Published At: Tuesday, 11 September, 2018 Last Modified: Tuesday, 11 September, 2018
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
वाणी प्रकाशन (नई दिल्ली, पटना, वर्धा, इलाहाबाद) की ओर से ‘श्रेष्ठ साहित्य पुस्तक प्रदर्शनी’ आयोजित की गई है, जोकि 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है और यह 14 सितम्बर तक निराला सभागार, विश्वविद्यालय कैम्पस, इलाहाबाद में चलेगी।
इस मौके पर अन्य स्थानीय विद्वानों के साथ समालोचक डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह (पूर्व अध्यक्ष, हिंदी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय), वरिष्ठ लेखक व इतिहासकार हेरम्ब चतुर्वेदी (इतिहास विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय), मीडिया विशेषज्ञ डॉ. धनंजय चोपड़ा (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) और प्रबुद्ध पाठकों, वरिष्ठ साहित्यकारों और पत्रकारों का सान्निध्य रहेगा।
साथ ही वाणी प्रकाशन की निदेशक, कॉपीराइट व अनुवाद विभाग से अदिति माहेश्वरी-गोयल, वाणी प्रकाशन के वरिष्ठ विक्रय अधिकारी श्रीकांत अवस्थी व वाणी प्रकाशन, इलाहाबाद के शाखा प्रबन्धक विनोद तिवारी उपस्थित होंगे।
इस प्रदर्शनी की विशेषता ये है कि वरिष्ठ साहित्यकारों की किताबों के साथ-साथ युवा लेखकों के उपन्यास, कहानी, कविता, गजल की किताबें काफी मात्रा में उपलब्ध हैं।
Copyright © 2019 samachar4media.com