मीडिया के खिलाफ हिंसा के दौरान पत्रकार की हत्या

पत्रकारों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों...

Last Modified:
Monday, 15 January, 2018
Samachar4media

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

पत्रकारों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में शामिल मेक्सिको में एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई। पत्रकारों के खिलाफ जारी हिंसा के दौरान शनिवार को उत्तरी प्रांत तमौलिपस में ये हत्या हुई।

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नुएवो लारेडो नगर में शनिवार दोपहर कालरेस डोमिंगेज नामक एक मीडियाकर्मी की हत्या कर दी गई। महान्यायवादी कार्यालय ने हत्या की जांच शुरू कर दी है कि कहीं पत्रकारिता के पेशे के कारण ही तो उनकी हत्या नहीं की गई। डोमिंगेज राजनीतिक लेख लिखने वाले एक स्वतंत्र पत्रकार थे।

अपने अंतिम प्रकाशित लेखों में उन्होंने मेक्सिको में जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर बढ़ रही राजनीतिक हिंसा की निंदा की थी। तमौलिपस के गवर्नर फ्रांसिस्को गार्सिया केबेजा डी वाका ने ट्विटर पर घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘पत्रकार कालरेस डोमिंगेज के परिवार के साथ उनकी सहानुभूति है। मैं उनसे और राज्य के लोगों से वादा करता हूं कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा।

एक संस्था के मुताबिक, वर्ष 2017 में दुनियाभर में लगभग 67 मीडियाकर्मियों की हत्या हुई थी। पश्चिमी गोलार्ध में पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश मेक्सिको को माना गया।

 


TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए