Published At: Tuesday, 29 January, 2019 Last Modified: Tuesday, 29 January, 2019
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
देश के प्रतिष्ठित मास कम्युनिकेशन शिक्षण संस्थान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के एलुमनी एसोसिएशन (IIMCAA) द्वारा जनसंचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को ‘IIMCAA Awards 2019’ से सम्मानित करने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। ये सभी अवॉर्ड्स दिल्ली स्थित आईआईएमसी मुख्यालय में 17 फरवरी 2019 को आयोजित एक समारोह में दिए जाएंगे।
इन अवॉर्ड्स के लिए विजेताओं का चयन मास कम्युनिकेशन से जुड़े दिग्गजों की जूरी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए ‘IIMCAA’ की ओर से 14 जूरी का गठन किया गया है और प्रत्येक जूरी में तीन से ज्यादा मेंबर हैं। 33 कैटेगरी में विजेताओं का चयन करने के लिए दिल्ली स्थित ‘IIMC’ मुख्यालय में 27 जनवरी को 14 में से सात जूरी के मेंबर्स आपस में मिले। बाकी के सात जूरी के मेंबर्स की मीटिंग तीन फरवरी को होगी।
हालांकि, कुल 35 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे, लेकिन ‘एलुमनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ और पब्लिक सर्विस अवॉर्ड‘’ के विजेताओं का चयन ‘IIMCAA’ की सेंट्रल कमेटी द्वारा किया जाएगा। इन अवॉर्ड्स के तहत जूरी द्वारा चुने गए विजेताओं को कैश प्राइज के साथ-साथ टॉफी और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। 33 में से एक कैटेगरी (एग्रीकल्चर रिपोर्टिंग) में 51000 रुपए और बाकी अन्य कैटेगरी में 21000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
जूरी प्रक्रिया के बारे में ‘IIMCAA Awards 2019’ की संयोजक अनीता कौल बसु ने बताया, ‘IIMCAA का यह तीसरा सीजन है। इस पूरी कवायद का उद्देश्य उन छात्रों की उपलब्धियों को जानना व बताना होता है, जिन्होंने मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो।’
‘IIMCAA Awards 2019’ की को-ऑर्डिनेटर सिमरत गुलाटी ने कहा, ‘इस साल हमें 33 कैटेगरी के लिए लगभग 250 एंट्री मिली थीं, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा थीं। वर्ष 2018 में हमें 21 कैटेगरी में कुल 114 एंट्री मिली थीं। इस साल जूरी पैनल की संख्या भी छह से बढ़ाकर 14 कर दी गई है। खास बात यह है कि विजेताओं के चयन की प्रक्रिया को ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए जूरी में अधिकांश नॉन एलुमनी मेंबर्स को शामिल करने की कोशिश की जाती है।’
इस बारे में ‘IIMCAA’ के प्रेजिडेंट और ‘ZEE Media’ के ग्रुप डिजिटल एडिटर प्रसाद सान्याल का कहना है, ‘इस कवायद का मुख्य उद्देश्य संस्थान के पूर्व छात्रों के बेहतरीन कार्यों और उनकी उपलब्धियों के बारे में बताने का प्रयास है। इसमें सिर्फ रिपोर्टर और एंकर्स को ही नहीं, बल्कि हम अखबार, टीवी व वेबसाइट्स के रोजाना के काम में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले डेस्क के उन साथियों को भी सम्मानित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में आमतौर पर खास पहचान अथवा अवॉर्ड नहीं मिल पाता है। इसी तरह एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में कई कैंपेन को विभिन्न मंचों पर पहचान मिली चुकी है, उनसे जुड़े लोगों को भी हम सम्मानित कर रहे हैं।’
27 जनवरी को हुई मीटिंग में ये जूरी मेंबर्स शामिल रहे-
IIMCAA Awards 2019 Jury No. 7
Q W Naqvi, Chair
Sarvesh Tiwari
Parmanand Khetan
B 1- Print Production- Large Publications
B 2- Print Production- Medium & Small Publications
B 3- Broadcast Production- Large Network
B 7- Digital Production- Video
Jury No. 8
Nilanjana Jha, Chair
Nirendra Nagar
Suresh Kumar
Priyarag Verma
B 5- Digital Production- Content
B 6- Digital Production- Innovation
Jury No. 9
Deepak Chaurasia, Chair
Sumit Awasthi
Mehraj Dubey
Chandrika Joshi
RJ Raunac
B 8- Anchor/ Presenter/ Broadcaster [Audio]
B 9 - Anchor/ Presenter/ Broadcaster [Video]
Jury No. 10
Milind Khandekar, Chair
Shome Basu
Mike Sangma
B 10– Documentary Film Making
B 11- Photography– Amateur
B 12- Photography– Professional
Jury No. 11
Ashish Chakravarty, Chair
Anita Bose
Sambit Mohanty
Nitin Thakur
C 1- Advertising
C 2- Media Innovation
Jury No. 12
Prof. Jaishri Jethwaney, Chair
Sunila Dhar
Partha Ghosh
Samir Kapur
Sourav Das
C 3- Image Building (Public Relations)
C 4- Advocacy
C 5- Crisis Management
C 6- Image Management
Jury No. 13
Kavita Ayyagari, Chair
Tushar Bajaj
Neeraj Seth
Prateek Chaterjee
Karnika Kohli
C 7- Social Media Management- Small
C 8- Social Media Management- Big
C 9- Social Media Influencer
Copyright © 2019 samachar4media.com