पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहा था अक्षय कुमार संग पीएम का इंटरव्यू
चुनावी मौसम में आरोप-प्रत्यारोप और एक-दूसरे को नीचा दिखाना सियासी पैंतरेबाजी का हिस्सा होता है, लेकिन इस बार पैंतरेबाजी का स्तर कुछ ज्यादा ही नीचे चला गया है। इस ‘स्तर’ पर पत्रकारों के भी अलग-अलग रुख हैं। कुछ इसकी खिलाफत कर रहे हैं, जबकि कुछ अतीत के किस्सों से इन्हें जोड़कर सही साबित करने में लगे हैं। इस बीच, वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी है। बाजपेयी ने पीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है ‘साहेब हो जाए एक इंटरव्यू।’
गौरतलब है कि पीएम मोदी अब तक कई मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू दे चुके हैं, इसके अलावा अभिनेता से एक दिन के लिए पत्रकार बने अक्षय कुमार भी पीएम से सवाल-जवाब कर चुके हैं। अब बाजपेयी चाहते हैं कि मोदी उन मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हों, जिन्हें वो खुद चुनाव में उठाते रहे हैं या जिन्हें लेकर उन पर हमले हो रहे हैं।
दरअसल, नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट में कांग्रेस को ओपन चैलेंज दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘मेरी कांग्रेस को खुली चुनौती...बोफोर्स से जुड़े पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर चुनाव लड़ें। दिल्ली और पंजाब में जहां उनके शासनकाल में सिखों का नरसंहार किया गया, उसके नाम पर चुनाव लड़ें। भोपाल गैस त्रासदी के दोषी वॉरेन एंडरसन को भगाने वाले के नाम पर चुनाव लड़ें। क्या चुनौती स्वीकार है? ’ इस ट्वीट पर जहां कुछ लोगों ने पुराने वादों का हवाला देते हुए पीएम को उन पर वोट मांगने की चुनौती दी है, वहीं पुण्य प्रसून बाजपेयी ने अपने ही अंदाज़ में पीएम के सामने चैलेंज रख दिया है।
बाजपेयी ने पीएम मोदी के ट्वीट को को री-ट्वीट करते हुए उन्हें इंटरव्यू की चुनौती दी है-
साहेब एक इंटरव्यू हो जाए....
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) May 7, 2019
बोफ़ोर्स v/s राफ़ेल
1984 v/s 2002
इमरजेन्सी v/s लोकतंत्रहरण
सीबीआई तोता v/s सीबीआई बाज़
गंगा कार्य योजना v/s नमामी गंगे
स्वदेशी v/s विदेशी निवेश
देशभक्ति v/s लूट से मस्ती
मनमोहन इक्नामिक्स v/s मोदी अर्थनीति
क्रोनी कैपटलिज्म v/s अंबानी-अडानी प्रेम https://t.co/MUksrk6V52
गौरतलब है कि पुण्य प्रसून लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं और इसका खामियाजा भी उन्हें समय-समय पर उठाना पड़ा है। एक लम्बे ब्रेक के बाद उन्होंने हाल ही में सूर्या समाचार के साथ नई पारी शुरू की थी, लेकिन थोड़े ही वक़्त में उनकी वहां से भी रवानगी हो गई। अब देखने वाली बात यह है कि पीएम मोदी क्या पुण्य प्रसून बाजपेयी की इस चुनौती को स्वीकारते हैं?
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
युवा पत्रकार राघवेन्द्र पाण्डेय ने ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) के साथ मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है।
युवा पत्रकार राघवेन्द्र पाण्डेय ने ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) के साथ मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने इस नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ के रूप में जॉइन किया है। समाचार4मीडिया से बातचीत में राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इससे पहले वह करीब सात महीने से ‘अनादि टीवी’ (Anaadi TV) चैनल में बतौर ब्यूरो चीफ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
मूल रूप से प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) के रहने वाले राघवेन्द्र पाण्डेय ‘अनादि टीवी’ से पहले करीब पांच साल तक जानी-मानी न्यूज एजेंसी ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में दिल्ली में संवाददाता के रूप में यहां जॉइन किया था, करीब एक साल बाद ‘एएनआई’ ने उन्हें लखनऊ भेजकर उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। इस दौरान राघवेन्द्र पाण्डेय ने राष्ट्रपति कवरेज, प्रधानमंत्री कवरेज, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के साथ ही देश-प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर रिपोर्टिंग की।
राघवेन्द्र पाण्डेय ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में लखनऊ से ‘खोज इंडिया’ टीवी चैनल से की थी। इसके बाद अक्टूबर 2011 में वह दिल्ली आ गए और अन्ना आंदोलन की कवरेज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिल्ली में ही वर्ष 2012 में संचार टाइम मीडिया ग्रुप में उन्होंने करीब तीन वर्ष तक कार्य किया। इसके बाद वह राष्ट्रीय राजधानी में दो वर्ष के लिए ‘K न्यूज’ चैनल में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से राघवेन्द्र पाण्डेय को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देवेंद्र चावला को ढाई दशक से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान वह तमाम बड़ी कंपनियों में लीडरशिप भूमिकाएं निभा चुके हैं।
‘स्पेन्सर्स रिटेल’ (Spencer's Retail) के पूर्व चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र चावला ने एवरसोर्स कैपिटल (Eversource Capital) द्वारा प्रवर्तित शेयर्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेयर ‘ग्रीनसेल मोबिलिटी’ (GreenCell Mobility) के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है। यहां उन्होंने बतौर चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) जॉइन किया है। अपनी इस भूमिका में वह कंपनी के बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।
बता दें कि चावला ने वर्ष 2019 में ‘आरपी संजीव गोयनका’ (RP Sanjiv Goenka) ग्रुप जॉइन किया था। यहां उनका कार्यकाल तीन साल का था, जहां से उन्होंने कुछ समय पूर्व ही इस्तीफा दे दिया था। ‘Spencer’s Retail’ से पहले वह ‘वॉलमार्ट इंडिया’ (Walmart India) में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
चावला को 26 साल से ज्यादा का अनुभव है और इस दौरान वह तमाम बड़ी कंपनियों में लीडरशिप भूमिकाएं निभा चुके हैं। पूर्व में वह ‘फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड’ (FCL) में सीईओ और ‘फ्यूचर ग्रुप’ में ग्रुप प्रेजिडेंट (Food, FMCG) रह चुके हैं। वह फ्यूचर ग्रुप में सीईओ (फूड) और बिजनेस हेड (प्राइवेट ब्रैंड्स) भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह ‘कोका-कोला’ (Coca-Cola) और ‘एशियन पेंट्स’ (Asian Paints) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।केंद्रीय वित्त मंत्री ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय के लिए पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 4,182 करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सूचना-प्रसारण मंत्रालय के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 4,692 करोड़ रुपए के आवंटित किए, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष यह 4,182 करोड़ रुपए था।
वहीं, सिर्फ प्रसार भारती का आवंटन पिछले वित्तीय वर्ष में आवंटित 2,764.51 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2,808.36 करोड़ रुपए कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने अलग से प्रसारण एवं अवसंरचना नेटवर्क विकास योजना (ब्रॉडकास्टिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम) के लिए 600 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों में प्रसाण आधारभूत ढांचे को बढ़ाना है।
मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान’ (FTII) को बजट में 64.75 करोड़ रुपए मिले हैं। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस निकाय का बजट कुछ कम किया गया है। पिछले वित्त वर्ष में इस निकाय को 68.53 करोड़ रुपए मिले थे।
वहीं, कोलकाता में ‘सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान’ (SRFTI) को पिछले वित्त वर्ष में 60.1 करोड़ रुपए के मुकाबले इस बजट में 95.13 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) को पिछले वित्त वर्ष में 2,948.13 करोड़ रुपए के मुकाबले 3,051.5 करोड़ रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।राकेश गोपाल इससे पहले 'राजस्थान पत्रिका' में नेशनल कॉरपोरेट हेड के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूहों में शुमार ‘राजस्थान पत्रिका’ (Rajasthan Patrika) में नेशनल कॉरपोरेट हेड के पद से पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद राकेश गोपाल ने अब जाने-माने पत्रकार उपेंद्र राय के नेतृत्व में लॉन्च हुए ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) न्यूज नेटवर्क के साथ अपनी नई पारी शुरू की है।
उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर के अनुसार, उन्होंने यहां पर चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (Chief Revenue Officer) के पद पर जॉइन किया है।
बता दें कि राकेश गोपाल को मीडिया में काम करने का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network), ‘इंडिया टुडे’ (India Today)समूह, ‘एचटी मीडिया लिमिटेड’ (HT Media Ltd) और ‘बिजनेस वर्ल्ड’ (BW Businessworld) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।समीर सिंह इससे पहले यहां एशिया पैसिफिक परिक्षेत्र में ग्लोबल बिजनेस की कमान संभाल रहे थे।
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ (TikTok) ने समीर सिंह को प्रमोशन का तोहफा देते हुए हेड ऑफ ग्लोबल बिजनेस (नॉर्थ अमेरिका) बनाया है। बता दें कि समीर सिंह ने अगस्त 2019 में ‘टिकटॉक’ के स्वामित्व वाली कंपनी ‘बाइटडांस’ (ByteDance) में जॉइन किया था। जुलाई 2021 से वह यहां ग्लोबल बिजनेस की कमान संभाल रहे थे।
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 में भारत में ‘टिकटॉक’ पर प्रतिबंध लगाने के बाद से समीर सिंह दक्षिण एशिया में इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के लिए व्यावसायिक समाधान (Business Solutions) का नेतृत्व कर रहे हैं।
सिंह ने ऐसे समय में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है, जब टिकटॉक संयुक्त राज्य अमेरिका में गहन जांच का सामना कर रहा है। ‘बाइटडांस’ से पहले समीर सिंह ‘ग्रुप एम’ (GroupM) के सीईओ (साउथ एशिया) रह चुके हैं। ‘आईआईएम’ (IIM) के छात्र रहे समीर सिंह पूर्व में ‘Google’, ‘GSK’ और ‘P&G’ में बड़ी भूमिकाएं निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने MSMEs क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने MSMEs (Micro, Small and Medium Enterprises) क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए और कहा कि महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। इस बजट में उन्होंने MSMEs के लिए संशोधित क्रेडिट गारंटी योजना की घोषणा की है।
यह योजना, जो 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगी। सरकार कोष में 9,000 करोड़ रुपए डालेगी, जिससे नई स्कीम के तहत 2 लाख करोड़ रुपए के कर्ज बांटे जाएंगे। इसके अतिरिक्त नई स्कीम के तहत MSMEs को 1 फीसदी से भी कम पर ब्याज ऋण दिया जाएगा।
इस बजट में वित्त मंत्री ने यह भी ऐलान किया कि MSMEs के लिए संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि MSMEs क्षेत्र को टैक्स में राहत दी जाएगी। इस साल के बजट में 5 प्रतिशत से कम नकदी वाले MSME को छूट दी जाएगी। MSME को 3.7 लाख की राहत दी जाएगी।
युद्ध और वैश्विक मंदी के व्यवधानों के बावजूद भारत में विभिन्न MSME की सेल, महामारी से पूर्व स्तर के 90% तक पहुंच गई है। सेक्टर ने इस साल के बजट में उन योजनाओं को पेश करने की उम्मीद जताई, जो MSME को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर सकती है। संशोधित क्रेडिट गारंटी योजना इस क्षेत्र को एक मजबूती प्रदान करेगी।
पिछले बजट में, सीतारमण ने डिजिटल चैनलों के माध्यम से कोविड से संबंधित आयी दिक्कतों और रोजगार-सृजन से उबरने में मदद करने के लिए MSMEs के लिए क्रेडिट एक्सेस से संबंधित उपायों की शुरुआत की थी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार रहमतुल्लाह खान ने ‘प्राइम न्यूज’ (prime News) चैनल को अलविदा बोल दिया है। यहां पर वह करीब डेढ़ साल से अपनी भूमिका निभा रहे थे।
जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार रहमतुल्लाह खान ने ‘प्राइम न्यूज’ (prime News) चैनल को अलविदा बोल दिया है। यहां पर वह करीब डेढ़ साल से अपनी भूमिका निभा रहे थे।समाचार4मीडिया से बातचीत में रहमतुल्लाह खान ने बताया कि उन्होंने अब ‘इंडिया न्यूज’ (India News) चैनल के साथ जयपुर में अपनी नई पारी का आगाज किया है। यहां पर उन्होंने वरिष्ठ संवाददाता के पद पर जॉइन किया है।
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के ईटादा गांव के रहने वाले रहमतुल्लाह खान को मीडिया में काम करने का करीब 19 साल का अनुभव है। ‘प्राइम न्यूज’ से पहले रहमतुल्लाह खान करीब पांच साल तक ‘न्यूज इंडिया 24x7’ में जयपुर (राजस्थान) में पॉलिटिकल रिपोर्टर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
‘न्यूज इंडिया‘ से पहले वह ‘जी राजस्थान‘ में भी अपनी पारी खेल चुके हैं। उससे पहले उन्होंने प्रिंट मीडिया में भी कार्य किया है। पॉलिटिकल रिपोर्टिंग के अनुभवी पत्रकारों में रहमतुल्लाह खान का नाम गिना जाता है। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेताओं से उनके करीबी संबंध हैं। समाचार4मीडिया की ओर से रहमतुल्लाह खान को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पिछले करीब एक साल से अम्बुज ‘राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय’ (National Gallery of modern Art) में पब्लिक रिलेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
करीब 11 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय अम्बुज पांडेय ने अब समाचार एजेंसी ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) के साथ अपनी नई पारी का आगाज किया है। अम्बुज पांडेय ‘पीटीआई’ के साथ बतौर वरिष्ठ संवाददाता जुड़े हैं। यहां वह ‘पीटीआई’ की वीडियो सर्विस के साथ काम करेंगे। बता दें कि ‘पीटीआई’ बहुत जल्द अपनी वीडियो सर्विस शुरू करने जा रही है।
मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले अम्बुज वर्ष 2012 से दिल्ली में पत्रकारिता में सक्रिय हैं और उन्हें कई बीट पर ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है। इससे पहले वह समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ (ANI) के साथ ही ‘एपीएन न्यूज’ (APN News), ’NNIS’ न्यूज एजेंसी और ‘न्यूज पॉइंट’ जैसे कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पिछले करीब एक साल से अम्बुज ‘राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय’ (National Gallery of modern Art) में पब्लिक रिलेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। हालांकि, अब अम्बुज ने फिर से मीडिया जगत में वापसी की है।
अम्बुज ने दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से अम्बुज पांडेय को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बुधवार यानी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट संसद में पेश करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बुधवार यानी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट संसद में पेश करेंगी। इस बार निर्मला सीतारमण के अपने कार्यकाल का यह पांचवां बजट होगा, जिसे वह संसद में 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश करेंगी। पिछले 2 साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी पेपरलेस होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट भाषण को आप संसद टीवी और दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं। आम बजट का लाइव टेलीकास्ट आप संसद टीवी और दूरदर्शन के यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो भी बजट 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करता है।
वहीं, इन सबके अतिरिक्त सभी बिजनेस चैनल व जनरल न्यूज चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा। वहीं यूट्यूब पर भी आप बजट 2023 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
आप यूनियन बजट मोबाइल ऐप (Union Budget Mobile App) पर जाकर बजट के डॉक्यूमेंट्स को देख सकते हैं और वह भी तब जब 1 फरवरी, 2023 को वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पूरा कर लेंगी। इसके बाद मोबाइल ऐप पर बजट डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है, लिहाजा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के जरिए आप बजट से जुड़ी सारी डिटेल्स ले सकते हैं।
ये ऐप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। आम बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर जाकर भी इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
‘बी4यू’ (B4U) ने डिजिटल टीम का नेतृत्व करने के लिए आलोक श्रीवास्तव को नियुक्त किया है
‘बी4यू’ (B4U) ने डिजिटल टीम का नेतृत्व करने के लिए आलोक श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। उन्हें डिजिटल मॉनेजाइजेशन (Digital Monetization) में व्यापक अनुभव है। उन्होंने Idea Cellular, Tatasky, Saregama और Shemaroo जैसी कंपनियों के साथ काम करने के 16 वर्षों का अनुभव है।
‘बी4यू’ में शामिल होने से पहले वह शेमारू के साथ थे, जहां वे डिजिटल वीडियो प्लेटफॉर्म के लिए PNL की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
श्रीवास्तव ने कहा कि डिजिटल के बिजनेस हेड तौर पर मेरी पहली जिम्मेदारी विभिन्न प्लेटफार्मों पर सभी मौजूदा डिजिटल संपत्तियों के मॉनेटाइजेशन को सुनिश्चित करना है और इसके बाद ROI पर विशेष ध्यान देने के साथ दूसरी कंटेंट कैटेगरी में प्रवेश करना है।
वहीं, मिथिलेश चंपानेरी, जो चीफ पीपुल ऑफिसर और एचआर हेड के रूप में शामिल हुए हैं, उनके पास 15 साल का अनुभव है और हाल ही में वह WPP के साथ कार्यरत थे।
इस मौके पर सीओओ मनदीप सिंह ने कहा कि बी4यू में हम हमेशा ऐसे दिग्गजों को शामिल करने के लिए उत्साहित रहते हैं जो सभी लेवल पर और फंक्शंस में प्रासंगिक ग्रोथ करने में मदद कर सकें। हम अपने दर्शकों, ट्रेड पार्टनर्स और इंटर्नल कास्ट मेंबर्स के लिए B4U को एक मजबूत मंच बनाने की दिशा में है और इस ग्रोथ को इसके अगले चरण की ओर ले जा रहे हैं। मैं आलोक श्रीवास्तव का स्वागत कर बेहद खुश हूं, जो हमारे डिजिटल मॉनेटाइजेशन के हेड के तौर पर शामिल हुए हैं। पवन शर्मा अब रेवेन्यू का नेतृत्व करेंगे। वहीं, मिथिलेश चंपानेरी चीफ पीपुल ऑफिसर के रूप में HR फंक्शन का नेतृत्व करेंगे। आलोक, पवन और मिथिलेश ऐसे प्रोफेशनल्स हैं, जिनकी डोमेन में विशेष रुचि है, मजबूत लीडरशिप है और इनकी पीपुल मैनेजमेंट स्किल्स जबरदस्त है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।