इंडिया न्यूज एमपी और सीजी 10 नवंबर को होगा लॉन्च, नेशनल चैनल भी होगा रीलॉन्च

<p><span style=color: rgb(0, 0, 128);><strong>&nbsp;समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो</strong></span></p> <di

Last Modified:
Friday, 01 January, 2016
Samachar4media

 समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो

आईटीवी नेटवर्क अपने विस्तार की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए इंडिया न्यूज़ उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के बाद, अब मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ 10 नवंबर को लॉन्च करने वाला है। यह  'इंफॉर्मेशन टेलीविज़न प्राइवेट लिमिटेड' का छठा चैनल होगा। अभी चैनल पिछले कई दिनों से टेस्ट रन पर चल रहा है। चैनल का लॉन्चिंग समारोह भोपाल में किया जायेगा सूत्रों की मानें तो चैनल को ऑन-एयर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज चौहान करेंगे। चैनल का भोपाल में स्टुडियो बनाया गया है। इस चैनल को सहारा मीडिया में कई वर्षों तक कार्यरत रहे राकेश कुमार हेड कर रहे हैं।
 
दूसरी खबर के अनुसार, ग्रुप के हिंदी नेशनल चैनल को जल्द ही रीलॉन्च किया जायेगा। इस रीलॉन्चिंग में चैनल में कई तरह के बदलाव किये जायेंगे।
 
इंडिया न्यूज और ‘आज समाज’ के एडिटर-इन-चीफ, अजय शुक्ला ने समाचार4मीडिया को बताया था कि समूह की तैयारी सभी हिन्दी भाषी राज्यों को कवर करने की है। हम हरियाणा, पंजाब, बिहार-झारखंड,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी जगह बना चुके हैं। टैम की रेटिंग में भी हमने नंबर वन की पोजिशन हासिल की है। इंडिया न्यूज़ ने अपने निष्पक्ष कंटेट के जरिये दर्शकों के बीच जगह बनायी हैं। हम पेड न्यूज़ के खिलाफ हैं।
 
उन्होंने आगे कहा, “समूह के एमडी, कार्तिक शर्मा ने जो गाइड लाइन तैयार की थी हम सब उसी गाइड लाइन पर चल रहे हैं। हमारा ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम दर्शकों द्वारा काफी पसन्द किया गया है।”
 
अभी आईटीवी ग्रुप के 'इंडिया न्यूज़' नेशनल, 'इंडिया न्यूज़ हरियाणा', इंडिया न्यूज़ राजस्थान ‘इंडिया न्यूज़ बिहार- झारखंड’, इंडिया न्यूज़ उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड न्यूज़ चैनल प्रसारित हो रहा हैं।
 
 
नोट: समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल एक्सचेंज4मीडिया का उपक्रम है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें samachar4media@exchange4media.com पर भेज सकते हैं या 09899147504/09911612929 पर संपर्क कर सकते हैं।
TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए