सहारा को बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों ने कहा अलविदा

समाचार4मीडिया ब्यूरो सहारा मीडिया से आ रहे खबर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में सहारा मीडिया से बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों ने इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को ये प्रस्ताव भी दिया गया था कि वे चाहे तो इस्तीफा दे सकते हैं और उनका बकाया भुगतान कंपनी कर देगी। इसी पहल के चलते कई मीडियाकर्मियों ने इस्त

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 01 December, 2015
Last Modified:
Tuesday, 01 December, 2015
sahara
समाचार4मीडिया ब्यूरो सहारा मीडिया से आ रहे खबर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में सहारा मीडिया से बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों ने इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को ये प्रस्ताव भी दिया गया था कि वे चाहे तो इस्तीफा दे सकते हैं और उनका बकाया भुगतान कंपनी कर देगी। इसी पहल के चलते कई मीडियाकर्मियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया दोनों ही डिविजन से मीडियाकर्मी लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। आज सहारा के प्रिंट मीडिया में संपादकीय विभाग में कार्यरत चीफ सब एडिटर नरेंद्र मौर्या ने इस्तीफा दे दिया है। करीब 23 सालों में संस्थान के साथ जुड़े रह चुके नरेंद्र मौर्या के रिटायरमेंट में करीब डेढ़ साल का समय रह गया था। वे फीचर से लेकर न्यूजडेस्क पर अपनी सेवा दे चुके हैं। उनके साथ ही फीचर विभाग में तैनात असिस्टेंट एडिटर दिनेश रावत, एडिट पेज पर तैनात चीफ सब एडिटर सुषमा जुगरान और डीटीपी विभाग के मनोज शर्मा ने भी संस्थान को अलविदा कह दिया है। स्थानीय संपादक विनोद रतूड़ी ने एक कार्यक्रम में सभी को गुलदस्ते के साथ विदाई दी है।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए