मीडिया को पीएम मोदी ने लंच पर किया आमंत्रित

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पेरिस में जलवायु सम्मेलन में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मोदी ने मीडिया को लंच पर आमंत्रित किया है। पत्रकारों और संपादकों से प्रधानमंत्री की ये मुलाकात 28 नवंबर को दिल्ली स्थित बीजेपी हेड क्वार्टर 11 अशोका रोड पर होगी

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 24 November, 2015
Last Modified:
Tuesday, 24 November, 2015
modi
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। पेरिस में जलवायु सम्मेलन में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मोदी ने मीडिया को लंच पर आमंत्रित किया है। पत्रकारों और संपादकों से प्रधानमंत्री की ये मुलाकात 28 नवंबर को दिल्ली स्थित बीजेपी हेड क्वार्टर 11 अशोका रोड पर होगी। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया है, जिसमें अमित शाह बिहार इलेक्शन के नतीजों के बाद पहली बार प्रेस से मिलेंगे। खबर है कि इस कार्यक्रम में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 850 से 900 वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के मेनू पर मीडिया से विनम्र अपील करते हुए लिखा गया है 'प्रधानमंत्री के साथ इस दुर्लभ बैठक में पूर्ण उपस्थिति की अपेक्षा करें।' दरअसल यह बैठक तब की जा रही है जब मीडिया का एक धड़ा पीएम मोदी के रवैये से नाराज हैं। दरअसल उनका मानना है 2014 में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद सरकार ने स्वतंत्र मीडिया घरानों को दरकिनार कर दिया है।

 

 

समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए