बड़े टीवी पत्रकारों ने की अभद्र टिप्पणियां, महिला एंकर भी बीच में कूदीं

ये काफी दिलचस्प मामला है और पत्रकारिता के लिए शर्मिंदगी भरा भी...

Last Modified:
Monday, 18 March, 2019
Samachar4media

समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
ये काफी दिलचस्प मामला है और पत्रकारिता के लिए शर्मिंदगी भरा भी। एक दूसरे को पत्रकार सीधे तौर पर दलाल, सूअर जैसी गालियों से नवाज रहे हैं और ट्विटरत्ती मजे ले रहे हैं। ये वाकया टीवी9 भारतवर्ष के मैनेजिंग एडिटर विनोद कापड़ी और 2014 के चुनावी कैम्पेन में मोदी का इंटरव्यू डीडी न्यूज के लिए लेने वाले एंकर अशोक श्रीवास्तव से जुड़ा है और झगड़े की जड़ में है चौकीदार।

मामला नरेन्द्र मोदी के चौकीदार कैम्पेन से जुड़ा है। जैसे ही ये कैम्पेन शुरू हुआ विनोद कापड़ी, अजीत अंजुम और संजीव पालीवाल ने मोदी के तथाकथित हितचिंतक पत्रकारों के खिलाफ ट्वीट करे शुरू कर दिए। विनोद कापड़ी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘इंतज़ार है कि तमाम एंकर और रिपोर्टर भी अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल में ‘मैं भी चौकीदार’ लिख कर साफ़ साफ़ बता ही दें कि वो इस चुनाव में खुल कर एक राजनैतिक दल के साथ खड़े हैं’।

इस ट्वीट पर अशोक श्रीवास्तव ने बिना नाम लिए कमेंट करते हुए लिखा, ’पर कुछ पत्रकार कुछ भी नहीं लिख सकते। क्योंकि "दलाल पत्रकार" लिखा हुआ अच्छा नहीं लगेगा‘।’ जवाब देने मैदान में कूद गईं विनोद की पत्नी और न्यूज 24 की एंकर साक्षी जोशी, जो आजकल अपना नाम ट्विटर पर ‘जागरूक मतदाता साक्षी जोशी’ लिख रही हैं। साक्षी ने अशोक को जवाब दिया, ‘तुम्हें लिखने की ज़रूरत नहीं। सबको पता है धंधा बनाकर रख दिया है’।

उसके बाद अशोक श्रीवास्तव ने कापड़ी की एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘वैसे वो पत्रकार कौन था जिसे कुछ साल पहले एक फाइव स्टार होटल की पार्किंग में एक महिला एंकर के साथ आपत्तिजनक अवस्था में होटल के चौकीदारों ने पकड़ लिया था और फिर खूब धुनाई की थी ’। 

ये पढ़कर अब साक्षी जोशी अशोक श्रीवास्तव की वॉल पर भी आ गईं और आते ही चेतावनी भरा मैसेज लिख डाला, ‘Name with proof or face defamation ashok Shrivastava . I am waiting.’। 

ऐसे में एक ट्विटरत्ती ने लिखा, ‘Madam aaj aap ki poll khul gayi। तो साक्षी ने जवाब दिया, ‘Vaise hum husband wife hain. Aapko ye poll khulna lagta hai! Go n check what r u parents doing right now!’।

इधर विनोद कापड़ी ने अशोक की इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीधे सीधे लिख डाला, ‘तुम जैसे चारण, चाटुकार और सरकार के टुकड़ों में पलने वाले पत्रकार झूठी ख़बरें ही फैला सकते है और यही करते रहेंगे। लगे रहो। इसके बाद कोई संवाद नहीं,as George Bernard shaw said: “ I learned long ago, never to wrestle with a pig. You get dirty, and besides, the pig likes it. “। 

साथ में साक्षी जोशी भी उतर आईं और विनोद की वॉल पर लिखा, ‘’ Good decision. I think u must file defamation against this pig. And he is doing services for govt in the guise of a journalist. Laga reh bhai. Par ticket nahi milegi. Tere se pehle bahot hain line mein’’।

अब अशोक श्रीवास्तव इसके बाद खामोश हैं और विनोद-साक्षी भी अपनी अपनी बात लिखकर खामोश हो गए हैं, लेकिन ट्विटरत्ती मैदान में हैं और तीनों की ही जमकर छीछालेदर कर रहे हैं। 
 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हर्षवर्धन त्रिपाठी ने अमेरिका को सुनाई खरी खोटी? जानिए, क्या है वजह

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था कि वो भारत के अहम विपक्षी दल के नेता की गिरफ्तारी और मामले में एक्शन पर निष्पक्ष जांच की उम्मीद जता रहे हैं।

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
harshvardhantripathi

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका की टिप्पणी पर भारत ने नाराजगी जताई है। जर्मनी के बाद अमेरिका ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में टिप्पणी की थी। अमेरिका की तरफ से कहा गया था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनकी कड़ी नजर है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था कि वो भारत के अहम विपक्षी दल के नेता की गिरफ्तारी और मामले में एक्शन पर निष्पक्ष जांच की उम्मीद जता रहे हैं। इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और अमेरिका को खरी खोटी सुनाई है।

उन्होंने लिखा, 'भारतीय राजनीति में विदेशी साजिशों, दखल की बात जानते सब हैं, लेकिन इसकी बात करते ही एक बड़ा वर्ग खड़ा हो जाएगा कि, राजनीतिक दल विदेशी साजिश का हव्वा बनाते हैं। फिलहाल, ताजा समाचार यह है कि, अमेरिका को अरविंद केजरीवाल के जेल जाने से ऐसी पीड़ा हो रही है कि, अमेरिकी प्रतिनिधि को बुलाकर फटकारे जाने के बावजूद अड़ियल रवैया दिखा रहे हैं।

अब अमेरिकी, रूसी और चीनी जासूसों का दखल भारत के सत्ता प्रतिष्ठान में शून्य हो चला है तो भारत के चुनावों में दखल देने का यह तरीका अपना रहे हैं। होना कुछ नहीं है। भारत का लोकतंत्र पहले से बहुत पारदर्शी और मजबूत हुआ है।'

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले आदित्य राज, माफिया डॉन के खौफ का अंत

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
adityarajkaul

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। मुख्तार अंसारी को यूपी के टॉप माफिया में गिना जाता था, उसके खिलाफ लगभग हर तरह का आपराधिक मुकदमा दर्ज था।

मुख्तार अंसारी की मौत की खबर सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, 'मुख्तार अंसारी की मौत यूपी में बड़े पैमाने पर हत्याओं, हिंसा, भय, धमकियों और अपहरण के साथ माफिया डॉन के खौफ का अंत है। हालांकि कई डॉन आज भी जिंदा हैं - जेल के अंदर और बाहर। फिर भी मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की मौत गैंगस्टर मानसिकता पर करारा प्रहार है।'

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई थी और वह बांदा की जेल में बंद था। मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और कई अन्य राज्यों में 60 से ज्यादा मामले लंबित थे।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'यूट्यूब' ने भारत में की बड़ी कार्रवाई, प्लेटफॉर्म से हटाए 22 लाख से ज्यादा वीडियो

गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब (YouTube) ने भारत में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने प्लेटफॉर्म से 22 लाख से ज्यादा वीडियो को हटा दिया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 March, 2024
youtube5465

गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब (YouTube) ने भारत में बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने प्लेटफॉर्म से 22 लाख से ज्यादा वीडियो को हटा दिया है और लाखों चैनलों को बैन भी कर दिया है। 

कंपनी ने रिपोर्ट जारी करके बताया कि पिछले साल की चौथी तिमाही में भारत से यूट्यूब से 2.25 मिलियन यानी 22 लाख 50 हजार वीडियो हटाए गए हैं। वहीं, दुनियाभर में 90 लाख से ज्यादा वीडियो हटाए गए हैं। यूट्यूब से इन वीडियो को अक्टूबर 2023 से लेकर दिसंबर 2023 के बीच हटाए गए हैं।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 30 देशों में से  सबसे ज्यादा वीडियो भारत के यूट्यूब प्लेटफॉर्म से हटाए गए हैं। वहीं, सिंगापुर से 12.4 लाख और अमेरिका से 7.8 लाख के करीब वीडियो को हटाया गया है। ग्लोबली वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने 9 मिलियन यानी 90 लाख वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से हटाए हैं, जिनमें से 96 प्रतिशत वीडियो को गूगल के मशीन ने फ्लैग किया था।

यूट्यूब द्वारा हटाए गए कुल वीडियो में से 53.46 प्रतिशत वीडियो को केवल एक व्यू मिला था। वहीं, 27.07 प्रतिशत वीडियो ऐसे थे, जिन्हें हटाए जाने से पहले महज 1 से 10 व्यूज मिले थे। गूगल ने यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले वीडियो के खिलाफ ये एक्शन लिया है।  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन पूरी दुनिया में एक जैसी है। इसमें अपलोड करने वाले यूजर, जगह और कॉन्टेंट जेनरेशन कैसे किया गया है को नहीं देखा जाता है। कॉन्टेंट को ग्लोबली रिमूव किया जाता है और उन्हें हटाने के लिए मशीन लर्निंग के साथ-साथ इंसानों की भी मदद ली जाती है।

इतना ही नहीं, यूट्यूब ने अक्टूबर 2023 से लेकर दिसंबर 2024 के बीच 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से ज्यादा चैनल्स को भी अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इन चैनल्स पर यूट्यूब की स्पैम पॉलिसी के तहत कार्रवाई की गई है। इन पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो में मिसलीडिंग मेटाडेटा, थंबनेल और कॉन्टेंट पाए गए हैं। इसके अलावा 1.1 बिलियन कमेंट्स को भी यूट्यूब से हटाए गए हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को गौरव सावंत ने बताया बेतुका, कही ये बात

भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अहम हिस्सा है और चीन का दावा एकदम बेबुनियाद और झूठा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 March, 2024
gauravsavant

चीन ने कहा है कि भारत जिसे अरुणाचल प्रदेश कहता है, वह जंगनान क्षेत्र है। चीन ने दावा किया कि जंगनान हमेशा से चीनी क्षेत्र रहा है। चीन का जंगनान पर प्रभावी प्रशासनिक अधिकार रहा है। यह एक बुनियादी तथ्य है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है। भारत ने इस क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोमवार को ये बातें कही हैं। चीन की ओर से इस प्रकार के बयान आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार गौरव सावंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'तिब्बत पर चीनियों का अवैध कब्ज़ा है। अरुणाचल प्रदेश पर उनका दावा बेतुका है। भारत को आजादी के तुरंत बाद की गई विदेश नीति की आपदाओं की कीमत चुकानी पड़ रही है। लेकिन जैसे-जैसे भारत की आर्थिक, सैन्य और सामरिक ताकत बढ़ेगी, बदमाश पीछे हट जाएंगे। ताकत बढ़ानी होगी।'

आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर  ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अहम हिस्सा है और चीन का दावा एकदम बेबुनियाद और झूठा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मामले पर बोलीं मीनाक्षी जोशी, CM केजरीवाल में नैतिकता नाम की चीज नहीं

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में रहते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आदेश जारी करने से रोकने का निर्देश देने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 March, 2024
meenakshijoshi

कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी से एक और 'निर्देश' जारी किया है। इस बार उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को लेकर निर्देश जारी किया है। केजरीवाल की ओर से यह निर्देश ऐसे समय पर जारी किया गया है, जब ईडी की हिरासत से उनके पहले आदेश पर विवाद खड़ा हो गया है।

ऐसे में अब यह प्रश्न खड़ा हो गया है कि क्या दिल्ली की सरकार अब जेल से चलने वाली है? इसी मामले पर पत्रकार और एंकर मीनाक्षी जोशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, 'जेल से चल रही है 'ईमानदार' सरकार। इतना तो साफ है कि अरविंद केजरीवाल आसानी से हार नहीं मानेंगे। कौन सही कौन गलत? तय करेगी जनता इंतज़ार 4 जून तक। लेकिन एक बात पक्की है नैतिकता नाम की चीज़ नहीं।'

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में रहते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आदेश जारी करने से रोकने का निर्देश देने की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता सुरजीत सिंह यादव ने अधिवक्ता शशि रंजन कुमार सिंह और महेश कुमार के माध्यम से दायर याचिका में यह भी निर्देश देने की मांग की कि ईडी की कस्टडी में रहने के दौरान केजरीवाल को टाइपिस्ट, कंप्यूटर और प्रिंटर आदि उपलब्ध न कराया जाए।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मुंबई अब एशिया के अरबपतियों की राजधानी, राजदीप सरदेसाई ने कही ये बड़ी बात

इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और बड़ी बात कही है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 March, 2024
Last Modified:
Wednesday, 27 March, 2024
rajdeep

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2024 के अनुसार मुंबई तेजी से बीजिंग को पछाड़कर एशिया के अरबपतियों का केंद्र बन गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई अब बीजिंग को पीछे छोड़ते हुए एशिया के अरबपतियों की राजधानी और वैश्विक स्तर पर टॉप-3 शहर बन गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में अरबपतियों की संख्या अब 92 है, जबकि बीजिंग में यह 91 है। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और बड़ी बात कही है।

उन्होंने लिखा, 'मुंबई एशिया के अरबपतियों की राजधानी है। हुरुन रिसर्च ग्लोबल अमीरों की सूची के अनुसार, यहां अब बीजिंग से अधिक अरबपति हैं। 92 से 91 तक। लेकिन यहाँ एक समस्या है। सबसे अमीर 1% लोगों का 40% धन पर नियंत्रण है। अरबपति राज सुनने में अच्छा लगता है लेकिन इसका मतलब कुछ ही लोगों में धन का केन्द्रीकरण भी है।'

आपको बता दें कि इस साल भारत में 94 नए अरबपति बने, जबकि चीन में 55 नए अरबपति बने। रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2024 में शीर्ष-10 में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने एशिया में सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब बरकरार रखते हुए 33 बिलियन डॉलर जोड़े।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मामले पर बोले हर्षवर्धन त्रिपाठी, ओवर एक्टिंग करने वालों की पिक्चर फ्लॉप होती है

आप नेता आतिशी ने बताया कि ईडी की हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पानी की कमी का सामना कर रहे इलाकों में पानी के पर्याप्त टैंकर मुहैया कराने का निर्देश दिया।

Last Modified:
Tuesday, 26 March, 2024
harshvardhantripathi

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्‍टडी से अपना पहला आदेश जारी किया है। आप नेता आतिशी ने बताया कि ईडी की हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पानी की कमी का सामना कर रहे इलाकों में पानी के पर्याप्त टैंकर मुहैया कराने का निर्देश दिया। साथ ही सीवर की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है। आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री का पत्र पढ़कर उनकी आंखों में आंसू आ गए।

उनकी इस पोस्ट पर वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, 'शराब नियंत्रण में पीने वालों को समाज स्वीकार कर लेता है, लेकिन शराब के नशे में धुत रहने वाले लोगों को नशेड़ी कहकर दुत्कारता है। ऐसे ही ड्रामा, नौटंकी अच्छी लगती है। थोड़ी देर के लिए हर कोई आनंदित होता है, लेकिन ओवर एक्टिंग करने वालों की पिक्चर भी फ्लॉप होती है। वही यहाँ भी होता दिख रहा है।'

आपको बता दें कि आतिशी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल पूरी दिल्‍ली को अपना परिवार मानते हैं। मैं भाजपा से कहना चाहती हूं कि आप अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हैं। उन्हें जेल में डाल सकते हैं, लेकिन आप दिल्ली के लोगों के प्रति उनके प्यार और कर्तव्य की भावना को कैद नहीं कर सकते।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ED को मिली CM केजरीवाल की छह दिन की रिमांड, राजदीप सरदेसाई ने उठाया ये बड़ा सवाल

अदालत ने मामले में 10 दिन की हिरासत का अनुरोध करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर आदेश पारित किया।

Last Modified:
Saturday, 23 March, 2024
rajdeepsardesai

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा कि केजरीवाल को 28 मार्च को दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया जाएगा।

अदालत ने मामले में 10 दिन की हिरासत का अनुरोध करने वाली प्रवर्तन निदेशालय के अर्जी पर आदेश पारित किया। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और कुछ सवाल पूछे। उन्होंने लिखा, 'ईडी को अरविंद केजरीवाल की 6 दिन की रिमांड मिली। वह ईडी की हिरासत में आने वाले पहले मौजूदा सीएम बन गए हैं। प्रश्न यह है ! क्या वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, सत्ता किसी और को सौंप देंगे या अपना अगला कदम उठाने से पहले यह देखने का इंतजार करेंगे कि 28 मार्च को क्या होता है?'

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप नेताओं और अन्य व्यक्तियों के साथ साठगांठ करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी घोटाले के सरगना और मुख्य षड्यंत्रकारी हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

किसी को अंदाजा नहीं था कि केजरीवाल ऐसे रंग बदलेंगे: राजीव सचान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इसी मसले पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक यूजर के विचार पर अपनी राय व्यक्त की।

Last Modified:
Saturday, 23 March, 2024
rajeevsachan

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया लेकिन अभी भी उन्होंने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। वो दिल्ली के सीएम थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं विचार हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अगर किसी से डरते हैं तो वो अरविंद केजरीवाल ही हैं।

इसी मसले पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक यूजर के विचार पर अपनी राय व्यक्त की। एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि एक दिन करप्शन के मामले में ही दिल्ली के सीएम अरेस्ट होंगे।

इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राजीव सचान से लिखा, 'केजरीवाल का समर्थन कर पछताने और फिर खुद को ठगा महसूस करने वालों की संख्या लाखों में है। इन सबको सच में लगा था कि केजरीवाल वाकई नई तरह की राजनीति करने आए हैं, लेकिन उन्होंने तो बाबा भारती और डाकू खड़ग सिंह वाली कहानी दोहरा दी। इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के बहाने देश की जनता की आंखों में जैसी धूल झोंकी गई, उसकी मिसाल मिलना मुश्किल तो नहीं, लेकिन किसी को भान नहीं था कि केजरीवाल ऐसे रंग बदलेंगे।'

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मसले पर बोले शमशेर सिंह-वाह रे राजनीति, गजब है!

कांग्रेस पार्टी जिस तरह से दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का बचाव कर रही है वो हैरान कर देने वाला है।

Last Modified:
Saturday, 23 March, 2024
shamshersingh

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हुई गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों के गठबंधन 'आईएनडीआईए' के नेताओं ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की।

साथ ही चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों के खिलाफ की जा रही इस तरह की कार्रवाई को गलत बताया। कांग्रेस पार्टी जिस तरह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बचाव कर रही है वो हैरान कर देने वाला है।

ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस और खासकर स्वर्गीय शीला दीक्षित के खिलाफ ही केजरीवाल का आंदोलन शुरू हुआ था। और दिल्ली में कांग्रेस सत्ता से बेदखल भी हुई। और आज जब अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो पूरी कांग्रेस पार्टी  केजरीवाल के पक्ष में खड़ी है, आंदोलन पर उतर आई है। वाह रे राजनीति, गजब है।'

आपको बता दें कि आयोग से मुलाकात के बाद बाहर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि ईडी सहित दूसरी एजेंसियों के दुरुपयोग से जुड़े लगभग 14 उदाहरण भी आयोग को दिए गए हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए