‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ को दी गई सूचना के अनुसार, 27 जून को कंपनी की बोर्ड मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं।
‘रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कंपनी की डिजिटल शाखा ‘रिलायंस जियो‘ (Reliance Jio) में डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी के बड़े बेटे और कंपनी में नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आकाश अंबानी को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (Bombay Stock Exchange) को दी गई सूचना के अनुसार, 27 जून को कंपनी की बोर्ड मीटिंग में यह फैसले लिए गए हैं। इसके अलावा बोर्ड मीटिंग में इन प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई है।
1: रामिंदर सिंह गुजराल (Raminder Singh Gujral) और केवी चौधरी (Chowdary) की कंपनी में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। बतौर इंडिपेंडेट डायरेक्टर उनका कार्यकाल पांच साल के लिए होगा और 27 जून 2022 से प्रभावी होगा। हालांकि शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद ही यह नियुक्तियां मान्य होंगी।
2: पंकज मोहन पवार की मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति को कंपनी बोर्ड ने मंजूरी दी है। इस पद पर उनकी नियुक्ति 27 जून 2022 से पांच साल के लिए होगी। उनकी यह नियुक्ति भी शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन होगी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ग्रुप की देशभर की 30 प्रेरक कहानियों ने हाल ही में आयोजित प्रतिष्ठित इनमा ग्लोबल मीडिया अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की है
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ग्रुप की देशभर की 30 प्रेरक कहानियों ने हाल ही में आयोजित प्रतिष्ठित इनमा ग्लोबल मीडिया अवॉर्ड्स में बड़ी जीत हासिल की है।
ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को लेकर देश में आयी डिजिटल क्रांति, कला और सुरक्षा व कई अन्य क्षेत्रों में टाइम्स नेटवर्क के देशभर में फैले पत्रकारों के व्यापक नेटवर्क ने अभियान चलाकर स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करने पर भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया।
अवॉर्ड जीतने वाले अन्य शीर्ष अभियानों में ये रहे शामिल:
#lamHyderabad: यह अभियान शहरवासियों को गौरवान्वित कराने के उद्देश्य से चलाया गया, जिसमें हैदराबाद के कई पहलुओं को दिखाने वाले यूजर्स-जनरेटेड कंटेंट को तैयार किया गया।
टाइम्स पॉडकास्ट चैलेंज: इस पहल से कोलकाता में टेक्नोलॉजी के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा दिया गया। इसमें छात्रों को ‘ई समय गोल्ड’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से विशिष्ट विषयों पर अपने पॉडकास्ट जमा करने के लिए कहा गया।
एक होबार उत्सव (ई समय): ध्रुवीकरण के समय में इस अभियान के दौरान बंगाल के विभिन्न जगहों से दिल को छू लेने वाली 'एकता' की कहानियों को पेश किया गया।
इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया के अन्य अभियान Navbharat and Ei Samay Gold, The Art of India Fest 2022, Print Ad with Augmented reality - Hyundai Ad, Client Deduplication-innovative Al-driven customer data grouping को भी यह अवॉर्ड मिला।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दैनिक जागरण ग्रुप को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल न्यूज मीडिया एसोसिएशन (इनमा) ने 12 पुरस्कारों से सम्मानित किया है
दैनिक जागरण ग्रुप को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल न्यूज मीडिया एसोसिएशन (इनमा) ने 12 पुरस्कारों से सम्मानित किया है। दैनिक जागरण को इनमा ग्लोबल मीडिया अवॉर्ड्स में कुल नौ अवॉर्ड मिले हैं। दैनिक जागरण के अभियानों को दो गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रांज मेडल के अलावा चार आनरेबल मेंशन भी मिला है।
दैनिक जागरण के अभियान यशस्वी प्रधान को पहला पुरस्कार मिला, वहीं नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए चलाए गए अभियान शिफ्टिंग सब्सक्रिप्शन गीयर्स विद फर्स्ट पार्टी डाटा को भी पहला स्थान मिला। सुरक्षित यातायात व्यवस्था को लेकर चलाए गए अभियान इन दौड़ती भागती सड़कों पर को दूसरा स्थान मिला है।
किशोरों में बेहतर संस्कार और अच्छाई की समझ विकसित करने के लिए चलाए जाने वाले समाचारीय अभियान ‘संस्कारशाला’ को और नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए सर्कुलेशन कैंपेन को तीसरा स्थान मिला है। नए ग्राहकों को जोड़ने के अभियानों को पुरस्कार मिलने से ये पता चलता है कि पाठकों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।
हरियाणा में गायों के लिए चारे की कमी के समाचार के बाद उसकी उपलब्धता के लिए गो ग्रास नाम से एक अभियान आरंभ किया गया था। पशुओं को चारा मिले इसके लिए समाज को प्रेरित करने वाले इस अभियान को दो अलग-अलग श्रेणियों में आनरेबल मेंशन मिला है। इसके अलावा दैनिक जागरण के तीन अन्य अभियानों को भी आनरेबल मेंशन मिला है।
दैनिक जागरण ग्रुप के ‘न्यू मीडिया’ को पल्स आफ द सिटी अभियान के लिए सिल्वर पुरस्कार मिला है। वहीं, इसके सहयोगी प्रकाशन ‘आइनेक्स्ट’ को होली के हर रंग अभियान के लिए आनरेबल मेंशन मिला है।
दैनिक जागरण की तरफ से ब्रैंड एंड स्ट्रैटजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बसंत राठौर ने न्यूयॉर्क में पुरस्कार ग्रहण किया। न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित हार्वर्ड क्लब में शनिवार को आयोजित पुरस्कार समारोह में इनमा पुरस्कारों की घोषणा की गई थी।
इनमा वैश्विक स्तर पर बेहद प्रतिष्ठित सम्मान है, जो 1937 से मीडिया उत्कृष्टता एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है। इस वर्ष इनमा ग्लोबल अवॉर्ड के लिए 40 देशों के 239 अग्रणी समाचार संस्थाओं की ओर से 775 प्रविष्टियां आई थीं। 19 देशों के 54 मीडिया दिग्गजों की एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जूरी ने पुरस्कारों के लिए चयन किया।
इनमा पुरस्कारों के अलावा दैनिक जागरण ने प्रसिद्ध ऐबी पुरस्कार समारोह में भी प्रभावशाली उपलब्धि हासिल की। बीते दिनों गोवाफेस्ट के दौरान आयोजित ऐबी 2023 समारोह में संस्कारशाला और सुरक्षित यातायात अभियान के लिए रजत पदक और गो ग्रास अभियान के लिए कांस्य पदक जीतकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई।
इसके तहत उत्तर प्रदेश के वैसे ग्राम प्रधानों का चयन किया गया था, जिन्होंने अपने क्षेत्र में जमकर विकास किया था। इसका निर्णय तीन स्तरों पर हुआ था। यह अभियान समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास के पहुंचने की पड़ताल करने वाला था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
गोवाफेस्ट 2023 के दूसरे दिन 'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज' (ZEEL) को 'ब्रॉडकास्टर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया।
गोवाफेस्ट 2023 के दूसरे दिन 'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज' (ZEEL) को 'ब्रॉडकास्टर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया। 'लियो बर्नेट इंडिया' (Leo Burnett India) को 'डिजिटल स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' और 'माइंडशेयर' (Mindshare) को 'मोबाइल स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' घोषित किया गया। माइंडशेयर ने 'टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब भी जीता।
इसके अलावा, एफसीबी ग्रुप इंडिया (FCB Group India) ने 'डायरेक्ट स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' और 'पब्लिक रिलेशंस स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब जीता। 'डिजाइन स्पेशलिस्ट एजेंसी ऑफ द ईयर' का सम्मान COG कल्चर द्वारा जीता गया।
अन्य सम्मानों में, लियो बर्नेट इंडिया ने अपने 'एयरटेल 175 रिप्लेड' कैंपेन के लिए ग्रैंड प्रिक्स ऑफ द डे जीता। यह अवॉर्ड डिजिटल कैटेगरी में डिजिटल क्राफ्ट - क्रिएटिव यूज ऑफ वीडियो के तहत दिया गया। लियो बर्नेट इंडिया भी सात गोल्ड के साथ गोल्ड विनर्स की सूची में शीर्ष पर रहा। इसने FCB ग्रुप इंडिया के साथ शीर्ष स्थान साझा किया, जिसने भी सात गोल्ड अपने नाम किया।
लियो बर्नेट इंडिया ने P&G Whisper के लिए 'मिसिंग चैप्टर' कैंपेन के लिए तीन गोल्ड, 'एयरटेल 175 रीप्लेड' कैंपेन के लिए दो गोल्ड, 'ओरियो #ब्रिंगबैक2011' कैंपेन के लिए एक गोल्ड और जोश के 'सेफ स्वाइप' कैंपेन के लिए एक गोल्ड जीता। FCB ग्रुप इंडिया ने SOS चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया के लिए अपने 'चटपट' कैंपेन को लेकर चार गोल्ड जीते और गोमांतक प्राइवेट लिमिटेड, मुद्रा प्रतिष्ठान के 'शुभ दहन' कैंपेन, अनएड्स के 'अनबॉक्स मी' कैंपेन और नवनीत एजुकेशन लिमिटेड के 'टीआर. फॉर टीचर' के लिए एक-एक गोल्ड जीता।
दो एजेंसियों के बाद कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का नंबर था, जिसने ब्रॉडकास्टर एबिस कैटेगरी में चार गोल्ड जीते। इसने 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 (लॉन्च-संजू) के लिए दो गोल्ड जीते और 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' और 'दिल दिया गल्ला' के लिए एक-एक गोल्ड जीता।
अगला बड़ा गोल्ड विनर 'माइंडशेयर' था, जिसने डव के लिए अपने कैंपेन 'थंबस्टॉपिंग ब्यूटी बायसेस' के लिए तीन गोल्ड जीते।
यहां देखें अन्य गोल्ड विनर्स की लिस्ट:
यह पुनर्गठन प्रोग्रामेटिक ऑडियो, ब्रैंडेड पॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया में उभरते अवसरों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
देश की जानी-मानी ऑडियो एजेंसी ‘iBroad7’ कैंपेन और कंटेंट के स्थानीयकरण (localisation) पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ नई अर्थव्यवस्था पर फोकस रखते हुए तेजी से अपने कदम आगे बढ़ाते हुए विस्तार कर रही है। कंपनी एक नई अम्ब्रेला इकाई ‘रीच इंडिया’ (Reach India) के तहत वर्टिकली और हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से अपना विस्तार कर रही है। यह पुनर्गठन मीडिया, ब्रैंड कम्युनिकेशन और कंटेंट स्पेस में उभरते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसमें प्रोग्रामेटिक ऑडियो, ब्रैंडेड पॉडकास्ट और डिजिटल मीडिया आदि शामिल है।
इस बारे में ‘Reach India’ के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित उपाध्याय का कहना है, ‘पिछले कुछ वर्षों में हमने कई ब्रैंड्स और संस्थानों को देखा है, जिनमें से कुछ के साथ हमें जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला और कुछ के साथ हम जिम्मेदारी निभाना चाहेंगे। देश में कहीं भी और किसी भी भाषा में ऑडियो, डिजिटल, कंटेंट व अन्य फॉर्मेट्स के माध्यम से उनकी स्टोरीज को बताने और स्थानीय बनाने की इस यात्रा का हम हिस्सा बनना चाहते हैं।’
बता दें कि रोहित उपाध्याय ने वर्ष 2010 में ‘iBroad7’ की स्थापना की थी और देश में इसे ऑडियो के क्षेत्र में काफी ऊंचे मुकाम तक पहुंचा दिया है। iBroad7 समूह के प्रमुख रेडियो परिचालनों के संचालन के लिए प्रमुख इकाई बना रहेगा। वर्तमान में यह स्टार्ट-अप, ई-कॉमर्स, रियल एस्टेट, सरकार, ऑटोमोबाइल, भोजन, आत्माओं और पेय पदार्थ, आतिथ्य, यात्रा और पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, एड-टेक सहित तमाम इंडस्ट्री की एक विस्तृत श्रृंखला में कई प्रमुख ब्रैंड्स के साथ काम करता है।
इसके ब्रैंड पोर्टफोलियो में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई), जोमैटो, स्पाइसजेट, कार्स24, एसबीआई, एलएंडटी रियल्टी, गोदरेज ग्रुप, गुडइयर, एचडीएफसी एर्गो, फूडपांडा, क्योर.फिट, एमआई, जूमकार, डंजो, पतंजलि और इजीडिनर आदि शामिल हैं। iBroad7 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना विस्तार कर रहा है। इसने हाल ही में मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र (MENA) में सर्विस देने के लिए दुबई में अपना कार्यालय स्थापित किया है। उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही सिंगापुर में इसका विस्तार करने की योजना है।
इसके नए बिजनेस में Audiostre भी शामिल है। यह ब्रैंड्स को महज एक क्लिक पर अपने लक्षित दर्शकों तक पहुंचने के लिए तमाम म्यूजिक स्ट्रीमिंग और पॉडकास्ट पब्लिशर्स तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। एक नया बिजनेस The Buying Hub भी सेटअप किया गया है, जो ब्रैंड्स को अपने कैंपेन को स्थानीय बनाने में सक्षम बनाता है। इससे ब्रैंड्स विशेष रूप से बनाए गए प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करने में सक्षम होंगे, जिसमें मीडिया के तमाम स्वरूपों जैसे-रेडियो, प्रिंट, टीवी, ओओएस, ओटीटी आदि के बारे में इन्वेंट्रीज और रेट्स से संबंधित सभी जानकारी शामिल होगी।
एक अन्य शाखा, डिजीसूत्र (Digisutra) डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया और ब्रैंडिंग व कम्युनिकेशंस सॉल्यूशन एजेंसी है। Digisutra की पेशकश की श्रेणी में digital media, digital media buying & PPC, influencer marketing, integrated creative development, content creation, website development and management, social media strategy and development, SEO, CRO &SEM strategy & implementation, OTT & connected TVs आदि शामिल है। इसने देश की एकमात्र PaaS (पॉडकास्ट एज ए सर्विस) कंपनी ‘ईयरशॉट ऑडियो’ (Earshot Audio) के साथ क्रिएटर इकोनॉमी में भी प्रवेश किया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इसके तहत लीडरशिप टीम में शामिल रूपाली शर्मा, हरबीर सिंह, सौरभ जैन, मनीष शर्मा, संचिता रॉय और रोहन चिंचोली को प्रमोट कर नई जिम्मेदारी दी गई है।
‘हवास मीडिया समूह’ (havas media Group) इंडिया ने अपनी टीम को और मजबूती देने के लिए लीडरशिप टीम को प्रमोशन का तोहफा देते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसके तहत लीडरशिप टीम में शामिल रूपाली शर्मा, हरबीर सिंह, सौरभ जैन, मनीष शर्मा, संचिता रॉय और रोहन चिंचोली को प्रमोट कर नई भूमिका दी गई है।
रूपाली शर्मा और हरबीर सिंह को क्रमश: प्रेजिडेंट- नॉर्थ1 और प्रेजिडेंट- नॉर्थ 2 की जिम्मेदारी दी गई है। सौरभ जैन को प्रेजिडेंट-साउथ के पद पर प्रमोट किया गया है। वहीं, मनीष शर्मा को मैनेजिंग पार्टनर (वेस्ट) और संचिता रॉय को चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही रोहन चिंचोली को मैनेजिंग पार्टनर-डिजिटल सर्विसेज की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी नई भूमिका में यह टीम ‘हवास मीडिया इंडिया’ के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय मोहन को रिपोर्ट करेगी।
हवास मीडिया ग्रुप इंडिया को भरोसा है कि यह बदलाव मीडिया इंडस्ट्री में उसकी स्थिति को और मजबूत करेगा। नई लीडरशिप टीम अपने व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता से एजेंसी के विकास के साथ-साथ इनोवेशन और इसकी सेवा पेशकशों को बढ़ाएगी।
इस बारे में ‘हवास मीडिया ग्रुप’ इंडिया के सीईओ मोहित जोशी का कहना है, ‘अपनी कोर लीडरशिप टीम को नई भूमिका में प्रमोट कर हमें काफी खुशी हो रही है। उनका समर्पण और व्यावसायिक कौशल हमारी सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा है। वर्ष 2023 में हमने अपने लिए विकास के काफी ऊंचे लक्ष्य निर्धारित किए हैं और मुझे विश्वास है कि टीम बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद करेगी।’
वहीं, टीम को प्रमोशन देने के बारे में उदय मोहन का कहना है, ‘टीम को तेजी से विकास के पथ पर देखकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इन प्रमोशंस का उद्देश्य टीम की प्रतिबद्धता को पहचानना और सतत विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के साथ ही तमाम संभावनाओं की तलाश करना है। अतिरिक्त जिम्मेदारियों के साथ नई यात्रा के लिए सभी को शुभकामनाएं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस कार्यक्रम के तहत विजेताओं का चुनाव करने के लिए 20 मई 2023 को जूरी मीट का आयोजन किया जाएगा।
एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) समूह की हिंदी वेबसाइट समाचार4मीडिया (samachar4media.com) द्वारा पत्रकारिता जगत से जुड़े 40 प्रतिभाशाली युवाओं ‘40 अंडर 40’ (40 Under 40) की लिस्ट तैयार करने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस कार्यक्रम के तहत विजेताओं का चुनाव करने के लिए 20 मई 2023 को जूरी मीट का आयोजन किया जाएगा। जूरी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नाम शामिल होंगे, जो विभिन्न कसौटियों पर एंट्रीज का आकलन करेंगे और विजेताओं का चयन उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य, उनके नेतृत्व कौशल और इंडस्ट्री में उनके योगदान आदि मानदंडों के आधार पर करेंगे।
वर्चुअल रूप से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित जूरी द्वारा जिन विजेताओं का चुनाव किया जाएगा, उनके नामों की घोषणा जल्द ही एक समारोह में की जाएगी।
जूरी की अध्यक्षता एक बार फिर ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर करेंगे। इसके साथ ही जूरी में बतौर सदस्य ‘बिजनेसवर्ल्ड’ समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ समूह के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, ‘बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड’ की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद, ‘टाइम्स नेटवर्क’ की ग्रुप एडिटर व ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार, ‘एबीपी न्यूज’ के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) संत प्रसाद राय, ‘जी न्यूज’ में एडिटर रजनीश आहूजा, ‘आजतक’, ‘गुड न्यूज टुडे’ और ‘इंडिया टुडे’ चैनल के न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, ‘न्यूज18 इंडिया’ के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवाणी, 'प्रभात खबर' के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, 'माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय' भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश, ‘दूरदर्शन’ के हेड ऑफ कंटेंट ऑपरेशंस राहुल महाजन, ‘आजतक’ में सलाहकार संपादक सुधीर चौधरी और वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी शामिल हैं।
बता दें कि यह इस कार्यक्रम का दूसरा एडिशन है। पिछली बार की तरह इस लिस्ट में मीडिया जगत से जुड़े 40 साल से कम उम्र वाले ऐसे पत्रकारों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने अपने काम के जरिये इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और शिखर पर पहुंचे हैं। इसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-
https://e4mevents.com/hindi-patrakarita-40-under-40-2022/
गौरतलब है कि हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' (samachar4media.com) द्वारा तैयार की गई समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ (40 Under 40)' की पहली लिस्ट से 28 अप्रैल 2022 की शाम को पर्दा उठा था। दिल्ली में स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपरपज हॉल में 28 अप्रैल 2022 को आयोजित एक कार्यक्रम में न केवल इस लिस्ट में शामिल हुए प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई थी, बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया गया था। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई थी।
इस कार्यक्रम की पहली लिस्ट को तैयार करने के लिए जो जूरी बनाई गई थी, उसकी अध्यक्षता ‘हिन्दुस्तान’ के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की थी। जूरी में बतौर सदस्य ‘बीएजी ग्रुप‘ की चेयरपर्सन व मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद, ‘एक्सचेंज4मीडिया‘ ग्रुप के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, ‘टाइम्स नेटवर्क‘ की ग्रुप एडिटर (पॉलिटिक्स) और ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार, ‘अडानी मीडिया वेंचर्स‘ के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया, ‘दूरदर्शन‘ में कंटेंट ऑपरेशंस हेड राहुल महाजन और ‘एबीपी न्यूज‘ के वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज व प्रॉडक्शन) सुमित अवस्थी शामिल रहे थे।
समाचार4मीडिया 'पत्रकारिता 40 अंडर 40’ की पहली लिस्ट में शामिल विजेताओं के नाम आप यहां देख सकते हैं-
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने शुक्रवार यानी 28 अप्रैल को मुंबई में 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स 2023' के चौथे संस्करण का कार्यक्रम का आयोजन किया।
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने शुक्रवार यानी 28 अप्रैल को मुंबई में 'e4m प्ले स्ट्रीमिंग मीडिया अवॉर्ड्स 2023' के चौथे संस्करण का कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान एक्सिलेंस इनोवेशन और क्रिएटिविटी के लिए ब्रैंड्स, टैलेंट, कंटेंट और प्लेटफॉर्म्स को न केवल सम्मानित किया गया, जिससे उसे एक पहचान मिली।
ओटीटी और ऐडवर्टाइजिंग डोमेन से आए इंडस्ट्री के शीर्ष लीडर्स, हेड्स व एक्सपर्ट्स ने इस रंगारंग कार्यकम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान 'ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑफ द ईयर' अवॉर्ड 'प्राइम वीडियो' को दिया गया। तो वहीं 'व्हाइट रिवर मीडिया' ने 'एजेंसी ऑफ द ईयर' का खिताब जीता और 'द वायरल फीवर' को 'वीडियो कंटेंट कंपनी ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया।
बता दें कि इन पांच कैटेगरी- कंटेंट, ब्रैंड इंटीग्रेशन, मार्केटिंग, प्लेटफॉर्म, टैलेंट, स्ट्रीमिंग ऑडियो/पॉडकास्ट में यह अवॉर्ड वितरित किए गए।
वेब/ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'सर्वश्रेष्ठ थ्रिलर/हॉरर शो' कैटेगरी में नेटफ्लिक्स की 'खाकी: द बिहार चैप्टर' शो ने गोल्ड जीता। प्राइम वीडियो की 'सुजल - द वोर्टेक्स' ने सिल्वर जीता, जबकि प्राइम वीडियो की ही 'ब्रीद इनटू द शैडो' सीरीज-2 ने ब्रॉन्ज जीता।
वेब/ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'बेस्ट ड्रामा शो/शॉर्ट फिल्म' कैटेगरी में तीन विजेता थे, जहां 'दिल्ली क्राइम सीरीज-2' (नेटफ्लिक्स) ने गोल्ड, 'मॉडर्न लव मुंबई' (प्राइम वीडियो) ने सिल्वर, जबकि 'अनदेखी 2' (अपलॉज एंटरटेनमेंट) और 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा सीजन-2' (नेटफ्लिक्स) ने ब्रॉन्ज जीता। 'बेस्ट रियलिटी शो ऑन वेब/ओटीटी प्लेटफॉर्म' कैटेगरी में 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2' (नेटफ्लिक्स) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
'वेब/ओटीटी प्लेटफॉर्म' कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी शो में गुल्लक सीजन (टीवीएफ) ने गोल्ड जीता, जबकि प्राइम वीडियो पर 'घर वापसी' (पॉकेट एसेस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड) और 'कॉमिकस्तान सीजन 3' ने सिल्वर जीता। 'सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (डी2डी/ओटीटी रिलीज)' में 'मजा मा' (प्राइम वीडियो) ने ब्रॉन्ज जीता।
ओटीटी प्लेटफॉर्म आज डिजिटल एंटरटेनमेंट के सबसे शक्तिशाली और स्थायी तौर पर उभरे हैं। इन अवॉर्ड्स ने भारतीय मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को पहचानते हुए जॉनर, जियोग्राफिकली, लैंग्वेज और डिजिटल मीडिया चैनल्स के स्ट्रीमिंग कंटेंट को सम्मानित किया। इन विजेताओं का चयन एक प्रतिष्ठित और सम्मानित जूरी ने किया।
यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची:
रिलायंस की सब्सिडरी वायकॉम18 (Viacom18) और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी (Warner Bros. Discovery) के बीच बहुवर्षीय करार की घोषणा की गई है।
रिलायंस की सब्सिडरी वायकॉम18 (Viacom18) और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी (Warner Bros. Discovery) के बीच बहुवर्षीय करार की घोषणा की गई है। इस घोषणा के तहत जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर वार्नर ब्रदर्स के साथ-साथ HBO का कंटेंट भी दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा। यह कंटेंट अगले महीने से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। यह पहली बार है कि HBO कंटेंट को वायकॉम18 के ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर स्ट्रीम किया जाएगा।
इस साझेदारी के तहत एक्सक्लूसिव कंटेंट के डिजिटल राइट्स भारत में वायकॉम18 को दिये गये हैं, जिसके जरिए ओटीटी ग्राहकों को हजारों घंटों का कंटेंट जियो सिनेमा पर मिलेगा। प्लेटफॉर्म पर सारा कंटेंट उसी दिन स्ट्रीम किया जा सकेगा, जिस दिन अमेरिका में रिलीज होगा।
इस डील के तहत सभी तरह के नए व पुराने कंटेंट को जियो सिनेमा पर उपलब्ध होंगे। यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म के यूजर्स अब उन शोज को भी देख सकेंगे, जिनके अगले सीजन आने वाले हैं। इनमें 'हाउस ऑफ द ड्रैगन', 'द लास्ट ऑफ अस', 'सक्सेशन' और 'व्हाइट लोटस' शामिल हैं। इनके अलावा 'ट्रू डिटेक्टिव- नाइट काउंटी', 'यूफोरिया', 'विनिंग टाइम- द राइज ऑफ द लेकर्स डायनास्टी' और 'पैरी मेसन' भी शामिल हैं। बता दें, यह हाउस ऑफ द ड्रैगन, गेम ऑफ थ्रोंस का सीक्वल है और अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा है।
एचबीओ ओरिजिनल सीरीज 'द आइडल', 'व्हाइट हाउस प्लम्बर्स', 'द सिम्पैथाइजर' और 'द रेजिमे' जैसे शो के मौजूदा और भविष्य में आने वाले नए सीजन जियो सिनेमा पर उपलब्ध होंगे। इनके अलावा एचबीओ के कुछ फ्लैगशिप शोज 'गेम ऑफ थ्रोंस', 'सेक्स एंड द सिटी', 'बिग लिटिल लाइज', 'चरनोबिल' और 'वीप' जियो सिनेमा पर देखे जा सकेंगे।
मैक्स ओरिजिनल्स के 'एंड जस्ट लाइट दैट', 'पीसमेकर', 'द फ्लाइट एटेंडेंट ड्यून- द सिस्टरहुड', 'द बैटमैन स्पिनऑफ द पेंगुइन', 'डस्टर, वार्नर ब्रदर्स की टीवी सीरीज 'ईस्ट न्यूयॉर्क' और 'गोथम नाइट्स' जियो सिनेमा पर उपलब्ध होंगी।
हैरी पॉटर फिल्म सीरीज, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और डीसी यूनिवर्स की फिल्में, बच्चों की एनिमेशन फिल्म और सीरीज भी इस डील का हिस्सा हैं और जियो सिनेमा पर देखने को मिलेंगी।
वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की ओर से दिए गए बयान में कहा गया, 'वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के ब्रैंड भारत में काफी लोकप्रिय हैं। वायकॉम18 के साथ साझेदारी से हमें खुशी है। इस साझेदारी से हम HBO, मैक्स ऑरिजिनल और वार्नर ब्रदर्स के कंटेंट क्षेत्रीय प्रशंसकों के साथ साझा कर सकते हैं।
वहीं 'वायकॉम18' की ओर से बयान में कहा गया है कि जियो सिनेमा भारत में लाइव स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। अब हमारा लक्ष्य मनोरंजन जगत में बढ़ना है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ‘एमेजॉन इंडिया’ (Amazon India) ने कई दौर की बातचीत के बाद देश के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) का अधिग्रहण कर लिया है
जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी ‘एमेजॉन’ (Amazon) ने कई दौर की बातचीत के बाद देश के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) का अधिग्रहण कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह डील बहुत ही कम कीमत पर हुई है।
हालांकि यह डील कितने में हुई है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि यह डील लगभग 45-50 मिलियन डॉलर यानी करीब 350-400 करोड़ रुपए के बीच हुई है।
वर्ष 2018 में ‘टाइम्स इंटरनेट’ ने लगभग 140 मिलियन डॉलर यानी करीब 1000 करोड़ रुपए में ‘एमएक्स प्लेयर’ का अधिग्रहण किया था।
इस बाबत हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' ने एमएक्स प्लेयर के सीईओ करण बेदी, टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन और टाइम्स इंटरनेट को ई-मेल भेजा है, जिसका उत्तर अभी प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं, एमेजॉन प्राइम वीडियो ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए था कि हम अफवाहों या अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।
घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' को बताया कि इस संबंध में एमेजॉन और टाइम्स इंटरनेट के बीच हुई इस डील को अंतिम रूप दे दिया गया है और डील का अंतिम भुगतान इस साल 30 जून तक किया जाना चाहिए।
एमेजॉन ने इस डील के लिए अमेरिकी स्थित एक प्रमुख कंसल्टेंसी फर्म को अनुबंधित किया था।
गौरतलब है कि Data.ai की स्टेट ऑफ मोबाइल 2023 रिपोर्ट में एमएक्स प्लेयर को वर्ष 2022 में विश्व स्तर पर तीसरे सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ओटीटी ऐप के रूप में स्थान दिया गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार, उस दौरान हॉटस्टार, जी5, जियो टीवी और जियो सिनेमा को पीछे छोड़ते हुए एमएक्स प्लेयर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘एटमॉस्फियर कोर’ से पहले भारत रहेजा Minor Hotels, Whitbread और Hilton Worldwide में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी ‘एटमॉस्फियर कोर’ (Atmosphere Core) ने भारत रहेजा को साउथ एशिया के लिए सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) के पद पर नियुक्त किया है।
मालद्वीप में आठ रिजॉर्ट्स का संचालन कर रही यह कंपनी तीन ब्रैंड्स THE OZEN COLLECTION, Atmosphere Hotels & Resorts और COLOURS OF OBLU के साथ विस्तार की दिशा में अपने कदम बढ़ा रही है।
इस बारे में ‘एटमॉस्फियर कोर’ के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर स्टीफन लैगुएट (Stephane Laguette) का कहना है, ‘जैसे-जैसे हम साउथ एशिया में अपने विकास को गति दे रहे हैं, ऐसे में नए अनुभवों के माध्यम से लग्जरी हॉस्पिटैलिटी में अपनी जगह बनाने की जरूरत है। एटमॉस्फियर कोर तीन शक्तिशाली ब्रैंड की पेशकश करता है और भारत रहेजा का अनुभव और व्यावसायिक विशेषज्ञता इस बेजोड़ पोर्टफोलियो को आगे ले जाने में हमारी मदद करेगी।’
अपनी इस भूमिका में रहेजा नए बाजारों को विकसित करने और भारत, भूटान, नेपाल और श्रीलंका में कंपनी की तेजी से बढ़ती उपस्थिति को सुविधाजनक बनाने की दिशा में काम करेंगे। वह भारत से अपनी भूमिका निभाएंगे और बिजनेस स्ट्रैटेजी में योगदान के साथ-साथ सेल्स और मार्केटिंग टीम तैयार करेंगे।
अपनी नियुक्ति के बारे में भारत रहेजा का कहना है, ‘इस कंपनी की फिलॉसफी जॉय ऑफ गिविंग, दक्षिण एशियाई संस्कृतियों के साथ मजबूती से प्रतिध्वनित होती है, जहां आतिथ्य की सहज भावना होती है। मेरा मानना है कि असाधारण विश्व स्तरीय मानकों के साथ मिश्रित यह अनूठा दृष्टिकोण हमें दूसरों से अलग करता है।’ बता दें कि रहेजा को हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम करने का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है। ‘एटमॉस्फियर कोर’ से पहले वह Minor Hotels, Whitbread और Hilton Worldwide में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।