एक्सचेंज4मीडिया समूह द्वारा हाल ही में नई दिल्ली में ‘ई4एम डिजिटल 40 अंडर 40 कॉन्फ्रेंस’ (e4m Digital 40 under 40 conference) का आयोजन किया गया।
एक्सचेंज4मीडिया समूह द्वारा हाल ही में नई दिल्ली में ‘ई4एम डिजिटल 40 अंडर 40 कॉन्फ्रेंस’ (e4m Digital 40 under 40 conference) का आयोजन किया गया। इसमें ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ग्रुप के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका ने ‘मूविंग अ लिगेसी ब्रैंड टू द वर्ल्ड ऑफ क्लिक्स एंड स्क्रॉल’ (Moving A Legacy Brand To The World of Clicks and Scrolls) विषय पर अपनी बात रखी। गोयनका ने शुरुआत में पश्चिमी और भारतीय समाज के बीच सामाजिक व सांस्कृतिक अंतर की तुलना की और बताया कि कैसे हम अकसर कई सामाजिक दायित्वों में फंस जाते हैं, जिनकी वजह से तमाम तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप ने ट्रेडिशनल (पारंपरिक) से डिजिटल पहचान कैसे बनायी, इस बदलाव के बारे में भी उन्होंने बताया, साथ ही यह भी बताया कि ग्रुप ने अपनी सफलता की कहानी कैसे लिखी। उन्होंने कहा कि हम अपने ऑनलाइन ट्रैफिक में भारी बढ़त देख रहे हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर्स की मांग अब कमोडिटी खबरें नहीं बल्कि विश्वसनीय खबरें हैं। पिछले 16 महीनों में लगातार हमारे यहां प्रति माह 120 मिलियन यूजर्स से 200 मिलियन यूजर्स तक बढ़े हैं। हमारे ‘एक्सप्लेंड’ सेक्शन में ही अकेले 2 मिलियन से बढ़कर 17 मिलियन यूजर्स हो गए हैं।’
सूचनाओं के बढ़ते प्रसार (infodemic) और कैसे यह न्यूज संस्थानों को प्रभावित करता है के बारे में गोयनका ने माना कि इस बड़ी चुनौती के बारे में बात करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम फर्जी अकाउंट (bot accounts) का इस्तेमाल हो रहा है, जो ऑरिजिनल न्यूज कंटेंट जैसे दिखाई देते हैं और वे चाहते हैं कि ऐसे फर्जी खातों को ध्यान में रखते हुए गूगल जैसे बड़े टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म्स ऑरिजिनल सोर्स को ज्यादा महत्व दें और उसे ऊपर रखें।
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ (NYT) की सफलता और क्या उनके फॉर्मूले को भारत में लागू किया जा सकता है, के बारे में गोयनका ने कहा कि भारत की डिजिटल मीडिया की कहानी की अपनी जटिलता है और यह अपना रास्ता खुद तय करेगी। एक्सप्रेस ग्रुप को लेकर अपने विजन के बारे में उन्होंने कहा कि ग्रुप का ध्यान डिजिटल की ओर अधिक है और अगले कुछ वर्षों में आने वाले कुल रेवेन्यू का 40 प्रतिशत हिस्सा डिजिटल स्ट्रीम से होगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश की अग्रणी मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट अब डिजिटल फील्ड में अपना विस्तार कर रही है।
देश की अग्रणी मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट अब डिजिटल फील्ड में अपना विस्तार कर रही है। इस कवायद के तहत कंपनी ने बेंगलुरु में शुक्रवार को जी टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (Zee Technology And Innovation Center) की शुरुआत की। इस सेंटर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोमाई ने लॉन्च किया। इससे पहले कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत भी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुए। इस मौके पर जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के डिजिटल बिजनेस प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट अमित गोयनका और जी के टेक्नोलॉजी एंड डेटा प्रेसिडेंट नितिन मित्तल भी मौजूद रहे।
जी टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर 80 हजार फीट में फैला हुआ है। जी के लिए टेक, डेटा और टैलेंट का एपिसेंटर (Epicentre) यहीं होगा। सेंटर से जी को मेटावर्स की दुनिया में कदम रखने का मौका मिलेगा। इसमें AR, VR और NFT का इस्तेमाल होगा। यानी अब Web 3.0 का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों में ZEE भी शामिल हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी एंड डेटा प्रेसिडेंट नितिन मित्तल ने कहा युवाओं के लिए कहानियों का स्टाइल अब बदलने वाला है। इस सेंटर से करीब 6 महीनों में Zeeverse की शुरुआत की जाएगी। Zeeverse में कई तरह की NFT होगी। NFT से दर्शकों को कई फायदे मिलेंगे। दर्शक भी Zeeverse के जरिए अपने पसंदीदा और बड़े-बड़े सितारों से मुलाकात कर सकेंगे। Zeeverse से मीडिया और एंटरटेनमेंट के कंजम्प्शन का तरीका बदल जाएगा। साथ ही इस इनोवेशन सेंटर के जरिए रोजगार के भी बड़े मौके खुलेंगे।
कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने कहा, 'सरकारी मिशन ‘डिजिटल इंडिया’ ने सभी को मनोरंजन और सूचना के लिए सुलभ बना दिया है। ऑगमेंटेड रियलिटी ने सबका ध्यान खींचा है। यहां तक कि कर्नाटक ने भी प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ZEE नए इनोवेशन के साथ आया है। शहर में जो उद्यम स्थापित हो रहा है, वह नई उम्मीदों के साथ आता है। मैं जी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि यह नई ऊंचाइयों को छुएगा।'
ZEE के डिजिटल बिजनेस एंड प्लेटफॉर्म्स के प्रेसिडेंट अमित गोयनका ने कहा, 'मैं जी की तरफ से इनोवेशन और टेक्नोलॉजी केंद्र को आशीर्वाद देने के लिए राज्यपाल को धन्यवाद देता हूं। टेक्नोलॉजी अपडेट्स के इंटेंस फोकस के साथ जी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। कंपनी की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए यह एक एपिसेंटर होगा। यह देश में मीडिया और मनोरंजन के लिए एक नया अध्याय तैयार करेगा।'
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘ई4एम स्ट्रीमिंग समिट 2022’ के मौके पर बुधवार को ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के साथ बातचीत कर रहे थे ‘तारक मेहता’
जाने-माने कवि, लेखक, अभिनेता और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक में तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा का कहना है कि ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का कंटेंट हमारे समाज से जुड़ा होना चाहिए, तभी लोग इस तरह के कंटेंट को पसंद करेंगे।
‘ई4एम स्ट्रीमिंग समिट 2022’ (e4m Streaming Summit 2022) के मौके पर बुधवार को ‘बिजनेसवर्ल्ड’ समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा के साथ एक बातचीत में शैलेश लोढ़ा ने कंटेंट तैयार कर रहे लोगों से ऐसी वेब सीरीज का निर्माण करने के लिए कहा, जिसे लोग अपने परिवार के साथ देख सकें।
शैलेश लोढ़ा के अनुसार, ‘अगर कंटेंट समाज से जुड़ा होगा तो अधिक से अधिक भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से जुड़ेंगे। कंटेंट ऐसा होना चाहिए कि इसे परिवार के साथ देखा जा सके।’
‘तारक मेहता’ के नाम से घर-घर में मशहूर शैलेश लोढ़ा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों के लिए बहुत कम कंटेंट है। उन्होंने कहा, ‘ओटीटी प्लेटफार्म्स पर बच्चों के लिए शायद ही कोई कंटेंट हो। ऐसे में देश की अधिकांश आबादी इससे वंचित रहती है। प्रड्यूसर्स को बच्चों के लिए भी कंटेंट तैयार करना चाहिए।’ उन्होंने माता-पिता को यह भी सलाह दी कि वह इस बात पर नजर रखें कि उनके बच्चे टीवी और डिजिटल मीडिया पर क्या देखते हैं?
इससे साथ ही लोढ़ा ने इस तरह की आशंकाओं को भी खारिज कर दिया कि ओटीटी और अन्य डिजिटल फॉर्मेट्स के आने के साथ टीवी माध्यम का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। लोढ़ा के अनुसार, ‘जब टीवी आया तो तमाम लोगों को लगा कि प्रिंट का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अखबार, खासकर स्थानीय भाषा वाले अखबारों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसी तरह टीवी भी बना रहेगा।’
इस बातचीत के दौरान यह पूछे जाने पर कि अगर टीवी में गिरावट आती है तो एडवर्टाइजिंग सेक्टर का क्या होगा? लोढ़ा ने कहा, ‘विज्ञापन वाले लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं। वे विज्ञापन देने के नए-नए तरीके तलाश लेंगे।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।प्रसार भारती ने ऐसे ऐप्स पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है
प्रसार भारती ने ऐसे ऐप्स पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है, जो दूरदर्शन व ऑल इंडिया रेडियो के नाम या लोगो की कॉपी कर रहे हैं, या फिर गैरकानूनी तरीके से उनके कंटेंट का प्रयोग कर रहे हैं। गूगल के सहयोग से प्रसार भारती ने इस तरह के ऐप्स की पहचान कर ली है और गूगल इन्हें अपने प्लेटफॉर्म से हटाने की कवायद में है।
In collaboration with Google, Prasar Bharati is taking down all fraudulent Apps which are impersonating as All India Radio and Doordarshan and illegally using AIR & DD content. More similar Apps have been identified and are in the process of being shut down by Google. @newsonair pic.twitter.com/IILwRU9PHo
— Prasar Bharati प्रसार भारती (@prasarbharati) May 7, 2022
देश के सार्वनजिक प्रसारणकर्ता ने कहा कि दूरदर्शन या ऑल इंडिया रेडियो की तरह दिखने वाले उन फर्जी ऐप्स के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी, जो अपने ऐप्स, वेबसाइट्स, यू-ट्यूब चैनल्स या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर दूरदर्शन व ऑल इंडिया रेडियो के कंटेंट का अवैध रूप से उपयोग कर रहे हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस नई भूमिका को संभालने से पहले निर्मला देहरादून में करीब साढ़े नौ साल से ‘अमर उजाला’ डिजिटल में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
युवा पत्रकार निर्मला बोहरा (नेहा बोहरा) ने जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) से पत्रकारिता में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने देहरादून में बतौर चीफ सब एडिटर जॉइन किया है।
इस नई भूमिका को संभालने से पहले निर्मला देहरादून में ही करीब साढ़े नौ साल से ‘अमर उजाला’ डिजिटल में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। इसके अलावा पूर्व में वह करीब दो साल ‘जागरण‘ समूह के बाइलिंगुअल अखबार आईनेक्स्ट(Inext) में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। यहीं से उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत भी की थी।
मूल रूप से हलद्वानी की रहने वाली निर्मला बोहरा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 11 साल का अनुभव है। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने खटीमा (ऊधमसिंह नगर) से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा देहरादून की ओपन यूनिवर्सिटी से पत्रकरिता में मास कम्युनिकेशन की डिग्री ली है।
समाचार4मीडिया की ओर से निर्मला बोहरा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।गीतार्जुन गौतम ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत 'ईटीवी' हैदराबाद से की थी।
युवा पत्रकार गीतार्जुन गौतम ने जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) से पत्रकारिता में अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने नोएडा में बतौर सीनियर सब एडिटर जॉइन किया है।
गीतार्जुन को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने 'ईटीवी' हैदराबाद से की थी। 'जागरण न्यू मीडिया' को जॉइन करने से पहले वह करीब पौने तीन साल वाराणसी में ‘अमर उजाला (डिजिटल) में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
मूल रूप से बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले गीतार्जुन ने हरियाणा के हिसार में स्थित गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से गीतार्जुन गौतम को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।नीलम राजपूत इससे पहले करीब ढाई साल से जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) के नोएडा स्थित ऑफिस में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
युवा पत्रकार नीलम राजपूत ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह के हिंदी न्यूज पोर्टल ‘जनसत्ता.कॉम’(jansatta.com) के साथ पत्रकारिता में अपने करियर की नई शुरुआत की है। हाल ही में उन्होंने यहां पर बतौर सीनियर सब एडिटर जॉइन किया है।
नीलम राजपूत इससे पहले करीब ढाई साल से जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) के नोएडा स्थित ऑफिस में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
मूल रूप से हरिद्वार की रहने वाली नीलम राजपूत को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब आठ साल का अनुभव है। पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘कोबरा पोस्ट’ से की थी। इसके बाद ‘इंडिया संवाद’, ‘देश 24*7’ में भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई और ‘जागरण न्यू मीडिया’ होती हुईं अब ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह में पहुंची हैं।
पढ़ाई लिखाई की बात करें तो नीलम ने उत्तराखंड की हेमवती नंदन बहुगुणा (HNB) गढ़वाल यूनिवर्सिटी से बीएससी की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से टीवी जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है।
समाचार4मीडिया की ओर से नीलम राजपूत को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पत्रकार रोशन कुमार ने ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से इस्तीफा दे दिया है। यहां वह करीब दस महीने से बतौर स्टूडियो डायरेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
पत्रकार रोशन कुमार ने ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से इस्तीफा दे दिया है। यहां वह करीब दस महीने से बतौर स्टूडियो डायरेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। रोशन कुमार ने पत्रकारिता में अपने नए सफर की शुरुआत अब ‘टीवी9 डिजिटल’ के साथ की है। यहां वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी चैनल्स जैसे-‘टीवी9 हिंदी’, ‘मनी9’ और ‘न्यूज9’ में अपनी भूमिका निभाएंगे।
मूल रूप से आरा (बिहार) के रहने वाले रोशन कुमार करीब दो दशक से मीडिया में सक्रिय हैं। इससे पहले वह ‘BTVI’, ‘जी न्यूज’, ‘एबीपी न्यूज’, ‘न्यूज नेशन’ और ‘एस1’ चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्होंने ‘IBN9’ नाम से एक डिजिटल चैनल की शुरुआत भी की थी।
रोशन कुमार ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2001 में ‘सहारा समय’ के साथ की थी। इसके बाद विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी भूमिका निभाते हुए वह अब ‘टीवी9’ पहुंचे हैं।
समाचार4मीडिया से बातचीत में रोशन कुमार का कहना है, ‘टीवी9 डिजिटल की उत्साही टीम से जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह पहले से ही अच्छी तरह स्थापित है और मैं दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए टीम के साथ सहयोग करने को लेकर तत्पर हूं।’
समाचार4मीडिया की ओर से रोशन कुमार को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।ई4एम न्यूजनेक्स्ट वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान ’नेटवर्क18 ’ के सीईओ और ’हिस्ट्री ’ व ’टीवी18 ’ एमडी अविनाश कौल ने कहा कि यह डिजिटल चैनल स्थानीय जिला समाचारों को एक केंद्र पर लेकर आएगा।
देश का प्रतिष्ठित मीडिया समूह ‘नेटवर्क18’ (Network 18) ‘लोकल18’ (Local18) के तहत डिजिटल पर जिले स्तर की खबरों को बढ़ावा देगा। ’ई4एम न्यूजनेक्स्ट’ (e4m NewsNext) वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान ’नेटवर्क18 ’ के सीईओ और ’हिस्ट्री ’ व ’टीवी18 ’ के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश कौल ने कहा कि इसके तहत स्थानीय जिला समाचारों को एक केंद्र पर लाया जाएगा।
‘ट्रस्ट लीगल’ (Trustlegal) के मैनेजिंग पार्टनर सुधीर मिश्रा के साथ बातचीत के दौरान कौल ने कहा, ‘हमारे पास 15 भाषाओं में लगभग हर राज्य में 21 न्यूज चैनल्स के साथ सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क है। अब हम लोकल18 को लेकर डिजिटल पर काम कर रहे हैं। यह विशुद्ध रूप से हाइपर लोकल है, जहां पर आपको एक जगह पर प्रत्येक जिले की खबरें मिलेंगी।’
कौल के अनुसार, ’भारत में 739 जिले हैं और ऐसा कोई कारण नहीं है कि सभी को इस बात को जानने की रुचि है कि राष्ट्रीय स्तर पर क्या हो रहा है। यदि हिंदी न्यूज चैनल्स की ही बात करें तो अधिकांश को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पश्चिमी देशों में क्या हो रहा है। इसके लिए या तो अंग्रेजी न्यूज चैनल्स या अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल्स की भूमिका मानी जाती है।’
उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग तो यह जानना चाहते हैं कि उनके जिलास्तर पर क्या चल रहा है। कौल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे लिए यह सबसे अच्छा है कि हम उन्हें बताएं कि जिला स्तर पर उनके यहां कौन से मुद्दा या खबर खास है। लोकल18 पर आपको जमीनी पत्रकारिता का कल्चर दिखता है। इसमें आपको जिला स्तर के मुद्दों और वहां के विकास कार्यों को जानने का मौका मिलता है।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।जागरण न्यू मीडिया जॉइन करने से पहले इंडियन एक्सप्रेस के पोर्टल जनसत्ता में सीनियर असिस्टेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे थे अनिल पांडेय
युवा पत्रकार अनिल पांडेय को जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें जागरण डिजिटल नेटवर्क के सिटी एवं स्टेट का जिम्मा सौंपा गया है। सिटी, स्टेट्स के साथ उनके पास जागरण लोकल और नई दुनिया डिजिटल की जिम्मेदारी भी है।
जागरण न्यू मीडिया जॉइन करने से पहले उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के पोर्टल जनसत्ता में सीनियर असिस्टेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई थी। इसके पहले वह अमर उजाला डिजिटल में लंबे समय तक कार्य कर चुके हैं। यहां उन्होंने पूरी वेबसाइट के साथ साथ डिजिटल हाइपर लोकल नेटवर्क को नए सिरे से स्ट्रक्चर एवं अलाइन किया था।
डिजिटल मीडिया में 17 वर्षों से कार्यरत अनिल पांडेय, अमर उजाला डिजिटल से पहले जागरण न्यू मीडिया की वेबसाइट नईदुनिया डॉट कॉम में कार्यरत थे। उनके नेतृत्व में ही इस वेबसाइट को बनाया गया था। इससे पहले वह हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल, डीबी डिजिटल एवं वेबदुनिया डॉट कॉम में भी रह चुके हैं।
भोपाल के रहने वाले अनिल पांडेय ने कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अनिल पांडे को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर समाचार4मीडिया की ओर से बधाई व शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश के फाइनेंशियल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘मनीकंट्रोल’ (Money Control) ने हर महीने न केवल विजिटर्स की संख्या में लगातार इजाफा देखा है
देश के फाइनेंशियल न्यूज प्लेटफॉर्म ‘मनीकंट्रोल’ (Money Control) ने हर महीने न केवल विजिटर्स की संख्या में लगातार इजाफा देखा है, बल्कि पेज पर एवरेज टाइम स्पेंट (Average time spent on the page) में भी अच्छा-खासा उछाल दर्ज किया है और यह भी लगातार बढ़ रहा है।
कॉमस्कोर की रिपोर्ट (Comscore Report) के मुताबिक, मनीकंट्रोल ने अपने प्रतिद्वंदियों को यूनिक विजिटर्स (UVs), एवरेज टाइम स्पेंट और अन्य मुख्य ट्रैफिक पैरामीटर्स में पीछे छोड़ दिया है।
मनीकंट्रोल के 42.39 मिलियन यूनिक विजिटर्स है।
मनीकंट्रोल का कुल 378 मिलियन व्यूज हैं।
मनीकंट्रोल का 1,382 मिनट का टोटल टाइम स्पेंट (कॉमस्कोर में टोटल मिनट्स) है।
विजिटर्स पेज पर 32.6 मिनट बिताते हैं।
(उपरोक्त डेटा कॉमस्कोर मल्टीप्लेटफॉर्म (इंडिया) की फरवरी 2022 की रिपोर्ट से लिया गया है)
मनीकंट्रोल का कहना है कि नंबर्स झूठ नहीं बोलते और ये नंबर पाठकों के भरोसे का प्रमाण है। उसका कहना है कि ये आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि अनिश्चितता के समय में बिजनेस और फाइनेंशियल समाचारों में रुचि रखने वाले पाठकों का झुकाव उसकी ओर बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर समय पर ब्रेकिंग न्यूज के साथ-साथ गहन विश्लेषण और शार्प कमेंट्री भी मिलती है।
मनीकंट्रोल का दावा है कि वह डिजिटल जर्नलिज्म के विभिन्न स्वरूपों जैसे लाइव ब्लॉग, वीडियो, पॉडकास्ट और एजेंडा-सेटिंग ऑपीनियन आर्टिकल्स के माध्यम से क्लीयर एंड कम्पेलिंग जर्नलिज्म पेश करता है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।