इंडियन मीडिया में नहीं दिखतीं इस तरह की खबरें: अमृता राय, ME, स्वराज्य एक्सप्रेस

न्यूज चैनल ‘स्वराज्य एक्सप्रेस’ की मैनेजिंग एडिटर अमृता राय का कहना है कि...

Last Modified:
Saturday, 16 March, 2019
Amrita Ray

समाचार4मीडिया ब्यूरो।। 

हिंदी टीवी न्यूज की दुनिया में एक नए चैनल न्यूज चैनल ‘स्वराज्य एक्सप्रेस’  ने दस्तक दे दी है।  चैनल की मैनेजिंग एडिटर अमृता राय का कहना है कि उनके चैनल में ग्राउंड रिपोर्टिंग को काफी अहमियत दी जा रही है। इसके अलावा जिन लोगों को अपनी बात रखने का प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है, चैनल उनके लिए भी आगे बढ़कर उनकी बात लोगों तक पहुंचाने का काम करता है।

समाचार4मीडिया डॉट कॉम के संपादकीय प्रभारी अभिषेक मेहरोत्रा से एक बातचीत के दौरान अमृता राय का कहना था, ‘हमारे चैनल में एक प्रोग्राम सिर्फ किसानों और ग्रामीण इलाकों पर केंद्रित है। उस प्रोग्राम में हम दूरदराज के गांवों से, कस्बों से रिपोर्ट्स मंगाते हैं। कहीं कोई नया आविष्कार हो रहा है या कहीं कोई समस्या है, कहीं कोई ऐसी चीज हो रही है जो स्थानीय लोग पूरे देश तक पहुंचाना चाहते हैं, मगर नहीं पहुंचा पा रहे हैं, तो उन तमाम तरह की खबरों को हम पूरा स्पेस देते हैं और आधा घंटे का बुलेटिन चलाते हैं। ऐसा बुलेटिन शायद आपको इंडियन मीडिया में कहीं देखने को नहीं मिलेगा।’

इस बातचीत के दौरान अमृता राय का यह भी कहना था, ‘हमारी कोशिश है कि हम आदिवासी इलाकों के लिए आधा घंटे का बुलेटिन अलग से तैयार करें। इसके अलावा हमारी कोशिश ये भी है कि हम मजदूर और श्रमिकों के लिए भी आधा घंटे का बुलेटिन तैयार करें और जो लोग टीवी की दुनिया से एकदम बाहर हो गए हैं, हम टीवी के माध्यम से उनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। बहुत सारे लोग तो टीवी देखना इसलिए छोड़ चुके हैं कि उन्हें लगता है कि उनके मतलब की चीज तो वहां दिखाई नहीं जाती है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी उनके मतलब की चीजें देने की है, क्योंकि हमारे देश की जनता में वे लोग भी शुमार हैं और उनका हक है कि वे जानकारी हासिल करें। उनके लिए सरकार ने जो भी योजनाएं चलाई हैं अथवा सुविधाएं दी हैं, उसको वो समझ सकें। ऐसे लोगों के लिए हम प्लेटफॉर्म बनने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उन्हें अपने बारे में जानकारी भी मिले और अपनी समम्याएं शेयर करने का मौका भी मिले।’

अमृता राय के साथ इस बातचीत का विडियो आप यहां देख सकते हैं-

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए