जागरण समूह में अपूर्वा को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, बनीं प्रेजिडेंट

समाचार4मीडिया ब्‍यूरो ।। जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan announced) ने रेडियो सिटी की सीईओ अपूर्वा पुरोहित को जागरण समूह का प्रेजिडेंट बना दिया है। अपनी नई भूमिका में अपूर्वा शीर्ष प्रबंधन के साथ मिलकर पूरे बिजनेस की बागडोर संभालेंगी, जिसमें रेडियो सिटी के अलावा मिडडे (Midday), आईनेक्‍स्‍ट (Inext), जागरण ऑनलाइन (Jagran online) और

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 03 November, 2015
Last Modified:
Tuesday, 03 November, 2015
apoorva-final
समाचार4मीडिया ब्‍यूरो ।। जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan announced) ने रेडियो सिटी की सीईओ अपूर्वा पुरोहित को जागरण समूह का प्रेजिडेंट बना दिया है। अपनी नई भूमिका में अपूर्वा शीर्ष प्रबंधन के साथ मिलकर पूरे बिजनेस की बागडोर संभालेंगी, जिसमें रेडियो सिटी के अलावा मिडडे (Midday), आईनेक्‍स्‍ट (Inext), जागरण ऑनलाइन (Jagran online) और दूसरे प्रिंट व नॉन प्रिंट बिजनेस का कामकाज शामिल है। वह ग्रुप के लिए नीतियां तैयार करने वाली टीम का भी हिस्‍सा होंगी। इसके अलावा दैनिक जागरण का कामकाज देखना भी उनके कार्य का हिस्‍सा होगा। पुरोहित को मीडिया के क्षेत्र में लंबा अनुभव है। वह एआरओआई (AROI) की पहली अध्‍यक्ष रह चुकी हैं जहां उन्‍होंने इंडस्‍ट्री की विभिन्‍न योजनाओं जैसे रॉयल्‍टी का मामला, फेज तीन की पॉलिसी और विज्ञापनदाताओं के बीच प्रचार माध्‍यमों का नेतृत्‍व किया। इसके अलावा वह टीवी ब्रैंड जैसे जूम (Zoom) की सफल लॉन्चिंग भी करा चुकी हैं और जी टीवी (Zee TV) की रीलॉन्चिंग में भी अहम योगदान दे चुकी हैं। पुरोहित सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सेक्‍टोरल काउंसिल ऑन इनोवेशन (Sectoral Council on Innovation) की सदस्‍य भी हैं। बिजनेस के क्षेत्र में 50 शीर्ष महिलाओं और मीडिया इंडस्‍ट्री में टॉप 10 महिलाओं में भी वह चुनी जा चुकी हैं। वह महिलाओं के लिए एक आदर्श हैं और महिला शक्ति को बढ़ावा देने में विश्‍वास रखती हैं। उनकी इसी सोच के फलस्‍वरूप रेडियो सिटी में कार्यरत महिलाओं की संख्‍या 34 प्रतिशत है। उनके नेतृत्‍व में रेडियो सिटी ने भी काफी तरक्‍की की है ओर यह पहुंच व रेवेन्‍यू के मामले में देश का प्रमुख रेडियो नेटवर्क बना हुआ है। गौरतलब है कि रेडियो सिटी का अधिग्रहण जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने कर लिया है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए