प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चार फिल्म मीडिया यूनिट्स के NFDC में विलय को दी गई मंजूरी
सिनेमा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत फिल्म्स ‘डिवीजन’(Films Division), ‘डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स’ (Directorate of Film Festivals) , ‘नेशनल फिल्म अर्काइव्स ऑफ इंडिया’ (National Film Archives of India) और ‘चिल्ड्रंस फिल्म सोसायटी’ (Children's Film Society) का विलय ‘नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन’ (NFDC) में कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इन चारों फिल्म मीडिया यूनिट्स के ‘एनएफडीसी’ में विलय को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि ये संस्थाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन यूनिट्स के विलय के सभी पहलुओं की देखरेख व सलाह के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर (Transaction Advisor) और लीगल एडवाइजर की नियुक्ति को भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। मंत्रिमंडल का यह भी कहना है कि विलय की इस प्रक्रिया के दौरान इन सभी यूनिट्स के एम्प्लॉयीज के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी को भी हटाया नहीं जाएगा।
इस बारे में सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भारतीय फिल्मों को लगातार मजबूत करने के प्रयास के लिए आभार व्यक्त करता हूंl हमने चारों फिल्म्स डिवीजन का ‘एनएफडीसी’ में विलय करने का निर्णय लिया है, ताकि एनर्जी और एफिशिएंसी के साथ इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में सहायता मिल सके और भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकेl'
I thank PM @narendramodi’s commitment to support the Indian film sector. Bringing @Films_Division ,@nfdcindia ,@CFSINDIAORG , @DFF_India & @NFAIOfficial into one body will ensure synergy & efficiency in the industry and take Indian cinema to even greater heights. pic.twitter.com/QQdd8asyr1
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) December 23, 2020
बता दें कि फिल्म्स डिवीजन का गठन वर्ष 1948 में किया गया था। इसका प्रमुख काम सरकारी कार्यक्रमों के प्रचार के लिए न्यूज तैयार करना और सिनेमाई रिकॉर्ड का रखरखाव करना हैl वहीं, चिल्ड्रंस फिल्म सोसायटी एक स्वायत्त (autonomous) संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 1955 में सोसायटी एक्ट के तहत की गई थी। इसकी भूमिका प्रेरक फिल्मों के माध्यम से बच्चों और युवाओं का मनोरंजन करना हैl
नेशनल सिनेमा अर्काइव्स ऑफ इंडिया की बात करें तो इसका गठन वर्ष 1964 में किया गया था और इसका काम भारतीय सिनेमा की विरासत को संरक्षित करना है, वहीं वर्ष 1973 में गठित डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स का मकसद भारतीय फिल्मों के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, ‘एनएफडीसी’ का गठन 1975 में किया गया था। इसके गठन का उद्देश्य भारतीय फिल्म उद्योग का योजनाबद्ध तरीके से एकीकृत विकास करना है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।डीडी स्पोर्ट्स पर बास्केटबॉल के स्लॉट्स में रोजाना दो बार इन लीग की प्रोग्रामिंग शामिल की जाएगी।
नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) ने दूरदर्शन (डीडी) स्पोर्ट्स पर अपनी दैनिक बास्केटबॉल पेशकश में ‘डब्ल्यूएनबीए’ (WNBA) और एनबीए जी लीग (NBA G League) प्रोग्रामिंग को शामिल करने की घोषणा की है। प्रसार भारती के अनुसार, डब्ल्यूएनबीए और एनबीए जी लीग प्रोग्रामिंग को डीडी स्पोर्ट्स को रोजाना दो बार दैनिक बास्केटबॉल के स्लॉट में सुबह 7-9 बजे और शाम को 7-9 बजे शामिल किया जाएगा।
इस बारे में दूरदर्शन के डायरेक्टर जनरल मयंक अग्रवाल का कहना है, ‘टेलीविजन पर खेल गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए देश में डीडी स्पोर्ट्स का विशिष्ट स्थान है। हम डीडी स्पोर्ट्स के कंटेंट को और मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं। डब्ल्यूएनबीए और जी लीग के रूप में स्पोर्ट्स क्लस्टर में नई प्रकार की पेशकश शामिल होंगी। हमारा लक्ष्य भारत में खेल प्रशंसकों के लिए आसान पहुंच बनाना और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक के बारे में जानकारी देना है।’
वहीं, ‘एनबीए इंडिया’ के हेड (ग्लोबल कंटेंट और मीडिया डिस्ट्रीब्यूशन) सनी मलिक का कहना है, ‘प्रसार भारती के साथ हमारा संबंध हमें देश के लाखों घरों में बास्केटबॉल के प्रति उत्साह लाने में मदद देगा। एनबीए के 75 साल के इतिहास के कुछ सबसे शानदार खेलों और क्षणों के अलावा, भारत में प्रशंसक अब डब्ल्यूएनबीए और एनबीए जी लीग की प्रोग्रामिंग का भी आनंद ले सकते हैं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अपनी मैनेजमेंट टीम को और मजबूती देने के लिए BARC India ने अपने यहां टॉप लेवल पर कुछ नियुक्तियां भी की हैं।
‘डिज्नी स्टार’ (Disney Star) के हेड (Content, Disney+ Hotstar & HSM Entertainment Network) गौरव बनर्जी देश में टेलीविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्टर्स ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया की टेक्निकल कमेटी में शामिल हुए हैं।
उन्होंने कमेटी में रोहित गुप्ता का स्थान लिया है, जो ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ (SPNI) के मैनेजमेंट और बोर्ड में सलाहकार हैं। बता दें कि इस टेक्निकल कमेटी की कमान ‘Madison Media & OOH’ ग्रुप के सीईओ विक्रम सखूजा संभाल रहे हैं। तीन सदस्यीय कमेटी में ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर’ (Hindustan Unilever) के जनरल मैनेजर (Media, South Asia) तेजस आप्टे भी शामिल हैं।
इसके साथ ही ‘बार्क इंडिया’ ने अपनी मैनेजमेंट टीम को और मजबूती देने के लिए बावन मैथ्यूज को हेड (People Operations) और आशीष गुप्ता को चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) के पद पर नियुक्त किया है। मैथ्यूज ने यहां मार्च में जॉइन किया है। ‘बार्क इंडिया’ को जॉइन करने से पहले वह ‘कंतार’ (Kantar) में ह्यूमन रिसोर्स बिजनेस पार्टनर (South Asia) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
वहीं, गुप्ता ने यहां अप्रैल में जॉइन किया है। ‘बार्क इंडिया’ को जॉइन करने से पहले वह ‘इंटरनेशनल एसओएस’ (International SOS) में चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (India & Regional Projects) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इन नियुक्तियों को लेकर हमारी सहयोगी अंग्रेजी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) द्वारा ‘बार्क इंडिया’को ईमेल भेजा गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक वहां से कोई जवाब नहीं मिला है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मार्च में खबर आई थी कि अडानी ग्रुप ‘क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया’ में आंशिक हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है।
‘अडानी’ (Adani) ग्रुप से एक बड़ी खबर है। इस खबर के अनुसार, गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहायक कंपनी (subsidiary) ‘एएमजी मीडिया नेटवर्क्स’ (AMG Media Networks) राघव बहल की कंपनी ‘क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया’ (Quintillion Business Media) में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद रही है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। हालांकि, अधिग्रहण राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
अडानी एंटरप्राइजेज ने 13 मई की देर रात को भेजी नियामकीय सूचना में कहा कि उसने क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड (क्यूएमएल) और क्यूबीएमएल के साथ एक शेयरधारक समझौता (एसएचए) किया है। साथ ही क्यूएमएल, क्यूबीएमएल और क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड (क्यूडीएमएल) के साथ एक शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि इससे पहले मार्च में खबर आई थी कि अडानी ग्रुप ‘क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया’ में आंशिक हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया एक बिजनेस और फाइनेंसियल न्यूज कंपनी है और भारत में एक प्रमुख बिजनेस न्यूज डिजिटल प्लेटफार्म का संचालन करती है। क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया का मुख्य कंटेंट भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय वित्त, कॉर्पोरेट कानून और गवर्नंस व बिजनेस न्यूज पर आधारित है। इसके प्लेटफॉर्म ब्लूमबर्ग-क्विंट हैं। इसका ब्लूमबर्ग टेलीविजन प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंटेंट एग्रीमेंट है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।ये शिकायतें पुलिस आयुक्त की निगरानी में रहेंगी और शिकायतकर्ता का नाम व फोन नंबर गोपनीय रखा जाएगा।
खुद को पत्रकार बताकर लोगों को धमकाने, ब्लैकमेल करने, उगाही करने और अन्य तमाम तरह से परेशान करने वालों की अब खैर नहीं है। दरअसल, इस तरह की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने फर्जी पत्रकारों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है।
इसके तहत, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर (9454400290) जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमिश्नर का कहना है कि इस हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीके ठाकुर का कहना है कि काफी दिनों से लोग फर्जी पत्रकारों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायतें कर रहे थे, जिसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है। फर्जी खबर से सामाजिक माहौल बिगड़ने की आशंका भी रहती है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी पत्रकारों से पीड़ित व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। इस नंबर पर आने वाली शिकायतों की वह खुद गहनता से निगरानी करेंगे, साथ ही शिकायतकर्ता का नाम व फोन नंबर गोपनीय रखा जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ में चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे दास, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) में चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर (Chief Strategy Officer) के पद से पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद भास्कर दास ने अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने अब एनएफटी (Non-fungible token) स्टार्ट-अप ‘यूनिका टोकन’ (Unica Token) में बतौर डायरेक्टर (Content Creation) जॉइन किया है।
बता दें कि दास ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ से वर्ष 2019 से जुड़े हुए थे। उन्होंने यहां पर बतौर ग्रुप प्रेजिडेंट जॉइन किया था। सितंबर 2020 में उन्हें चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के पद पर प्रमोट किया गया था, जहां से पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
दास पूर्व में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (The Times of India) समूह में प्रेजिडेंट और ‘जी मीडिया नेटवर्क’ (Zee Media Network) में ग्रुप सीईओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) ग्रुप में एग्जिक्यूटिव प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ का वित्तीय वर्ष 22 का परिचालन से राजस्व 19% बढ़कर 930.10 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 782.98 करोड़ रुपये था।
31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TV Today Network) का वित्तीय वर्ष 22 (FY22) का परिचालन से राजस्व (revenue from operations) 19% बढ़कर 930.10 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 782.98 करोड़ रुपये था।
‘इंडिया टुडे’ (India Today) और ‘आजतक’ (Aajtak) न्यूज चैनल्स के स्वामित्व वाले ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ के कुल खर्च में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 626.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 730.29 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कुल लाभ भी 39 प्रतिशत बढ़कर 131.17 करोड़ रुपये से 181.72 करोड़ रुपये हो गया है।
टीवी ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 774.14 करोड़ रुपये से 18% बढ़कर 912.03 करोड़ रुपये हो गया। 198.72 करोड़ रुपये की तुलना में इस सेगमेंट से परिचालन लाभ (Operating profit) 15.47% बढ़कर 229.47 करोड़ रुपये हो गया।
31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 214.27 करोड़ रुपये की तुलना में 13% बढ़कर 242.26 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कुल खर्च 175.75 करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 205.17 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध लाभ 36.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 35.88 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।
टीवी ब्रॉडकास्टिंग सेगमेंट से 11.46 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 211.84 करोड़ रुपये की तुलना में 236.13 करोड़ रुपये दर्ज की गई। इस सेगमेंट से परिचालन लाभ यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 46.48 करोड़ रुपये की तुलना में 40.10 करोड़ रुपये रहा।
एफएम रेडियो बिजनेस से कंपनी का रेवेन्यू 2.43 करोड़ रुपये से 2.5 गुना बढ़कर 6.13 करोड़ रुपये हो गया। इस सेगमेंट में परिचालन घाटे (Operating loss) में 4.18 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी कमी देखी गई।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अंदरखाने से मिल रही खबरों के अनुसार जल्द ही वह किसी बड़े मीडिया संस्थान के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक मेहरोत्रा ने ‘जी’ (Zee) समूह में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह करीब सवा दो साल से zeenews.com में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अभिषेक मेहरोत्रा का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है। हालांकि, अंदरखाने से मिल रही खबरों के अनुसार जल्द ही वह किसी बड़े मीडिया संस्थान के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।
‘जी न्यूज’ की वेबसाइट की कॉमस्कोर रेटिंग में नंबर-1 बनाने का श्रेय उनके कुशल नेतृत्व को जाता है। एक छोटी टीम के साथ उन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में ‘जी न्यूज’ की वेबसाइट को नंबर 11 से नंबर-1 बनाने का कीर्तिमान रचा है।
बता दें कि अभिषेक मेहरोत्रा को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 17 साल का अनुभव है। ‘जी’ में अपनी पारी शुरू करने से पहले वह करीब छह साल से ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह की हिंदी वेबसाइट ‘समाचार4मीडिया’ में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
मूल रूप से आगरा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अभिषेक मेहरोत्रा ने ‘अमर उजाला’ से पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘नवभारत टाइम्स’ और ‘दैनिक जागरण’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के डिजिटल डोमेन में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अभिषेक मेहरोत्रा ने आगरा में डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद ‘मास्टर ऑफ जर्नलिज्म’ (MJ) की डिग्री ली है।
खबरों के प्रति उनका न्यूज सेंस और डिजिटल डोमेन पर महारत रखने वाले अभिषेक उन चुनिंदा संपादकों में हैं, जो एडिटोरियल एथिक्स के साथ पाठकों की नब्ज को समझते हैं। अनुशासन और सख्त मिजाज उनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा है। काम के प्रति उनके जुनून को लेकर डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में चर्चा होती रहती है। समाचार4मीडिया की ओर से अभिषेक मेहरोत्रा को उनके नए सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘अल जजीरा’ (Al Jazeera) की पत्रकार शिरीन अबू अकलेह को उस समय गोली लगी, जब वह यरुशलम में उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन कस्बे में इजरायली सेना की कार्रवाई को कवर कर रही थीं।
मशहूर फिलस्तीनी पत्रकार शिरीन अबू अकलेह (Shireen Abu Akleh) की बुधवार को तड़के यरुशलम के वेस्ट बैंक में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि ‘अल जजीरा’ (Al Jazeera) की पत्रकार शिरीन अबू अकलेह को उस समय गोली लगी, जब वह उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन कस्बे में इजरायली सेना की कार्रवाई को कवर कर रही थीं।
फिलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अकलेह के चेहरे पर गोली लगी थी और इसके तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई। इस गोलीबारी में यरुशलम स्थित अल-कुद्स अखबार के लिए काम करने वाला एक अन्य फिलिस्तीनी पत्रकार घायल हो गया। फिलहाल उसकी उसकी हालत स्थिर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘अल जजीरा’ ने अपनी पत्रकार की मौत के लिए इजराइली सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहराया है। इस बारे में जारी एक बयान में चैनल का कहना है, ‘ हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान करते हैं कि वह हमारी सहयोगी शिरीन अबू अकलेह को जानबूझकर निशाना बनाने और उनकी जान लेने के लिए इजराइली बलों की निंदा करें और उनकी जवाबदेही तय करें।
वहीं, इजराइली सेना का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। इजराइली सेना के अनुसार, ‘जेनिन में उनके बल पर भारी गोलीबारी की गई तथा विस्फोटकों से हमले किए गए, तब उसकी सेना ने जवाबी कार्रवाई की। हो सकता है कि शिरीन इसी दौरान फिलस्तीनी बंदूकधारियों की गोलीबारी की चपेट में आ गई हों।’
बता दें कि यरुशलम में जन्मी अबू अकलेह 51 वर्ष की थीं। उन्होंने 1997 में ‘अल जजीरा’ के लिए काम शुरू किया था और नियमित रूप से फिलस्तीनी क्षेत्रों से रिपोर्टिंग कर रहीं थीं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ से पहले बत्जुबन नोंगबेट ‘वूट’ में वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Partnerships, Studio & Brand Solutions) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) से अलग होकर बत्जुबन नोंगबेट (Batjuban Nongbet) ने 'वायकॉम18' (Viacom18) के प्रमुख वीडियो ऑन डिमांड ब्रैंड ‘वूट’ (Voot) में फिर वापसी कर ली है। उन्होंने ‘वूट’ में वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Growth & Innovation, Partnerships & Revenue Strategy) के पद पर जॉइन किया है।
‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ में बत्जुबन नोंगबेट का कार्यकाल करीब आठ महीने रहा। यहां वह IN Living Room Devices Partnerships की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ से पहले बत्जुबन नोंगबेट ‘वूट’ में वाइस प्रेजिडेंट और हेड (Partnerships, Studio & Brand Solutions) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
अप्रैल 2008 में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में संस्थान में शामिल होने के बाद उन्होंने ‘वायकॉम18’ में एक लंबी पारी खेली। नोंगबेट को मार्केटिंग, सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट में काम करने का 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। वह ओटीटी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और फार्मा सेक्टर में भी काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, नेटवर्क में चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर (Chief Strategy Officer) के पद पर कार्यरत भास्कर दास ने यहां से इस्तीफा दे दिया है। भास्कर दास का अगला पड़ाव कहां होगा, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि दास ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ से वर्ष 2019 से जुड़े हुए थे। उन्होंने यहां पर बतौर ग्रुप प्रेजिडेंट जॉइन किया था। सितंबर 2020 में उन्हें चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर के पद पर प्रमोट किया गया था।
दास पूर्व में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (The Times of India) समूह में प्रेजिडेंट और ‘जी मीडिया नेटवर्क’ (Zee Media Network) में ग्रुप सीईओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) ग्रुप में एग्जिक्यूटिव प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।