Published At: Tuesday, 05 February, 2019 Last Modified: Tuesday, 05 February, 2019
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
पत्रकार एवं पूर्व पार्षद केसी शर्मा का सोमवार शाम निधन हो गया। राजस्थान में श्रीगंगानगर से मिली जानकारी के मुताबिक 71 वर्षीय केसी शर्मा कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा 5 फरवरी दोपहर 12 बजे उनके गोल बाजार (पंचायती धर्मशाला के पीछे) स्थित निवास से पदमपुर रोड कल्याण भूमि के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र जैन का भी रविवार शाम को निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे। सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। रस्म पगड़ी व उठावना 6 फरवरी को नई धानमंडी स्थित श्री हनुमान मंदिर में दोपहर तीन बजे होगा।
Copyright © 2019 samachar4media.com