सूचना:
मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें mail2s4m@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

'टीवी9 भारतवर्ष’ को अलविदा कहकर पत्रकार अजीत तिवारी ने तलाशी नई मंजिल

अजीत तिवारी ने करीब एक साल पहले ‘टीवी9 भारतवर्ष’ की वेबसाइट में असिस्टेंट न्यूज एडिटर के तौर पर जॉइन किया था। यहां वह स्टेट टीम की कमान संभाल रहे थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 23 November, 2022
Last Modified:
Wednesday, 23 November, 2022
Ajit Tiwari

‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) को अलविदा कहने के बाद पत्रकार अजीत तिवारी ने ‘जी न्यूज’ (Zee News) के साथ नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने ‘जी न्यूज’ हिंदी वेबसाइट में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर जॉइन किया है।

बता दें कि अजीत तिवारी ने करीब एक साल पहले ‘टीवी9 भारतवर्ष’ की वेबसाइट में असिस्टेंट न्यूज एडिटर के तौर पर जॉइन किया था। यहां वह स्टेट टीम की कमान संभाल रहे थे। अजीत तिवारी को डिजिटल पत्रकारिता में काम करने का करीब नौ साल का अनुभव है।

‘दैनिक भास्कर‘ से करियर की शुरुआत करने वाले अजीत पूर्व में ‘न्यूज24‘,‘न्यूज18‘ (आईबीएन7), ‘आजतक‘ और ‘टीवी9 भारतवर्ष‘ की डिजिटल टीम में सेवाएं दे चुके हैं। अजीत तिवारी ने अपने अब तक के करियर में सबसे लंबा समय ‘आजतक डॉट इन‘ में बिताया, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप समेत तमाम न्यूज बीट पर काम किया।

मूल रूप के छपरा (बिहार) के रहने वाले अजीत तिवारी ने जामिया मिलिया इस्लामिया से टीवी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। अजीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से अजीत तिवारी को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब इस मीडिया समूह से जुड़ीं पत्रकार अमिता किशोर

इससे पहले अमिता किशोर ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में कार्यरत थीं। हालांकि, यहां उनका सफर महज तीन महीने ही रहा। उन्होंने पिछले दिनों यहां से बाय बोल दिया था।

Last Modified:
Tuesday, 16 May, 2023
Amita Kishor

पत्रकार अमिता किशोर ने ‘टाइम्स’ (Times) समूह से मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) में बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर जॉइन किया है। यहां वह कंटेंट और वीडियो दोनों पर काम करेंगी।

बता दें कि इससे पहले अमिता किशोर ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) में कार्यरत थीं। हालांकि, यहां उनका सफर महज तीन महीने ही रहा। उन्होंने पिछले दिनों यहां से बाय बोल दिया था।

अमिता किशोर ने मीडिया में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में ‘आजतक’ से बतौर रिपोर्टर की थी। करीब दो साल यहां अपनी भूमिका निभाने के बाद ‘सहारा’ से जुड़ गईं और वहां करीब तीन साल काम किया।

अमिता किशोर ‘जी’ समूह के साथ भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में ‘जी’ की नेशनल टीम में जॉइन किया था। फिर, ‘जी राजस्थान’ शुरू होने पर वह इसकी टीम में शामिल हो गईं। इसके बाद वह जी (बिहार/झारखंड) डिजिटल में शिफ्ट हो गई थीं। बाद में वह ‘न्यूज नेशन’ होती हुईं अब ‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) की टीम में शामिल हुई हैं।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अमिता किशोर ने दिल्ली में मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन और यहीं से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट’ (ITMI)) से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा और हरियाणा स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से मास कम्युनेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

अमिता किशोर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ‘खालसा कॉलेज’ में कुछ समय तक संविदा पर पढ़ाने का काम भी किया है। समाचार4मीडिया की ओर से अमिता किशोर को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब ‘Editorji’ से जुड़े पत्रकार धनंजय कुमार, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

इससे पहले न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ (ANI) में असाइनमेंट डेस्क पर अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे धनंजय कुमार

Last Modified:
Sunday, 07 May, 2023
DHANANJAY KUMAR

पत्रकार धनंजय कुमार ने जानी-मानी न्यूज एजेंसी ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) को अलविदा बोलकर नई मंजिल तलाश ली है। उन्होंने अब ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में डिप्टी एडिटोरियल लीड (हिंदी न्यूज) के पद पर जॉइन किया है।

बता दें कि धनंजय ने करीब ढाई महीने पहले ही ‘एएनआई’ में असाइनमेंट डेस्क पर जॉइन किया था। इससे पहले वह इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘कू’ (Koo) में बतौर मैनेजर (ऑपरेशंस) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे और दिल्ली से अपना कामकाज देख रहे थे। ‘कू’ से पहले वह ‘ईटीवी’ (ETV) ग्रुप में करीब सात साल से कार्यरत रहे थे और ‘ईटीवी भारत’ में स्टेट हेड (उत्तर प्रदेश) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके अलावा पूर्व में वह करीब पांच साल तक ‘ईटीवी भारत’ में दिल्ली ब्यूरो के हेड भी रह चुके हैं।

मूल रूप से वैशाली (बिहार) के रहने वाले धनंजय कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 16 साल का अनुभव है। पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘दैनिक जागरण‘ दिल्ली से की। इसके बाद वह ‘नई दुनिया‘ चले गए। यहां से कुछ समय बाद उन्होंने फिर ‘दैनिक जागरण‘ का रुख किया। इसके बाद वह ‘नवोदय टाइम्स‘ से जुड़ गए। वह इस अखबार की लॉन्चिंग टीम में शामिल थे।

बाद में वह यहां से बाय बोलकर ‘ईटीवी‘ ग्रुप में आ गए और इसकी डिजिटल टीम का हिस्सा रहे। ‘ईटीवी भारत‘ की लॉन्चिंग के बाद वह इसके दिल्ली ब्यूरो के हेड बन गए। फिर उन्हें यहां प्रमोशन देकर उत्तर प्रदेश का स्टेट हेड बनाया गया था, जहां से इस्तीफा देकर पिछले साल वह ‘कू‘ के साथ जुड़ गए थे और वहां से बाय बोलकर ‘एएनआई’ होते हुए अब ‘एडिटरजी’ पहुंचे हैं।

12वीं तक की पढ़ाई बिहार से करने के बाद धनंजय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामलाल आनंद कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से धनंजय कुमार को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार शीतल राजपूत का 'मास्टर स्ट्रोक', लॉन्च की नई मीडिया कंपनी

अपने 23 साल के पत्रकारिता करियर में एक नया आयाम जोड़ते हुए शीतल राजपूत ने अब अपनी खुद की मीडिया कंपनी लॉन्च की है।

Last Modified:
Saturday, 06 May, 2023
Sheetal Rajput

वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज एंकर शीतल राजपूत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। खबर है कि अपने 23 साल के पत्रकारिता करियर में एक नया आयाम जोड़ते हुए शीतल राजपूत ने अब अपनी खुद की मीडिया कंपनी लॉन्च की है। कंपनी का नाम है 'शीतल राजपूत मीडिया नेटवर्क'।

शीतल राजतपूत ने ‘समाचार4मीडिया’ से बातचीत में कहा कि यह मीडिया नेटवर्क डिजिटल न्यूज चैनल्स और न्यूज पोर्टल के साथ न्यू मीडिया की दुनिया में धमाकेदार शुरुआत करने जा रहा है। इस कड़ी में नेटवर्क पहले 2 डिजिटल चैनल ‘SR LIVE भारत’ और ‘SR LIVE कर्नाटक’ 6 मई यानी आज रात 9 बजे से LIVE होंगे। 

उन्होंने कहा, ‘जर्नलिज्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब समय है इस पेशे के लिए कुछ अच्छा, सकारात्मक और चुनौतीपूर्ण करने का। डिजिटल हमारा ‘आज’ भी है और ‘भविष्य’ भी। इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘रिपब्लिक भारत’ को अलविदा कहकर युवा पत्रकार अवनीश शर्मा ने तलाशी नई मंजिल

अवनीश शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘समाचार प्लस’ (Samachar Plus) से की थी।

Last Modified:
Wednesday, 03 May, 2023
Avneesh Sharma

युवा पत्रकार अवनीश शर्मा ने ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) को अलविदा कह दिया है। यहां वह बतौर वीडियो प्रड्यूसर करीब चार महीने से डिजिटल टीम का हिस्सा थे। अवनीश शर्मा ने अब अपनी नई मंजिल तलाश ली है।

समाचार4मीडिया से बातचीत में अवनीश शर्मा ने बताया कि वह अब ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) से अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। यहां वह डिजिटल टीम में एसोसिएट मल्टीमीडिया प्रड्यूसर जॉइन करेंगे।  

अवनीश शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। अवनीश शर्मा ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत ‘समाचार प्लस’ (Samachar Plus) से की थी। यहां उन्होंने काफी समय तक डिजिटल टीम में कार्य किया।

इसके बाद यहां से अपनी पारी को विराम देकर उन्होंने ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) की डिजिटल टीम को जॉइन कर लिया। यहां उन्होंने एंकरिंग की शुरुआत भी की और करीब एक साल तक अपना समय दिया। फिर उन्होंने ‘रिपब्लिक भारत’ की डिजिटल टीम को जॉइन किया और अब यहां से बाय बोलकर ‘न्यूज नेशन’ से अपनी नई पारी शुरु करने जा रहे हैं।

मूल रूप से अवनीश शर्मा उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से की है। समाचार4मीडिया की ओर से अवनीश शर्मा को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।  

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एलन मस्क का ऐलान- ट्विटर पर आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से पैसे ले सकेंगे मीडिया पब्लिशर्स

एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पर बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है, जोकि मीडिया पब्लिशर्स से जुड़ा है।

Last Modified:
Monday, 01 May, 2023
Twitter

एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पर बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है, जोकि मीडिया पब्लिशर्स से जुड़ा है। दरअसल, ट्विटर अब मीडिया पब्लिशर्स को अगले महीने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

इस नई घोषणा को एलन मस्क ने मीडिया ऑर्गनाइजेशंस और जनता दोनों के लिए जीत बताया। मस्क ने कहा कि अगले से महीने शुरू होने वाला है, यह प्लेटफॉर्म मीडिया पब्लिशर्स को प्रति आर्टिकल के आधार पर यूजर्स से शुल्क लेने की अनुमति देगा।  

एलन मस्क ने कहा कि इस फीचर के रोल आउट होने के बाद वे यूजर भी आर्टिकल पढ़ सकेंगे, जिनके पास मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं है और कभी-कभार आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं। ऐसे यूजर्स को प्रति आर्टिकल के हिसाब से अधिक कीमत चुकानी होगी।  

वहीं, ट्विटर ने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि दुनियाभर के क्रिएटर्स अब साइन अप कर सकते हैं और ट्विटर पर कमाई कर सकते हैं। आज ही अप्लाई करने के लिए सेटिंग में मोनेटाइजेशन पर टैप करें। हालांकि, इसके जरिए वही क्रिएटर्स पैसा कमा पाएंगे जिनके अकाउंट में कम से कम 500 फॉलोअर्स हों। वहीं अकाउंट वैरिफाइड होने के साथ ही पिछले 30 दिन से एक्टिव हो।

ट्विटर के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एलन मस्क ने कहा कि दुनिया भर के कंटेंट क्रिएटर्स को सपोर्ट करें! कई लोगों की इनकम का ये एक प्रमुख सोर्स है। इससे वो आपके लिए ज्यादा समय देकर बढ़िया कंटेंट बना सकेंगे।

​​​​​​इससे पहले, एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले साल के बाद कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर 10 प्रतिशत की कटौती करेगा। कंपनी ने कहा कि वे अपने रेवेन्यू सोर्स में बढ़ोत्तरी लाने के लिए वेबसाइट पर कंटेट का मोनेटाइजेशन करना चाहती है।

इस महीने की शुरुआत में, मस्क ने कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के क्रिएटर्स अपने फॉलोवर्स को लंबे समय तक टेक्स्ट और घंटों के वीडियो सहित सब्सक्रिप्शन लेने में सक्षम होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी कंटेंट सब्सक्रिप्शन पर पहले 12 महीने तक कटौती नहीं करेगी।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ डिजिटल से अलग हुए अभिषेक प्रसाद, निभा रहे थे यह बड़ी भूमिका

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ से पहले टाइम्स ग्रुप समेत तमाम प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं अभिषेक प्रसाद

Last Modified:
Saturday, 29 April, 2023
Abhishek Prasad

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ (Hindustan Times) की डिजिटल टीम में हेड (एनालिटिक्स) अभिषेक प्रसाद ने यहां से अलविदा बोल दिया है। वह करीब चार साल से यहां अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल इस संस्थान में उनका आखिरी दिन था। अभिषेक प्रसाद का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

अभिषेक प्रसाद को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने का करीब 15 साल का अनुभव है। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘नौकरी डॉट कॉम’ (naukri.com) से की थी। इसके बाद वह ‘एयरटेल’ (Airtel) से जुड़ गए और करीब तीन साल यहां अपनी भूमिका निभाने के बाद उन्होंने बाय बोलकर ‘टाइम्स’ ग्रुप जॉइन कर लिया था।

उन्होंने वर्ष 2012 में ‘इकनॉमिक टाइम्स’ में प्रॉडक्ट मैनेजर के तौर पर जॉइन किया था और करीब सात साल की पारी के दौरान हेड (ग्रोथ और एनालिटिक्स) के पद तक पहुंचे थे। इसके बाद टाइम्स ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान टाइम्स पहुंचे थे। एचटी समूह के पूरे डाटा सेटअप की कमान उनके ही हाथ में थी।    

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो गाजियाबाद में वैशाली निवासी अभिषेक प्रसाद ने कोलकाता से ग्रेजुएशन की है। समाचार4मीडिया की ओर से अभिषेक प्रसाद को नए सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ डिजिटल में इस बड़े पद से प्रसाद सान्याल का इस्तीफा

प्रसाद सान्याल ने यहां वर्ष 2019 में जॉइन किया था। इससे पहले वह Zee मीडिया में ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

Last Modified:
Thursday, 27 April, 2023
Prasad Sanyal

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ (Hindustan Times) की डिजिटल टीम में बतौर चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) अपनी भूमिका निभा रहे प्रसाद सान्याल ने यहां से इस्तीफा दे दिया है। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सान्याल ने इस्तीफा कुछ समय पहले ही दे दिया था और फिलहाल वह यहां नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं। प्रसाद सान्याल का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल सका है।

बता दें कि प्रसाद सान्याल ने वर्ष 2019 में यहां जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘जी मीडिया’ में ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

प्रसाद सान्याल ने वर्ष 2000-01 में ‘आईआईएमसी’ (IIMC) से पत्रकारिता का डिप्लोमा करने के दौरान ही प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) में कदम रखा और करीब पांच साल तक यहां रहे। 2005 में जब यहां से अलग हुए तब वह प्रड्यूसर कम रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत थे। यहां से निकलने के बाद वह सीएनएन-आईबीएन से जुड़ गए और 2007 तक प्रड्यूसर के पद पर यहां अपनी सेवाएं दीं।

इसके बाद उनका अगला पड़ाव एनडीटीवी रहा, जहां वह सीनियर आउटपुट एडिटर के तौर पर जुलाई  2009 तक रहे। फिर वह न्यूजएक्स आ गए और यहां न्यूज एडिटर के पद काम किया। एक साल काम करने के बाद वह वर्ष 2010 में दोबारा एनडीटीवी पहुंचे और इस बार उन्हें सीनियर न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी दी गई, जिसे उन्होंने 2010 से 2014 तक बखूबी निभाया।

अप्रैल 2014 में उन्हें एनडीटीवी में प्रमोट कर एडिटर (न्यूज) बना दिया गया और यहां उन्होंने अगस्त 2015 तक सफलतापूर्वक काम किया। इसके बाद वह टाइम्स इंटरनेट और फिर जी मीडिया का हिस्सा बने। वह जुलाई 2017 में जी मीडिया के साथ जुड़े थे, जबकि इसके पहले वे टाइम्स इंटरनेट के अंग्रेजी न्यूज पोर्टल timesofindia.com के एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। वह अगस्त 2015 से जुलाई 2017 तक यहां रहे।

जी मीडिया में सान्याल इस समूह के डिजिटल पोर्टल Zeenews.com, ZeeBiz.com, Original Video, Wionews.com, India.com, BollywoodLife.com, BGR.in, TheHealthSite.com, CricketCountry.com, DNA.com का नेतृत्व कर रहे थे।

इसके बाद वर्ष 2019 में उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स, डिजिटल के साथ अपनी पारी शुरू की थी, जहां से उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है। प्रसाद सान्याल आईआईएमसी एल्युमनी एसोसिएशन के प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से प्रसाद सान्याल को उनके नए सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'आजतक' के फैक्ट चेक में फर्जी निकली सुरेश चव्हाणके की पत्नी के बारे में इस तरह की खबर

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का अंबार लगा हुआ है। ये फर्जी खबरें न केवल पाठकों को भ्रमित करती हैं, बल्कि कई बार ब्रैंड्स की साख को भी नुकसान पहुंचाती है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 26 April, 2023
Last Modified:
Wednesday, 26 April, 2023
FakeNews45

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का अंबार लगा हुआ है। ये फर्जी खबरें न केवल पाठकों को भ्रमित करती हैं, बल्कि कई बार ब्रैंड्स की साख को भी नुकसान पहुंचाती है। एक ऐसी ही फर्जी खबर सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित कर रही है और इस फेक खबर के लिए ‘आजतक’ न्यूज चैनल का लोगो यूज किया गया है।

फेक खबर यह है कि 'लव जिहाद' के खिलाफ अभियान चलाने वाले ‘सुदर्शन न्यूज’ के एडिटर-इन-चीफ सुरेश चव्हाणके की पत्नी एक मुस्लिम युवक संग फरार हो गई हैं और सोशल मीडिया पर कुछ लोग 'आजतक' के लोगो वाला यह फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।

इस स्क्रीनशॉट में सुरेश और उनकी पत्नी की तस्वीर लगी है। साथ ही, ‘ब्रेकिंग न्यूज’ के साथ लिखा है, ‘सुरेश चव्हाणके की पत्नी मुस्लिम युवक संग फरार, सुरेश ने जताई लव जिहाद की आशंका।’ वहीं, नीचे लिखा है, ‘सुदर्शन चैनल के मालिक हैं सुरेश चव्हाणके, नोएडा पुलिस थाने में दर्ज कराई एफआईआर’ और ‘लव जिहाद के खिलाफ हल्लाबोल करने वाले सुरेश चव्हाणके की पत्नी मुस्लिम युवक संग फरार’।   

हालांकि खबर वायरल होने पर ‘आजतक’ ने इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया और कहा कि उसने इस तरह की कोई खबर नहीं दिखाई है। उनकी टीम ने इस खबर का फैक्ट चेक भी किया और पाया कि सुरेश चव्हाणके की पत्नी के किसी मुस्लिम युवक के साथ भागने की बात पूरी तरह झूठ है और वायरल स्क्रीनशॉट में सुरेश चव्हाणके और उनकी पत्नी की जो फोटो लगी है, वह पड़ताल करने पर 'आजतक' को सुरेश चव्हाणके के 2020 के एक फेसबुक पोस्ट पर मिली है।

आजतक ने यह भी बताया कि वायरल स्क्रीनशॉट में जो फॉन्ट इस्तेमाल किया गया है, वो 'आजतक' के असली फॉन्ट से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता है।

'आजतक' ने बताया कि वायरल स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च करने पर उसे यू-ट्यूब पर एक ब्रेकिंग न्यूज का टेम्पलेट मिला। ये वायरल स्क्रीनशॉट से काफी मिलता है। इस तरह के टेम्प्लेट इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हैं और कोई भी इन्हें एडिट करके इनके जरिये अपने मनमाफिक खबर दिखा सकता है। इन पर किसी भी चैनल का लोगो लगा सकता है। किसी विश्वसनीय चैनल का लोगो लगा होने की वजह से कई बार लोग इन पर यकीन भी कर लेते हैं।

'आजतक' ने यह भी बताया कि ब्रेकिंग न्यूज के जिस टेम्पलेट को एडिट करके सुरेश चव्हाणके वाला स्क्रीनशॉट तैयार किया गया है, उसे पहले भी कई बार लोग दूसरी खबरें दिखाने के लिए इस्तेमाल कर चुके हैं।

वहीं, सुरेश चव्हाणके और उनकी पत्नी माया चव्हाणके दोनों ने ट्विटर के जरिये वायरल स्क्रीनशॉट का खंडन किया है। सुरेश चव्हाणके ने ट्वीट कर लिखा कि विरोधियों द्वारा फेक पोस्ट वायरल किया जा रहा हैं। मेरा परिवार मेरे जैसा ही कट्टर हिंदू हैं मेरे साथ तर्कों और सिद्धांतों की लड़ाई हारने का यह लक्षण है कीं विकृत मानसिकता वाले तत्त्व मेरे परिवार की बदनामी पर उतरे हैं। मैं अन सभी पर कानूनी कार्रवाई करूंगा।

 

 

 

 

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ से जुड़े बिनॉय प्रभाकर, डिजिटल टीम में मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

इससे पहले ‘नेटवर्क18’ (NETWORK 18) की बिजनेस न्यूज वेबसाइट ‘मनीकंट्रोल’ में एडिटर के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे बिनॉय प्रभाकर

Last Modified:
Monday, 24 April, 2023
Binoy Prabhakar

वरिष्ठ पत्रकार बिनॉय प्रभाकर ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ (Hindustan Times) के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। यहां उन्होंने डिजिटल टीम में बतौर चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) जॉइन किया है। बता दें कि इससे पहले तीन साल से ज्यादा समय से बिनॉय प्रभाकर ‘नेटवर्क18’ (NETWORK 18) की बिजनेस न्यूज वेबसाइट ‘मनीकंट्रोल’ (Moneycontrol) में एडिटर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

अपनी नई नियुक्ति के बारे में बिनय प्रभाकर ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। अपनी एक लिंक्डइन पोस्ट में बिनय प्रभाकर ने लिखा है, ‘मैं देश के सबसे पुराने और सबसे सम्मानित मीडिया ब्रैंड्स में से एक का हिस्सा बनकर गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। इसे एक तरह से मेरी घर वापसी भी कह सकते हैं, क्योंकि वर्ष 2001 में मैंने ‘HT’ से ही बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर अपने करियर की शुरुआत की थी।’

बता दें कि बिनॉय प्रभाकर ने वर्ष 2017 में नेटवर्क18 समूह जॉइन किया था और इस नेटवर्क के साथ सात साल से ज्यादा समय तक जुड़े रहे। पूर्व में वह ‘द इकनॉमिक टाइम्स’ (The Economic Times), ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) और  ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ (The Times of India) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब ‘Zee’ समूह में यह बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे दिनेश देव शर्मा

डिजिटल टीम का हिस्सा रहे दिनेश अब टीवी से जुड़ गए हैं। यहां वह ‘जी न्यूज’ पर एक नया शो शुरू करेंगे, जो टेक्नोलॉजी से जुड़ा होगा।

Last Modified:
Thursday, 13 April, 2023
Dinesh Dev Sharma

देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘जी’ (Zee) समूह में दिनेश देव शर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक इंडिया डॉटकॉम डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा रहे दिनेश को ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (ZMLC) में एडिटर (टेक्नोलॉजी) बनाया गया है। यानी डिजिटल टीम का हिस्सा रहे दिनेश अब टीवी से जुड़ गए हैं। यहां वह ‘जी न्यूज’ पर एक नया शो शुरू करेंगे, जो टेक्नोलॉजी से जुड़ा होगा।

समाचार4मीडिया से बातचीत में दिनेश देव ने बताया कि ‘जी’ समूह में उनकी यह दूसरी पारी है। करियर के शुरुआती दिनों में वह ‘जी’ ग्रुप का हिस्सा थे। इसके बाद टाइम्स नाउ और फिर मैशेबल इंडिया से जुड़े। मैशेबल के बाद अक्टूबर 2021 में उन्होंने इंडिया डॉटकॉम को जॉइन किया था, जहां उन्हें ग्रुप की टेक्नोलॉजी वेबसाइट बीजीआर इंग्लिश (BGR.in.) के एडिटर की जिम्मेदारी दी गई थी।

मीडिया में करीब डेढ़ दशक से सक्रिय दिनेश देव शर्मा 'एनडीटीवी' (NDTV) के साथ भी काम कर चुके हैं। दिनेश देव शर्मा की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। समाचार4मीडिया की ओर से दिनेश देव को नई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए