Published At: Friday, 25 January, 2019 Last Modified: Monday, 28 January, 2019
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार, कॉलमिस्ट और न्यू मीडिया एक्टिविस्ट चंदन प्रताप सिंह के पिता नरेंद्र प्रताप सिंह की तीसरी बरसी शुक्रवार को मनाई गई। इस मौक़े पर दोस्तों के बीच सीपी के नाम से जाने वाले चंदन प्रताप सिंह ने बनारस में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
बाबा विश्वनाथ के मंदिर दर्शन के बाद सीपी सिंह ने स्थानीय साथियों के साथ अस्सी घाट पर स्थानीय साहित्यकारों और कवियों के साथ साहित्य के जरिए अपने पिता को श्रद्धाजंलि दी। इसका मकसद बेहतर स्थानीय कवियों और साहित्यकारों को इंटरनेट की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाना था। इसके इतर काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद संकटमोचन मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया।
गौरतलब है कि नरेंद्र प्रताप सिंह कोलकाता में रहकर पैतृक संपत्ति की देखभाल करते थे। 74 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका देहांत हो गया था।
Copyright © 2019 samachar4media.com