‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ डिजिटल में इस बड़े पद से प्रसाद सान्याल का इस्तीफा

प्रसाद सान्याल ने यहां वर्ष 2019 में जॉइन किया था। इससे पहले वह Zee मीडिया में ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

Last Modified:
Thursday, 27 April, 2023
Prasad Sanyal

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ (Hindustan Times) की डिजिटल टीम में बतौर चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) अपनी भूमिका निभा रहे प्रसाद सान्याल ने यहां से इस्तीफा दे दिया है। उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सान्याल ने इस्तीफा कुछ समय पहले ही दे दिया था और फिलहाल वह यहां नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं। प्रसाद सान्याल का अगला कदम क्या होगा, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल सका है।

बता दें कि प्रसाद सान्याल ने वर्ष 2019 में यहां जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘जी मीडिया’ में ग्रुप एडिटर (डिजिटल) के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।

प्रसाद सान्याल ने वर्ष 2000-01 में ‘आईआईएमसी’ (IIMC) से पत्रकारिता का डिप्लोमा करने के दौरान ही प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) में कदम रखा और करीब पांच साल तक यहां रहे। 2005 में जब यहां से अलग हुए तब वह प्रड्यूसर कम रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत थे। यहां से निकलने के बाद वह सीएनएन-आईबीएन से जुड़ गए और 2007 तक प्रड्यूसर के पद पर यहां अपनी सेवाएं दीं।

इसके बाद उनका अगला पड़ाव एनडीटीवी रहा, जहां वह सीनियर आउटपुट एडिटर के तौर पर जुलाई  2009 तक रहे। फिर वह न्यूजएक्स आ गए और यहां न्यूज एडिटर के पद काम किया। एक साल काम करने के बाद वह वर्ष 2010 में दोबारा एनडीटीवी पहुंचे और इस बार उन्हें सीनियर न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी दी गई, जिसे उन्होंने 2010 से 2014 तक बखूबी निभाया।

अप्रैल 2014 में उन्हें एनडीटीवी में प्रमोट कर एडिटर (न्यूज) बना दिया गया और यहां उन्होंने अगस्त 2015 तक सफलतापूर्वक काम किया। इसके बाद वह टाइम्स इंटरनेट और फिर जी मीडिया का हिस्सा बने। वह जुलाई 2017 में जी मीडिया के साथ जुड़े थे, जबकि इसके पहले वे टाइम्स इंटरनेट के अंग्रेजी न्यूज पोर्टल timesofindia.com के एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। वह अगस्त 2015 से जुलाई 2017 तक यहां रहे।

जी मीडिया में सान्याल इस समूह के डिजिटल पोर्टल Zeenews.com, ZeeBiz.com, Original Video, Wionews.com, India.com, BollywoodLife.com, BGR.in, TheHealthSite.com, CricketCountry.com, DNA.com का नेतृत्व कर रहे थे।

इसके बाद वर्ष 2019 में उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स, डिजिटल के साथ अपनी पारी शुरू की थी, जहां से उन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है। प्रसाद सान्याल आईआईएमसी एल्युमनी एसोसिएशन के प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से प्रसाद सान्याल को उनके नए सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘एमेजॉन’ भी विज्ञापनों की दौड़ में होने जा रही शामिल, Prime Video को लेकर की यह घोषणा

‘एमेजॉन’ के अनुसार, वर्ष 2024 की शुरुआत में विज्ञापन सबसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी व कनाडा और इसके बाद फ्रांस, इटली, स्पेन, मैक्सिको व ऑस्ट्रेलिया में प्राइम वीडियो कंटेंट पर पेश किए जाएंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 23 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 23 September, 2023
Prime video

तमाम अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की तरह जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ‘एमेजॉन’ (Amazon) भी अब विज्ञापनों की रेस में कूद गई है। दरअसल, एमेजॉन ने घोषणा की है कि वह वर्ष 2024 में अपनी ‘प्राइम वीडियो’ स्ट्रीमिंग सेवा में विज्ञापन पेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ई-कॉमर्स की इस दिग्गज कंपनी ने कहा, विज्ञापनों से उसे आकर्षक कंटेंट में निवेश जारी रखने में मदद मिलेगी।

‘एमेजॉन’ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वर्ष 2024 की शुरुआत में विज्ञापन सबसे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी व कनाडा में और इसके बाद वर्ष के अंत में फ्रांस, इटली, स्पेन, मैक्सिको व ऑस्ट्रेलिया में प्राइम वीडियो कंटेंट पर पेश किए जाएंगे। विज्ञापनों की शुरुआत कब से होगी, फिलहाल उसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है।

एमेजॉन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्ष 2024 में अपनी प्राइम मेंबरशिप की वर्तमान कीमतों में बदलाव की फिलहाल उसकी कोई योजना नहीं है। विज्ञापन-मुक्त विकल्प के लिए साइन अप करने के विवरण के साथ विज्ञापन सेवा शुरू होने से कई सप्ताह पहले प्राइम मेंबर्स को इस बदलाव के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।

इसके साथ ‘एमेजॉन’ का यह भी कहना है, ‘आकर्षक कंटेंट में निवेश जारी रखने और लंबी अवधि में उस निवेश को बढ़ाने के लिए वर्ष 2024 से शुरू होकर यूके में प्राइम वीडियो शो और फिल्मों में सीमित विज्ञापन शामिल होंगे।’

माना जा रहा है कि एमेजॉन ने विज्ञापन पेश करने का यह फैसला ‘डिज्नी+’ और ‘नेटफ्लिक्स’ सहित तमाम प्रतिद्वंद्वियों द्वारा उठाए गए इस तरह के कदमों को देखते हुए लिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘भारत24’ में आयुष कुमार जायसवाल का ‘कद’ बढ़ा, अब मिली यह जिम्मेदारी

हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) की डिजिटल विंग में करीब एक साल से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे आयुष कुमार जायसवाल अब यहां नई भूमिका में नजर आएंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 21 September, 2023
Last Modified:
Thursday, 21 September, 2023
Ayush Kumar

हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) की डिजिटल विंग में करीब एक साल से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे आयुष कुमार जायसवाल अब यहां नई भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल, संस्थान ने उन्हें डिजिटल असाइनमेंट के लिए इनपुट हेड के तौर पर प्रमोट किया है। अपनी इस भूमिका में वह ‘भारत24’ के डिजिटल हेड शशिकेश रंजन को रिपोर्ट करेंगे।  

आयुष कुमार जायसवाल इससे पहले तीन साल से ज्यादा समय तक ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में काम कर चुके हैं, जहां वह टीवी कंटेंट और प्रॉडक्शन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। आयुष कुमार ने मीडिया में अपने सफर की शुरुआत ‘जी हिंदुस्तान’ (Zee Hindustan) चैनल से बतौर प्रड्यूसर की थी।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रहने वाले आयुष कुमार जायसवाल ने वहीं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से आयुष जायसवाल को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अब ‘भारत24’ से जुड़े तरुण गौड़, निभाएंगे यह बड़ी भूमिका

‘जी न्यूज’ (Zee News) के नेशनल यूट्यूब चैनल में लंबे समय से जिम्मेदारी निभा रहे तरुण गौड़ ने वहां से बाय बोल दिया है। तरुण गौड़ ने अपनी नई पारी की शुरुआत ‘भारत24’ (Bharat24) के साथ की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 21 September, 2023
Last Modified:
Thursday, 21 September, 2023
Tarun

‘जी न्यूज’ (Zee News) के नेशनल यूट्यूब चैनल में लंबे समय से जिम्मेदारी निभा रहे तरुण गौड़ ने अब वहां से बाय बोल दिया है। तरुण गौड़ ने अपनी नई पारी की शुरुआत ‘भारत24’ (Bharat24) के साथ की है। वह यहां यूट्यूब मैनेजर की भूमिका निभाएंगे और ‘भारत24’ के डिजिटल हेड शशिकेश रंजन को रिपोर्ट करेंगे।

तरुण गौड़ को मीडिया में काम करने का 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। डिजिटल में आकर्षक थंबनेल और खबरों में एंगल निकालने में तरुण को महारत हासिल है। जी न्यूज से पहले तरुण न्यूज24, तहलका और पी7 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुके हैं।

समाचार4मीडिया से बातचीत में तरुण गौड़ ने बताया कि वह ‘जी न्यूज’ में लीड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और वहां यूट्यूब चैनल को नंबर वन बनाने में उनकी अहम भूमिका थी।

दिल्ली के रहने वाले  तरुण ने ‘पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी’ (PTU) से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से तरुण गौड़ को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘News Tak’ ने यूट्यूब पर एक करोड़ सबस्क्राइबर्स का आंकड़ा किया पार

इसके साथ ही चैनल ने अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को बढ़ाते हुए अपनी वेबसाइट www.newstak.in भी लॉन्च की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 20 September, 2023
Last Modified:
Wednesday, 20 September, 2023
News Tak

‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के डिजिटल फर्स्ट चैनल ‘News Tak’ ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। दरअसल, ‘News Tak’ ने यूट्यूब पर दस मिलियन यानी एक करोड़ सबस्क्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही चैनल ने अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को बढ़ाते हुए अपनी वेबसाइट www.newstak.in भी लॉन्च की है। इस उपलब्धि के बारे में ‘News Tak’  की ओर से कहा गया है, ‘जब बात राष्ट्रीय खबरों के कवरेज की हो तो News Tak हमेशा सबसे आगे रहा है और बड़े दर्शक वर्ग को अपनी ओर आकर्षित किया है। एक करोड़ सबस्क्राइबर्स तक पहुंचने की यह उपलब्धि सियासत और ट्रेंडिंग टॉपिक पर बेहतरीन कवरेज देने की News Tak की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।’

इसके साथ ही यह भी कहा गया है, ’News Tak की वेबसाइट एक स्पष्ट संपादकीय फोकस के साथ देश भर से भारतीय राजनीति को कवर करेगी। यहां आपको खास तौर पर राष्ट्रीय राजनीति से संबंधित खबरें मिलेंगी, जो पूरी तरह से निष्पक्ष होंगी। पिछले एक साल में Tak समूह के चैनलों ने मुंबई, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे अलग-अलग क्षेत्रों के लिए सफलतापूर्वक अपने नेटिव-प्लेटफॉर्म स्थापित किए हैं।’

इस उपलब्धि पर ‘इंडिया टुडे’ समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी का कहना है, ‘हम एक ऐसे युग में हैं, जहां सूचना प्रकाश की रफ्तार से चलती है और इस डिजिटल युग में नॉलेज ही आज की करेंसी है। हमारे मोबाइल फर्स्ट न्यूज चैनल News Tak के लिए इस मील के पत्थर को छूना वाकई बहुत खास है।'

इसके साथ ही उनका यह भी कहना है, 'इस बात को लेकर हमारे सभी 23 Tak चैनलों के बीच आपस में कंपटीशन था कि कौन सबसे पहले एक करोड़ का आंकड़ा छुएगा। मुझे खुशी है कि News Tak ने ऐसा कर दिखाया। ऐसा इसलिए भी, क्योंकि यह हमारी ओर से लॉन्च किया गया पहला Tak चैनल था। आने वाले समय में आप हमारे दूसरे Tak चैनलों के बीच भी ऐसा कर दिखाने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के गवाह बनेंगे।'

वहीं, ’Tak चैनल्स’ और ’द लल्लनटॉप’ के सीईओ विवेक गौड़ ने बताया, 'सिर्फ पिछली तिमाही में ही हमारे पास 348 मिलियन (34.8 करोड़) से अधिक पेज व्यू और यूट्यूब पर 3.27 अरब वीडियो व्यूज थे। वेबसाइट www.newstak.in के लॉन्च के साथ हम अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हमारा उद्देश्य अपने दर्शकों और पाठकों को देश में घट रही ताजातरीन घटनाओं की जानकारी देना है। News Tak की वेबसाइट की लॉन्चिंग उन दर्शकों के भरोसे को और मजबूत करने की हमारी कोशिशों का एक हिस्सा है, जिन्होंने अबतक इस यात्रा में हमारा साथ दिया है।'

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

OTT को दूरसंचार सेवाओं के रूप में रेगुलेट नहीं किया जाएगा: दूरसंचार विभाग

दूरसंचार विभाग (DoT) ने कथित तौर पर कहा है कि ओटीटी (OTT) प्लेयर्स दूरसंचार विधेयक में दूरसंचार सेवाओं की परिभाषा के दायरे में नहीं आएंगे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 19 September, 2023
Last Modified:
Tuesday, 19 September, 2023
OTT

दूरसंचार विभाग (DoT) ने कथित तौर पर कहा है कि ओटीटी (OTT) प्लेयर्स दूरसंचार विधेयक में दूरसंचार सेवाओं की परिभाषा के दायरे में नहीं आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, DoT ने कहा कि टेलीग्राफ अधिनियम (Telegraph Act) के तहत दूरसंचार सेवाओं की वर्तमान परिभाषा काफी अच्छी है और नए बिल में ओटीटी जोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है।

सरकार ओटीटी और टेलीकॉम-शेयरिंग प्रोवाइडर्स के बीच रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल को सक्षम नहीं बनाएगी। 

रिपोर्ट में एक सरकारी अधिकारी के हवाले से यह भी कहा गया है कि कार्यों में कोई रेवेन्यू शेयरिंग तंत्र नहीं है।

बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां ओटीटी प्लेयर्स द्वारा अर्जित रेवेन्यू में हिस्सेदारी की मांग कर रही हैं, जो अपने ऐप्स के परिवहन के लिए पूर्व के नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं।

अपने बचाव में, टेलीकॉम कंपनियों का तर्क है कि स्ट्रीमिंग ऐप्स भारी सेवाएं दे रही हैं और असंगत रूप से उच्च ट्रैफिक उत्पन्न कर रही हैं, जिससे उन्हें अपनी नेटवर्क क्षमता को अपग्रेड करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

कथित तौर पर टेलीकॉम बिल से ओटीटी को हटाने का कदम संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारतीय कारोबार समेटने की तैयारी में Disney, रिलायंस से की बातचीत: रिपोर्ट्स

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में शुमार 'द वॉल्ट डिज्नी कंपनी' ने कथित तौर पर अपने भारत स्ट्रीमिंग व टेलीविजन बिजनेस को बेचने की तैयारी कर रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 19 September, 2023
Last Modified:
Tuesday, 19 September, 2023
DisneyStar845

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में शुमार 'द वॉल्ट डिज्नी कंपनी' (The Walt Disney Company) ने कथित तौर पर अपने भारत स्ट्रीमिंग व टेलीविजन बिजनेस को बेचने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉल्ट डिज्नी ने अन्य संभावित खरीदारों के बीच मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के साथ बातचीत की है।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमेरिका स्थित एंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी स्टार ने संभावित खरीदारों के साथ कई विकल्पों पर चर्चा की है। इसके तहत वह बिजनेस की कुल सेल से लेकर स्पोर्ट्स राइट्स और स्ट्रीमिंग सर्विस 'डिज्नी+ हॉटस्टार' (Disney+ Hotstar) जैसी संपत्तियों के आंशिक लेनदेन तक की डील शामिल हैं।

आईपीएल टूर्नामेंट के अधिकार वायकॉम18 मीडिया के हाथों गंवाने के बाद डिज्नी कई विकल्पों पर विचार कर रहा है, जिसमें एकमुश्त बिक्री से लेकर एक ज्वाइंट वेंचर पर भी विचार करना शामिल है।

डिज्नी अपने कारोबार के लिए स्ट्रैटजिक ऑप्शन पर विचार कर रहा है, जिसमें एकमुश्त बिक्री या एक ज्वाइंट वेंचर स्थापित करना शामिल है। 

कथित तौर पर डिज्नी ने बिजनेस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिलायंस से संपर्क किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत किसी भी सौदे पर नहीं पहुंच पाई है। वैसे डिज्नी का लंबे समय तक अपनी प्रॉपर्जीज पर अधिकार रह सकता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

क्रिकेट मैचों के प्रसारण से जुड़ी इस याचिका पर ‘TDSAT’ ने ‘Disney Star’ को जारी किया नोटिस

‘ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन’ (AIDCF) की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि इस तरह की कवायद केबल इंडस्ट्री के लिए उचित नहीं है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 18 September, 2023
Last Modified:
Monday, 18 September, 2023
Cricket Match

’दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण’ (TDSAT) ने हाल ही में संपन्न एशिया कप और आगामी क्रिकेट विश्व कप सहित क्रिकेट मैचों की मोबाइल डिवाइसेज पर ‘हॉटस्टार’ पर मुफ्त स्ट्रीमिंग को चुनौती देने वाली याचिका पर ‘ओवर द टॉप’ (OTT) प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी स्टार’ (Disney Star) को नोटिस जारी किया है।  

‘ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन’ (AIDCF) की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि यह परंपरा केबल इंडस्ट्री के लिए ठीक नहीं है, जिसने ब्रॉडकास्टर को सिग्नल वितरित करने और प्रसारित करने के लिए भुगतान किया है।

इस याचिका में कहा गया है, ‘एक तरफ प्रतिवादी (डिज्नी स्टार) ने याचिकाकर्ता (AIDCF) और इसी तरह की संस्थाओं को भुगतान के आधार पर लाइव इवेंट (एशिया कप और विश्व कप) के सिग्नल वितरित करने और प्रसारित करने के लिए अनुबंध किया है। दूसरी ओर, अपने प्लेटफॉर्म के उपभोक्ताओं के लिए प्रतिवादी पूरी तरह से मुफ्त में उसी कंटेंट के प्रसारण का कारण बन रहा है।’

याचिका के अनुसार, ‘इसके परिणामस्वरूप गैर-भेदभावपूर्ण सिद्धांत का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है जो टेलीग्राफ यानी तार या वायरलेस सिस्टम पर टीवी सिग्नल के प्रसारण को कवर करने और नियंत्रित करने वाले नियामक ढांचे को रेखांकित करता है।’

ऐसे में ‘AIDCF’  ने टीडीएसएटी से डिज्नी स्टार को अपने प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर क्रिकेट मैचों के प्रसारण को फ्री-टू-व्यू (मुफ्त में दिखाना) से रोकने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की है। बता दें कि ‘AIDCF’  के तहत नौ केबल नेटवर्क हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Koo’ के फाउंडर्स ने जारी किया स्टेटमेंट, कहा-हमारे बारे में अटकलें लगाना बंद करे मीडिया

‘Koo’ के फाउंडर्स का कहना है, हम इसे दुनिया भर में ले जाने और भारतीय तकनीक के साथ इसे सर्वश्रेष्ठ बनाने के अपने सपने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 18 September, 2023
Last Modified:
Monday, 18 September, 2023
KOO

इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद कि इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘कू’ (Koo) मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन क्षमताओं वाली पार्टी के साथ सक्रिय रूप से साझेदारी की तलाश कर रहा है, इसके फाउंडर्स ने एक स्टेटमेंट जारी कर मीडिया से इस तरह की अटकलों पर विराम लगाने को कहा है।

‘कू’ के फाउंडर्स की ओर से जारी स्टेटमेंट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि दुनिया भर में स्टार्टअप ईकोसिस्टम के लिए वर्ष 2023 सबसे कठिन वर्षों में से एक रहा है। फंडिंग रुक गई है और ब्रेकईवन (जब न लाभ हो और न हानि) अथवा शुरुआती चरण के कुछ स्टार्टअप ही फंड जुटाने में भाग्यशाली हैं, वह भी कम वैल्यूएशन पर।

स्टेटमेंट के अनुसार, ‘हमारी योजना रेवेन्यू जुटाने से पहले इसे तेजी से और आगे बढ़ाने की थी, लेकिन कू भी दुर्भाग्यवश इस खराब मार्केट के दौर में फंस गया था और उसे रेवेन्यू बढ़ाने की दिशा में ले जाना पड़ा। हमें सिर्फ छह महीने और मिले रहते, तो हम भारत में ट्विटर को पीछे छोड़ देते।'

कू के फाउंडर्स का मानना ​​है कि तेजी से बढ़ने से लेकर ग्रोथ में कटौती करने और इसे आर्थिक रूप से मजबूत साबित करने तक इस प्रयोग में छह महीने के भीतर ‘कू’ ने घुमावदार मोड़ लेते हुए साबित किया कि यह एक रियल बिजनेस है।

इस स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है, ‘भले ही मार्केट की स्थिति प्रतिकूल है,  हम फाउंडर्स के रूप में ‘कू’ को दुनिया भर में ले जाने और भारतीय तकनीक के साथ इसे सर्वश्रेष्ठ बनाने के अपने सपने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना ​​है कि भारत को वैश्विक मंच पर एक सीट की जरूरत है, जो वर्तमान में केवल वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के लिए आरक्षित है।’

इसके साथ ही ‘कू’ के फाउंडर्स का इस स्टेटमेंट में यह भी कहना है, ‘कू के लिए अगला चरण इसे और ऊंचाई पर ले जाना है और यह फंडिंग अथवा किसी ऐसे व्यक्ति के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के माध्यम से होगा, जो पहले से ही ऊंचाई पर है। धीमे निवेशक बाजार की वर्तमान वास्तविकता के साथ आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका किसी ऐसे व्यक्ति के साथ साझेदारी करना है जिसके पास ‘कू’ को बड़े पैमाने पर उपयोगकर्ता प्रोत्साहन देने और इसे बढ़ने में मदद करने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन की शक्ति है।'

स्टेटमेंट में कहा गया है कि ‘कू अपने प्रतिस्पर्धियों को मात दे सकता है। हम मीडिया में अपने शुभचिंतकों और दोस्तों से आग्रह करते हैं कि वे अटकलें लगाना बंद करें और तब तक धैर्य रखें, जब तक हमारे पास घोषणा करने के लिए कुछ ठोस न हो। फिलहाल हम सिर्फ इतना ही बता सकते हैं कि इन सभी बदलावों के साथ ‘कू’ एक संगठन के रूप में बहुत मजबूत होगा और हम सभी को गौरवान्वित करेगा।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

TRAI ने OTT से जुड़े इस मुद्दे पर जवाबी टिप्पणियां प्राप्त करने की तारीख बढ़ाई

ट्राई ने ओटीटी संचार सेवाओं के लिए विनियामक तंत्र और ओटीटी सेवाओं पर चयनात्मक प्रतिबंध विषय पर परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर लिखित टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।  

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 18 September, 2023
Last Modified:
Monday, 18 September, 2023
OTT

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 'ओवर द टॉप (ओटीटी) संचार सेवाओं के लिए विनियामक तंत्र (Regulatory Mechanism for Over The Top Communication Services) और ओटीटी सेवाओं पर चयनात्मक प्रतिबंध (Selective Banning of OTT Services)' विषय पर परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर लिखित टिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी है।  

ट्राई ने कहा कि समय बढ़ाने के एक इंडस्ट्री एसोसिएशन के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए जवाबी टिप्पणियां जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि टिप्पणियां प्रस्तुत करने के लिए समय बढ़ाने के हितधारकों के अनुरोध पर, लिखित टिप्पणियां और प्रति टिप्पणियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि शुरू में 18 अगस्त तक, फिर 1 सितंबर तक और उसके बाद 15 सितंबर तक बढ़ाई गई थी।  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'DNPA' के तमाम सदस्यों ने अपनी वेबसाइट्स के लिए OpenAI को किया ब्लॉक

देश के प्रमुख मीडिया ग्रुप्स में शामिल टाइम्स ग्रुप, एचटी ग्रुप, डीबी कॉर्प और द हिन्दू  ने अपनी वेबसाइट तक चैटजीपीटी वेब क्रॉलर की पहुंच को पहले ही ब्लॉक कर दिया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 13 September, 2023
Last Modified:
Wednesday, 13 September, 2023
OpenAI7845

देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों जैसे- ‘टाइम्स ग्रुप’ (Times Group), ‘एचटी ग्रुप’ (HT Group), ‘डीबी कॉर्प’ (DB Corp) और ‘द हिंदू’ (The Hindu) द्वारा अपनी वेबसाइट्स पर ‘चैटजीपीटी’ (ChatGPT) वेब क्रॉलर एक्सेस को ब्लॉक किए जाने के कुछ दिनों के बाद ही कई अन्य न्यूज पब्लिशर्स भी बिना लाइसेंस वाले कंटेंट के ओपन एआई (OpenAI) के प्रयासों का विरोध करने के लिए इनके साथ आ गए हैं।

इस लिस्ट में शामिल होने वाले अन्य मीडिया प्रतिष्ठानों में ‘एबीपी ग्रुप’ (ABP group), ‘दैनिक जागरण’ (Dainik Jagran), ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala), ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) समूह, ‘इनाडु’ (Eenadu) और ‘इंडिया टीवी’ (India TV) शामिल हैं। इन कंपनियों से जुड़े सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट एक्सचेंज4मीडिया (e4m) से इसकी पुष्टि की है। 

पब्लिशर्स ने एक्सचेंज4मीडिया को बताया कि डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA) के 70 प्रतिशत से अधिक सदस्यों ने पहले ही माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई को अपने यहां ब्लॉक कर दिया है। हालांकि, नेटवर्क18 ग्रुप और लोकमत ग्रुप जैसे कुछ पब्लिशर्स ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। 

बता दें कि DNPA देश के प्रमुख न्यूज पब्लिशर्स जैसे इंडिया टुडे ग्रुप, एचटी ग्रुप, टाइम्स ग्रुप, डीबी कॉर्प, दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिन्दुस्तान टाइम्स, जी मीडिया, एबीपी नेटवर्क, लोकमत, एनडीटीवी, न्यू इंडियन एक्सप्रेस, मातृभूमि, द हिन्दू और नेटवर्क18 का प्रतिनिधित्व करता है। 

एक्सचेंज4मीडिया ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि कैसे देश के प्रमुख न्यूज पब्लिशर्स ने OpenAI के वेब क्रॉलर को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। इस बारे में पूछे जाने पर, DNPA की महासचिव सुजाता गुप्ता ने कहा कि हमारे कई सदस्यों ने वेब क्रॉलर्स को ब्लॉक करने को लेकर कदम उठाए हैं और वर्तमान में अपने नियमों व शर्तों को अपडेट कर रहे हैं। 

ग्लोबल मीडिया हाउस जैसे ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ (The New York Times),  ‘सीएनएन’ (CNN), ‘द गार्डियन’ (The Guardian) और ‘रॉयटर्स’ (Reuters) पहले ही अपनी ऑनलाइन पेशकशों में  ‘ओपनएआई ‘ के एक्सेस को ब्लॉक कर चुके हैं। इसके साथ ही न्यूयॉर्क टाइम्स ने अखबार द्वारा प्रकाशित कॉपीराइट आर्टिकल्स पर अपने जेनरेटिव एआई टूल को प्रशिक्षित करने वाले ओपनएआई के खिलाफ मुकदमा दायर करने की भी धमकी दी है। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए