Monday, 24 July, 2017
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टीवी18 ब्रॉडकास्ट और नेटवर्क18 के नतीजे ज्यादा अच्छे
नहीं रहे हैं। नेटवर्क18 की बात करें तो वित्त वर्ष 2018
की पहली तिमाही में नेटवर्क 18 को 69.58
करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की
पहली तिमाही में नेटवर्क 18 को 78.9 करोड़
रुपये का घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में नेटवर्क18 की आय 8.7 फीसदी घटकर 321.2 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017
की पहली तिमाही में नेटवर्क 18 की आय 352
करोड़ रुपए रही थी।
वहीं टीवी 18 की बात करें तो वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में
टीवी 18 को 14.3 करोड़ रुपए का घाटा
हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टीवी 18 को 15.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2018
की पहली तिमाही में टीवी 18 की आय 4 फीसदी बढ़कर 219.1 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017
की पहली तिमाही में टीवी 18 की आय 210.7
करोड़ रुपये रही थी।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया
में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं।
आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Copyright © 2017 samachar4media.com