पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पुरुष क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पुरुष क्रिकेट समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनके साथ उनके पूर्व साथी वीवीएस लक्ष्मण को भी समिति का सदस्य बनाया गया है। इस बात की जानकारी रविवार को ICC ने दी।
गांगुली, जो 2000 से 2005 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे थे, पहली बार 2021 में इस पद पर नियुक्त किए गए थे। उन्होंने यह जिम्मेदारी अनिल कुंबले से संभाली थी, जो तीन-तीन साल के अधिकतम कार्यकाल को पूरा कर चुके थे। वर्तमान में गांगुली की उम्र 52 वर्ष है।
इस समिति में अन्य सदस्यों में अफगानिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हामिद हसन, वेस्टइंडीज के दिग्गज डेसमंड हेन्स, दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और वनडे कप्तान टेम्बा बावुमा और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट शामिल हैं।
इसके अलावा, ICC महिला क्रिकेट समिति में भी बड़ा बदलाव हुआ है। न्यूजीलैंड की पूर्व ऑफ स्पिनर कैथरीन कैंपबेल को इसकी अध्यक्षता सौंपी गई है। इस समिति में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी अव्रिल फेही और क्रिकेट साउथ अफ्रीका से फोलेट्सी मोसेकी को भी शामिल किया गया है।
आज मीडिया और विज्ञापन जगत के लोग मिलकर एसेंसमीडियाकॉम ( EssenceMediacom) में साउथ एशिया के सीईओ नवीन खेमका को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
आज मीडिया और विज्ञापन जगत के लोग मिलकर एसेंसमीडियाकॉम ( EssenceMediacom) में साउथ एशिया के सीईओ नवीन खेमका को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
भारतीय मीडिया जगत को बीते 25 वर्षों से दिशा देने और लगातार नये आयाम देने वाले नवीन खेमका का करियर नेतृत्व, नवाचार और उद्देश्यपूर्ण विकास का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। चाहे बात Airtel के इंटीग्रेटेड इंपैक्ट मीडिया राइड की हो या Samsung India के मीडिया स्ट्रैटेजी इंजन की, नवीन ने हमेशा देश में कई पहली पहल की शुरुआत की है। Paytm, PepsiCo, Hero MotoCorp और Tata जैसे बड़े ब्रैंड्स की मीडिया स्ट्रैटजीस तैयार कर उन्होंने भारत में मीडिया की दिशा और धार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
उनकी कार्यशैली की जड़ में एक सरल लेकिन शक्तिशाली विचार है- “जो ब्रैंड के लिए अच्छा है, वही आपके लिए अच्छा है।” यही सोच न केवल व्यवसायों को बढ़ाने में सहायक रही, बल्कि प्रतिभाओं को तराशने, आइकॉनिक कैंपेन तैयार करने और रणनीतिक ब्रैंड संवादों में मीडिया की भूमिका को और सशक्त बनाने में भी मददगार रही है।
Mudra और Mindshare में अपने शुरुआती दिनों से लेकर MediaCom और अब EssenceMediacom में उनकी परिवर्तनकारी नेतृत्व यात्रा तक, नवीन ने मीडिया को केवल लागत से जुड़ी इकाई से निकालकर एक रणनीतिक शक्ति केंद्र में बदलने का काम किया है। उपभोक्ता अंतर्दृष्टि और प्रदर्शन से जुड़े मानकों के अनूठे संयोजन ने उन्हें इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक बना दिया है।
चाहे वह 1500 से अधिक प्रोफेशनल्स को एक सहज विलय के लिए एक साथ लाना हो या साउथ एशिया में एजेंसी और क्लाइंट के रिश्तों को एक नई परिभाषा देना, नवीन खेमका लगातार नए मानक स्थापित कर रहे हैं, वह भी बेहद आत्मविश्वास, सादगी और हमेशा भविष्य की सोच के साथ।
उनकी यह यात्रा न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि इंडस्ट्री के लिए एक नई दिशा भी तय करती है।
अपनी नई भूमिका में पूनम क्षेत्रीय सेल्स स्ट्रैटेजी को मजबूत बनाने, राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने और क्लाइंट पार्टनरशिप्स को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी संभालेंगी।
‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक एबीपी नेटवर्क ने पूनम गौरव बत्रा को रीजनल डायरेक्टर (ऐड सेल्स) के पद पर नियुक्त किया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति 17 अप्रैल से ही प्रभावी हो गई है।
इस नियुक्ति के बारे में ‘एबीपी नेटवर्क’ के सीईओ सुमांता दत्ता की ओर से एक इंटरनल मेल भी जारी किया गया है। इस मेल में कहा गया है, ‘पूनम एक अनुभवी सेल्स लीडर हैं, जिन्हें क्षेत्रीय और ज़ोनल स्तर की नेतृत्वकारी भूमिकाओं में 23 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने ABP प्राइवेट लिमिटेड और द टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। रणनीतिक योजना, बिजनेस डेवलपमेंट और क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजमेंट में उनकी विशेष दक्षता रही है। पारंपरिक और इंटीग्रेटेड सेल्स चैनलों में लगातार ग्रोथ दिलाने और हाई-परफॉर्मिंग टीम्स बनाने की उनकी क्षमता उन्हें हमारी सेल्स लीडरशिप टीम का एक अहम हिस्सा बनाती है।’
अपनी नई भूमिका में पूनम क्षेत्रीय सेल्स स्ट्रैटेजी को मजबूत बनाने, राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने और क्लाइंट पार्टनरशिप्स को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी संभालेंगी। खासतौर पर उत्तर भारत क्षेत्र में सेल्स को गति देने में वे एक प्रमुख भूमिका निभाएंगी और सैकत दत्ता की टीम का अभिन्न हिस्सा होंगी। बता दें कि एबीपी नेटवर्क ने आज ही सैकत दत्ता को वाइस प्रेजिडेंट (ऐड सेल्स) के पद पर नियुक्त किया है।
अपनी इस भूमिका में सैकत पूरे देश में एबीपी नेटवर्क की सेल्स ग्रोथ को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे और नेटवर्क के सीईओ सुमांता दत्ता को रिपोर्ट करेंगे।
देश के प्रमुख न्यूज नेटवर्क्स में शुमार ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) ने सैकत दत्ता को वाइस प्रेजिडेंट (ऐड सेल्स) के पद पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 17 अप्रैल से प्रभावी होगा। अपनी इस भूमिका में सैकत पूरे देश में एबीपी नेटवर्क की सेल्स ग्रोथ को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे और नेटवर्क के सीईओ सुमांता दत्ता को रिपोर्ट करेंगे।
इस बारे में सुमांता दत्ता की ओर से एक इंटरनल मेल भी जारी किया गया है। इस मेल में कहा गया है, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सैकत दत्ता ने आज से एबीपी नेटवर्क में वाइस प्रेजिडेंट (एड सेल्स) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
सैकत को स्ट्रैटेजिक सेल्स लीडरशिप, बिजनेस डेवलपमेंट और रेवेन्यू मैनेजमेंट के क्षेत्र में 23 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने TV Today Network, पतंजलि मीडिया, सन टीवी, इंडिया टीवी, एशिया टीवी, सनंदा टीवी, स्टार इंडिया और ज़ी एंटरटेनमेंट जैसे प्रमुख मीडिया संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। एबीपी नेटवर्क से जुड़ने से पहले वे TV Today Network Ltd. (आजतक) में नेशनल रेवेन्यू हेड के पद पर कार्यरत थे।
अपने करियर के दौरान सैकत दूरदर्शी नेतृत्व, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और हाई-परफॉर्मिंग सेल्स टीम्स के निर्माण व उल्लेखनीय ग्रोथ हासिल करने के लिए जाने जाते रहे हैं। मीडिया इंडस्ट्री में उनके गहरे अनुभव और गतिशील कार्यशैली से हमारी ग्रोथ को गति मिलेगी और बाजार में हमारी उपस्थिति और भी मजबूत होगी।’
एचटी मीडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी नेक्स्ट मीडिया वर्क्स लिमिटेड (Next MediaWorks Limited) में नेतृत्व स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है।
एचटी मीडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी नेक्स्ट मीडिया वर्क्स लिमिटेड (Next MediaWorks Limited) में नेतृत्व स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रमेश मेनन और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अमित मदान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों अधिकारियों ने बुधवार को अपने इस्तीफे सौंपे।
नियामकीय फाइलिंग में बताया गया है कि दोनों अधिकारियों ने समूह के भीतर मिली नई जिम्मेदारियों के चलते अपने पद छोड़ने का फैसला किया है।
इन इस्तीफों के बाद, कंपनी के बोर्ड ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर दो नए नियुक्तियों को मंजूरी दी है। रोहित कालरा को ऑडियो बिजनेस का नया चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) और प्रियतन अग्रवाल को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया गया है। दोनों की नियुक्तियां 17 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो गई हैं।
रोहित कालरा, जो वर्तमान में एचटी मीडिया में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, मीडिया, टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 24 वर्षों का अनुभव रखते हैं। वे बिजनेस टर्नअराउंड और नए राजस्व स्रोत विकसित करने में अपनी दक्षता के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वे आइडिया सेल्युलर और भारती टेलीवेंचर्स में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं।
कालरा ने दिल्ली के IILM से सेल्स और मार्केटिंग में एमबीए किया है और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद से स्ट्रैटेजी एग्जिक्यूशन में एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम पूरा किया है।
नई नियुक्तियों के साथ कंपनी ने अपने नेतृत्व को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है।
25 वर्षों के नेतृत्व अनुभव के साथ शुभोदीप पाल ने हमेशा पारंपरिक सोच को चुनौती दी है और लगातार बदलाव की दिशा में काम किया है।
डिजिटल और मार्केटिंग की दुनिया जैसे-जैसे बदल रही है, वैसे-वैसे कुछ ही लीडर्स ऐसे हैं जिन्होंने इस क्षेत्र पर गहरा और स्थायी असर छोड़ा है और शुभोदीप पाल, जो ITW ग्लोबल स्पोर्ट्स - मीडिया - एंटरटेनमेंट इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विसेज के CEO हैं, उनमें से एक हैं। उनके जन्मदिन पर हम उनके बेहतरीन सफर, लगातार की गई नई कोशिशों और गेमिंग, ऑटो, एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में किए गए शानदार योगदान को याद कर रहे हैं और उनका जश्न मना रहे हैं।
25 वर्षों के नेतृत्व अनुभव के साथ शुभोदीप पाल ने हमेशा पारंपरिक सोच को चुनौती दी है और लगातार बदलाव की दिशा में काम किया है। बतौर को-फाउंडर और सीईओ, Googly Media PTE Ltd, उन्होंने भारत का पहला इंटीग्रेटेड गेमिंग और मीडिया सॉल्यूशंस प्लेटफॉर्म बनाया, जिसमें ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट, ब्लॉकचेन गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन जैसे इनोवेटिव आइडियाज शामिल थे। उनकी अगुवाई में कंपनी ने डिजिटल गेमिंग की दुनिया में नई सीमाएं तय कीं।
Revolt Motors में चीफ मार्केटिंग और बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में उन्होंने भारत की पहली AI-सक्षम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की, और 100% डिजिटल सेल्स मॉडल के साथ ऑटो इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाया। यह उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण का प्रमाण है।
Micromax Informatics Ltd से लेकर Balaji Telefilms & Motion Pictures Ltd तक, उन्होंने ब्रांड्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। ब्रांड मैनेजमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट में उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें B2C और B2B दोनों क्षेत्रों में एक विश्वसनीय लीडर के रूप में स्थापित किया है।
प्रोफेशनल सफलता से परे, शुभोदीप पाल को टीमों को प्रेरित करने, नवाचार को बढ़ावा देने और जटिल बाजार की स्थितियों को समझदारी से संभालने के लिए भी जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों, निवेशक संबंधों और उभरते ट्रेंड्स पर उनकी पकड़ उनकी ग्लोबल सोच और अनुकूलन क्षमता को दर्शाती है।
उनके जन्मदिन के इस अवसर पर, मार्केटिंग और इनोवेशन की दुनिया उन्हें एक दूरदर्शी लीडर के रूप में सम्मान देती है, जिनकी सोच ने इंडस्ट्री की दिशा को हमेशा आगे की ओर मोड़ा है।
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो भरत श्रीवास्तव जल्द ही ‘प्रसार भारती’ में अपनी भूमिका निभाने जा रहे जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी की टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
पत्रकार भरत श्रीवास्तव ने हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ (AajTak) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह करीब तीन साल से यहां बतौर डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे और सुधीर चौधरी के नेतृत्व में चैनल के फ्लैगशिप शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ (Black And White) की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे।
‘आजतक’ से भरत श्रीवास्तव की विदाई पर टीम ने उन्हें शानदार फेयरवेल पार्टी दी। इस मौके पर ‘आजतक’, ‘गुड न्यूज टुडे’ व ‘इंडिया टुडे’ के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, आउटपुट हेड मनीष कुमार समेत ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ की टीम के तमाम सदस्य मौजूद थे।
इससे पहले भरत श्रीवास्तव वर्ष 2020 में ‘जी न्यूज’ से जुड़े हुए थे और यहां सुधीर चौधरी के नेतृत्व में इसके लोकप्रिय शो ‘डीएनए’ (DNA) को लिखने की जिम्मेदारी उन्हीं के पास थी। इसके बाद वर्ष 2022 में वह सुधीर चौधरी के साथ ही ‘आजतक’ आ गए थे और यहां ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे।
इसके अलावा पूर्व में भरत श्रीवास्तव वर्ष 2017 से 2020 तक ‘न्यूज18’ (News18) में भी काम कर चुके हैं। यहां वह वरिष्ठ पत्रकार किशोर अजवाणी के नेतृत्व में ‘सौ बात की एक बात’ शो की टीम का अहम हिस्सा थे।
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो भरत श्रीवास्तव जल्द ही ‘प्रसार भारती’ में अपनी भूमिका निभाने जा रहे जाने-माने पत्रकार सुधीर चौधरी की टीम का हिस्सा हो सकते हैं। हालांकि, अभी इस बारे में किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है।
आपको यह भी बता दें कि भरत श्रीवास्तव ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह की हिंदी वेबसाइट ‘समाचार4मीडिया’ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले ‘समाचार4मीडिया हिंदी पत्रकारिता 40अंडर40 अवॉर्ड्स’ के तीसरे एडिशन के विजेताओं में भी शामिल रह चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से भरत श्रीवास्तव को उनके नए सफर के लिए अग्रिम रूप से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 16 अप्रैल को प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 27 के तहत एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 16 अप्रैल को प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 27 के तहत एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है। आयोग ने UFO मूवीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इसकी सहायक कंपनी स्क्रैबल डिजिटल लिमिटेड और क्यूब सिनेमा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को अधिनियम की धारा 3(4) के प्रावधानों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है और इन पर मौद्रिक व गैर-मौद्रिक प्रतिबंध लगाए हैं।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने UFO मूवीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी स्क्रैबल डिजिटल लिमिटेड पर कुल मिलाकर ₹1.04 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, क्यूब सिनेमा पर ₹1.65 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
आयोग के अनुसार, UFO मूवीज और क्यूब भारत में सिनेमा थिएटर मालिकों (CTO) को डिजिटल सिनेमा इनिशिएटिव (DCI)-अनुपालन वाले डिजिटल सिनेमा उपकरण (DCE) किराए या लीज पर देने वाले प्रमुख खिलाड़ी हैं। आयोग ने पाया कि इन कंपनियों ने थिएटर मालिकों के साथ ऐसे लीज समझौते किए जिनमें यह शर्त थी कि वे केवल इन्हीं कंपनियों से कंटेंट लें और किसी अन्य कंपनी से नहीं।
इस व्यवस्था के कारण न केवल कंटेंट सप्लाई करने वाली दूसरी कंपनियों के लिए रास्ते बंद हुए बल्कि पोस्ट-प्रोडक्शन प्रोसेसिंग (PPP) सेवाएं देने वाली कंपनियों को भी नुकसान हुआ। इन शर्तों ने DCI-अनुपालन वाले उपकरणों का इस्तेमाल करने वाले थिएटर मालिकों का दायरा सीमित कर दिया और अन्य कंपनियों से सेवा लेने पर रोक लगाई।
आयोग ने यह स्पष्ट किया कि इस तरह की टाई-इन व्यवस्था, विशेष आपूर्ति समझौते और सौदे से इनकार करना प्रतिस्पर्धा के नियमों के खिलाफ है। इसलिए, CCI ने UFO मूवीज (उसकी सहायक स्क्रैबल के साथ) और क्यूब को दोषी ठहराया।
इस आदेश के तहत, आयोग ने निर्देश दिया कि:
UFO मूवीज और क्यूब भविष्य में किसी भी थिएटर मालिक से ऐसा लीज समझौता न करें जिसमें अन्य कंपनियों से कंटेंट लेने पर रोक हो।
मौजूदा लीज समझौतों को भी संशोधित किया जाए ताकि थिएटर मालिक स्वतंत्र रूप से किसी भी कंपनी से कंटेंट ले सकें।
उल्लंघन की गंभीरता और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने UFO मूवीज और स्क्रैबल डिजिटल लिमिटेड पर ₹104.03 लाख और क्यूब पर ₹165.8 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
भारतीय टेलीविजन को रणनीति, नवाचार और दिशा देने वाले मीडिया जगत के दिग्गज अविनाश कौल का आज जन्मदिन है।
भारतीय टेलीविजन को रणनीति, नवाचार और दिशा देने वाले मीडिया जगत के दिग्गज अविनाश कौल का आज जन्मदिन है। 26 वर्षों से भी अधिक के करियर में उन्होंने जिस निरंतरता और दूरदृष्टि के साथ बदलाव की बुनियाद रखी है, वह भारतीय मीडिया के विकास की कहानी में एक अहम अध्याय है।
अविनाश कौल इस समय नेटवर्क18 (ब्रॉडकास्ट) के सीईओ और A+E नेटवर्क्स | TV18 के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनके नेतृत्व में यह मीडिया साम्राज्य 16 भाषाओं में 20 न्यूज़ चैनलों के ज़रिए हर साल 70 करोड़ से अधिक दर्शकों तक पहुंचता है।
मीडिया इंडस्ट्री में उन्होंने हमेशा प्रभावी नेतृत्व का परिचय दिया है। मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल (MRUC) में उन्होंने रीडरशिप मेट्रिक्स के निर्माण में अहम भूमिका निभाई, वहीं ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) में उनके योगदान से टीवी रेटिंग प्रणाली को नया रूप मिला। वे ऐड क्लब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लगातार मीडिया से जुड़े संवादों में सक्रिय भागीदारी करते रहे हैं।
एनडीटीवी, स्टार इंडिया, बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (टाइम्स ग्रुप), और आईबीएन जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में काम करते हुए उन्होंने न सिर्फ रेवेन्यू और मीडिया ऑपरेशन्स में गहराई से काम किया, बल्कि कंटेंट स्ट्रैटेजी, डिजिटल इंटीग्रेशन और ऑडियंस एनालिटिक्स जैसे आधुनिक क्षेत्रों में भी मजबूत पकड़ बनाई।
ब्रैंड निर्माण से लेकर कंटेंट को विभिन्न शैलियों में गढ़ने और उद्योग के तेज बदलावों के बीच टीमों को दिशा देने तक अविनाश का प्रभाव व्यापक और गहरा रहा है।
सहयोगी, दूरदर्शी और परिणामों पर नज़र रखने वाले लीडर के रूप में वे जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व की खासियत यह रही है कि वे नवाचार को प्रोत्साहित करते हुए दर्शकों की पसंद और व्यवसायिक लक्ष्यों के संतुलन को हमेशा प्राथमिकता देते हैं।
आज, उनके जन्मदिन पर, इंडस्ट्री उन्हें उनके उत्कृष्ट योगदान और सतत प्रेरणा के लिए सलाम करती है।
फिलहाल वो कहां जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं चल पाई है। नीरज पाण्डेय से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही नई योजना का खुलासा करेंगे।
देश के चर्चित पत्रकार और राजनैतिक खबरों में जबरदस्त पकड़ रखने वाले नीरज पाण्डेय के ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) से इस्तीफा देने की खबर आ रही है। नीरज पाण्डेय एबीपी न्यूज में पीएमओ, आरएसएस, भाजपा और गृहमंत्रालय कवर करते थे। वह वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान एबीपी न्यूज में शामिल हुए थे। फिलहाल वो कहां जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं चल पाई है। उनसे जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही नई योजना का खुलासा करेंगे।
मूलतः प्रयागराज के रहने वाले नीरज पाण्डेय ने पिछले छह वर्षो में कई महत्वपूर्ण खबरें ब्रेक की हैं। हाल ही में हुए दिल्ली चुनाव के बाद नीरज पाण्डेय पहले पत्रकार थे, जिन्होंने ब्रेक किया था कि रेखा गुप्ता बनेंगी दिल्ली की सीएम। बीते लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई में किया गया इंटरव्यू भी चर्चा का केंद्र था। उनके इंटरव्यू के बाद तीन दिनों तक महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल थी। हरियाणा चुनाव के दौरान भी नीरज इकलौते पत्रकार थे जिन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों से अलग अपने ‘X’ एकाउंट के जरिए बताया था कि हरियाणा में भाजपा वापसी कर रही है। महाराष्ट्र चुनाव के दौरान भी हर ब्रेकिंग सही साबित हुई थी।
पिछले बंगाल चुनाव के दौरान एबीपी न्यूज के लिए नीरज पाण्डेय द्वारा किया गया अमित शाह का इंटरव्यू और सबसे पहले शुभेंदु अधिकारी का इंटरव्यू सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे। बंगाल चुनाव से पहले जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के दौरान लाइव रिपोर्टिंग करते समय नीरज पाण्डेय पर भी भीड़ ने हमला कर उनकी गाड़ी तोड़ दी थी। बीते लोकसभा चुनाव में अमित शाह, स्मृति ईरानी, हिमांता बिस्वा शर्मा, धर्मेंद्र प्रधान, पुष्कर सिंह धामी का इंटरव्यू काफी चर्चित रहे हैं। महिला आरक्षण बिल की खबर भी सबसे पहले नीरज पाण्डेय ने ही ब्रेक की थी। G -20 समिट समेत अब तक चार लोकसभा चुनाव और करीब 15 राज्यों के विधानसभा चुनाव कवर कर चुके हैं।
‘एबीपी न्यूज’ से पहले नीरज उत्तर प्रदेश से संचालित होने वाले चैनल ‘भारत समाचार’ (Bharat Samachar) के संस्थापक सदस्य थे और करीब ढाई साल तक बतौर पॉलिटिकल एडिटर काम चुके हैं। इससे पहले देश के बड़े रीजनल नेटवर्क्स में शुमार ‘ईटीवी न्यूज नेटवर्क’ में करीब 5 साल तक काम किया। अपनी प्रतिभा के दम पर रिपोर्टर के तौर पर ईटीवी में नौकरी शुरू की लेकिन महज कुछ ही दिनों में नेशनल ब्यूरो हेड के तौर पर प्रमोट किए गए। ‘ईटीवी’ से पहले ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में भी करीब 5 साल तक काम किया। अपने पत्रकारिता के सफर में नीरज पाण्डेय ने प्रयागराज, लखनऊ, फरीदाबाद और दिल्ली में काम किया है।
बोधीट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड ने इंडस्ट्री के अनुभवी प्रोफेशनल सुदीप रॉय को ग्रुप चीफ रेवेन्यू ऑफिसर नियुक्त करने और अपनी नई डिजिटल यूनिट 'बोधी ट्री वेंचर्स' की लॉन्चिंग की घोषणा की है।
कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी बोधीट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड ने इंडस्ट्री के अनुभवी प्रोफेशनल सुदीप रॉय को ग्रुप चीफ रेवेन्यू ऑफिसर नियुक्त करने और अपनी नई डिजिटल यूनिट 'बोधी ट्री वेंचर्स' की लॉन्चिंग की घोषणा की है। यह नया डिवीजन डिजिटल कंटेंट मोनेटाइजेशन के लिए समर्पित यूनिट होगा, जिसका फोकस यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर IP (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) के निर्माण और संचालन पर रहेगा।
मीडिया रेवेन्यू मैनेजमेंट में 25 साल से अधिक अनुभव रखने वाले सुदीप रॉय इससे पहले स्टार न्यूज, जी, नियो स्पोर्ट्स, नेटवर्क18 और टीसीएम जैसी कंपनियों में नेतृत्व की भूमिका निभा चुके हैं। उनके नेतृत्व में बोधी ट्री वेंचर्स खासतौर पर डिजिटली-केंद्रित चैनलों का विकास और संचालन करेगा, IPs को संरक्षित और मोनेटाइज करेगा, और थर्ड पार्टी कंटेंट मोनेटाइजेशन के अवसरों को भी तलाशेगा।
इस नई यूनिट के जरिए बोधीट्री सिर्फ कंटेंट क्रिएशन से आगे बढ़कर डिजिटल एसेट्स को स्वामित्व, विस्तार और मोनेटाइज करने के क्षेत्र में कदम रख रही है। सुदीप रॉय और कंपनी के एमडी मौतिक टोलिया के नेतृत्व में यह पहल बोधीट्री को डिजिटल-फर्स्ट एंटरटेनमेंट स्पेस में सबसे आगे लाने के लिए तैयार की गई है। यह यूनिट एक डिजिटल रिस्पॉन्स आर्म की तरह काम करेगी, जो रणनीतिक रूप से नई रेवेन्यू स्ट्रीम्स खोलने पर केंद्रित होगी।
बोधी ट्री वेंचर्स और सुदीप रॉय की नियुक्ति पर मौतिक टोलिया, मैनेजिंग डायरेक्टर, बोधीट्री मल्टीमीडिया लिमिटेड ने कहा, "हम बोधीट्री में सुदीप रॉय का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं, खासकर तब जब कंपनी विकास के एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रही है। रेवेन्यू स्ट्रैटेजीज और डिजिटल बिजनेस को स्केल करने की उनकी गहरी समझ उन्हें बोधी ट्री वेंचर्स के नेतृत्व के लिए उपयुक्त बनाती है। यह नया डिवीजन हमारी यात्रा में एक अहम बदलाव का संकेत है- कंटेंट क्रिएटर से स्केलेबल डिजिटल IPs के ओनर और मोनेटाइजर बनने की ओर। यह एक ऐसा विकास है जो भविष्य की ओर केंद्रित रेवेन्यू मॉडल की नींव रखेगा।"
नए रोल पर बात करते हुए सुदीप रॉय ने कहा, "बोधीट्री मल्टीमीडिया से जुड़कर मैं बेहद उत्साहित हूं, खासकर ऐसे समय में जब कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। बोधी ट्री वेंचर्स की शुरुआत के साथ हम एक ऐसे डिजिटल-फर्स्ट बिजनेस की नींव रख रहे हैं, जो स्केलेबल IPs, रणनीतिक साझेदारियों और इनोवेटिव मोनेटाइजेशन मॉडलों पर केंद्रित होगा। मैं मौतिक और उनकी टीम के साथ मिलकर स्थायी रेवेन्यू मॉडल तैयार करने और कंपनी के वैल्यू क्रिएशन के अगले चैप्टर को आकार देने के लिए तत्पर हूं।”
बोधी ट्री वेंचर्स की लॉन्चिंग और सुदीप रॉय के जुड़ने के साथ, बोधीट्री मल्टीमीडिया डिजिटल स्पेस में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए तैयार है। यह डिवीजन पहले से सक्रिय है और कई चैनल्स व IPs पर काम चल रहा है। कंपनी लगातार नवाचार और रणनीतिक विस्तार के जरिए अपने स्टेकहोल्डर्स को मूल्य देने पर केंद्रित है।