंबई भेज दी गई हैं और विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे गए हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।