भूपेंद्र चौबे की नेटवर्क 18 में वापसी, सभी चैनलों की मिली जिम्मेदारी

समाचार4मीडिया ब्‍यूरो ।। सीएनएन-आईबीएन (CNN-IBN) के एग्जिक्‍यूटिव एडिटर (Executive Editor) का पद छोड़ने के एक साल बाद भूपेंद्र चौबे को नेटवर्क में वापसी हुई है। सीएनएन-आईबीएन में पॉलिटकली फेस (political face) के रूप में चौबे ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है। इस बार उनकी नियुक्ति बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर, सीएनएन-आईबीएन, नेटवर्क 18 हुई

Last Modified:
Monday, 26 October, 2015
bhupendra-final
समाचार4मीडिया ब्‍यूरो ।। सीएनएन-आईबीएन (CNN-IBN) के एग्जिक्‍यूटिव एडिटर (Executive Editor) का पद छोड़ने के एक साल बाद भूपेंद्र चौबे को नेटवर्क में वापसी हुई है। सीएनएन-आईबीएन में पॉलिटकली फेस (political face) के रूप में चौबे ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है। इस बार उनकी नियुक्ति बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर, सीएनएन-आईबीएन, नेटवर्क 18 हुई है। वे समूह के अंग्रेजी-हिंदी चैनलों को संभालेंगे और साथ ही समूह की डिजिटल विंग को भी देखेंगे। आईबीएन 7 के शो पर लगातार दिखाई देने वाले भूपेंद्र चौबे ने पिछले साल नवंबर में अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था। एनडीटीवी (NDTV) से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले चौबे 12 वर्षों से अधिक समय से टीवी के लिए पत्रकारिता कर रहे हैं। राजनीतिक पत्रकार के रूप में वह देश के विभिन्‍न हिस्‍सों की यात्रा कर चुके हैं और किसी भी चीज का बारीकी से अध्‍ययन कर उसे विस्‍तार रूप देने में उन्‍हें महारत हासिल है। इसके अलावा उन्‍होंने सीएनएन-आईबीएन के लिए ‘Politically Correct’ नाम से ब्‍लॉग भी तैयार किया है। गणित में स्‍नातक (graduate) और फिल्‍म्‍स में परास्‍नातक (post graduate) भूपेंद्र चौबे मंझे हुए राजनीतिक पत्रकार हैं और उन्‍होंने दो आम चुनाव और लगभग प्रत्‍येक राज्‍य में विधानसभा चुनाव भी कवर किए हैं। वह उन पत्रकारों में से एक हैं, जिन्‍हें राजनीति की गहरी समझ है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए