टाटा स्काई और एयरटेल DTH ने अपने दर्शकों को दी ये सौगात

हुए डायरेक्ट टू होम (DTH) ऑपरेटर टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी...

Last Modified:
Monday, 25 March, 2019
d2h

समाचार4मीडिया ब्यूरो।।

क्रिकेट प्रेमियों पर इन दिनों आईपीएल का बुखार छाया हुआ है। आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए डायरेक्ट टू होम (DTH)  ऑपरेटर ‘टाटा स्काई’ (Tata Sky) ने 23 मार्च से 19 मई तक आईपीएल मैचों के दौरान अपने कस्टमर्स के लिए स्टार स्पोर्ट्स के सभी रीजनल चैनल मुफ्त में दिखाने की घोषणा की है।

इसके तहत टाटा स्काई की ओर से स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू,  स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला चैनल फ्री में दिखाए जा रहे हैं। 19 मई के बाद इन चैनलों को देखने के लिए तय शुल्क देना होगा। इसके अलावा डीटीएच ऑपरेटर ‘एयरटेल’ की ओर से भी आईपीएल मैचों का प्रसारण करने वाले चैनल मुफ्त में दिखाए जा रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए