लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर चर्चा

<p><strong>समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो </strong></p> <div>शिलॉंग के साइनॉड कॉलेज में मीडिया की लोकतंत्र

Last Modified:
Friday, 01 January, 2016
Samachar4media

समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो

शिलॉंग के साइनॉड कॉलेज में मीडिया की लोकतंत्र में भूमिका पर 9 और 20 जून को एक चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों, वरिष्ठ मीडिया विश्लेषकों और मीडिया प्रोफेशनलस ने हिस्सा लिया। इस समारोह के मुख्य अतिथी मेघालय के मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव डॉ. फ्राइडे लिंगदोह थे जिन्होंने समारोह में मीडिया की भूमिका पर कहा कि मीडिया केवल सरकार के नकारात्मक पहलुओं को ही जनता के सामने रखती है जबकि मीडिया को सरकार के सकारात्मक पहलु भी दिखाने चाहिए।
 
इस समारोह में मीडिया का आलोचानत्मक मुल्यांकन और उसका लोकतंत्र में प्रदर्शन, क्रिटिकल परिस्थितियों में लोगों को मीडिया की भूमिका पर चर्चा और उस पर एक्शन लेने का ऑप्शन, लोकतंत्र में स्वतंत्र और जिम्मेदार मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई।
 
कॉलेज के प्रिंसिपल डी वांसवेट ने कहा कि मीडिया को युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। और उन्हें उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करे। उनकी आलोचान्तमक विचारों को बढ़ावा देना चाहिए। ताकी वो राजनीति की गतिविधियों में हिस्सा ले सकें। और लोकतंत्र में अपनी अच्छी भूमिका निभा सके।
 
नोट: समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडिया पोर्टल एक्सचेंज4मीडिया का नया उपक्रम है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें samachar4media@exchange4media.com पर भेज सकते हैं या 09899147504/ 09911612929पर संपर्क कर सकते हैं।

 

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए