पांच मई को होगा डॉ. रेखा पतसारिया की पुस्‍तक का विमोचन

वरिष्‍ठ लेखिका डॉ. रेखा पतसारिया के कहानी संग्रह 'एक दिन... सिर्फ अपने लिए' ...

Last Modified:
Tuesday, 01 May, 2018
Samachar4media

समाचार4मीडिया।।

वरिष्‍ठ लेखिका डॉ. रेखा पतसारिया के कहानी संग्रह 'एक दिन... सिर्फ अपने लिएका विमोचन पांच मई को किया जाएगा। आगरा के ग्रांड होटल में आयोजित कार्यक्रम की अध्‍यक्षता महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय विश्‍वविद्यालयवर्धा के पूर्व कुलपति डॉ. विभूति नारायण राय (आईपीएस) करेंगे। कार्यक्रम के मुख्‍य वक्‍ता 'हिन्‍दुस्‍तान मीडिया ग्रुपके प्रधान संपादक शशि शेखर होंगे। राजस्‍थान विश्‍वविद्यालयजयपुर के पूर्व कुलपति डॉ. देव स्‍वरूव विशिष्‍ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे जबकि महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय विश्‍वविद्यालयवर्धा के प्रो. सूरज पालीवाल इसकी समीक्षा करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान स्‍वागत की जिम्‍मेदारी समाजसेवी व उद्यमी पूरन डावर को सौंपी गई है, जबकि संचालन सरदार पटेल विश्‍वविद्यालय आनंदगुजरात के डॉ. नवनीत चौहान करेंगे। 'उत्‍तर प्रदेश लेखिका मंचकी अध्‍यक्ष प्रीति आनंदसचिव डॉ. गीता यादवेन्‍दु के साथ ही 'हम ललित कला मंचके सचिव विनय पतसारिया और संयोजक हरीश सक्‍सेना के अलावा रानी सरोज गौरिहारअश्विनी शर्मारामेंद्र मोहन त्रिपाठीअरुण डंग व डॉ. अनिल चौहान की भी कार्यक्रम में अहम भूमिका रहेगी।

चिन्तन प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस किताब की कीमत 250 रुपए रखी गई है।ये किताब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स www.buyhindibook.com और  www.chintanprakashan.com पर भी उपलब्ध होगी।

बता दें कि किताब की लेखिका डॉ. रेखा पतसारिया ने आगरा यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है और इन दिनों वे आगरा कॉलेज में हिंदी विभाग की असोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

 

 

 

समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी रायसुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए