अपनी व्युअरशिप बढ़ाने को ‘Star Bharat’ ने लिया ये निर्णय

हिन्‍दी का एंटरटेनमेंट चैनल ‘स्‍टार भारत’ (Star Bharat) नौ दिसंबर से अपनी...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 06 December, 2017
Last Modified:
Wednesday, 06 December, 2017
Samachar4media

समाचार4मी‍डिया ब्यूरो ।।

हिन्‍दी का एंटरटेनमेंट चैनल स्‍टार भारत’ (Star Bharat) नौ दिसंबर से अपनी फिक्‍शन प्रोग्रामिंग का विस्‍तार कर हफ्ते में छह दिन करने जा रहा है। यानी अब इसके शो सोमवार से शुक्रवार के अलावा शनिवार को भी दिखाए जाएंगे। इस कवायद के बाद चैनल की साप्‍ताहिक प्रोग्रामिंग के घंटों की संख्‍या भी बढ़ जाएगी। वर्तमान में इसके फिक्‍शन शो हफ्ते में 22.5 घंटे दिखाए जाते हैं, लेकिन इस कवायद के बाद इनकी संख्‍या बढ़कर 25 घंटे हो जाएगी।

प्रोग्रामिंग बढ़ने से चैनल के व्‍युअरशिप शेयर में भी इजाफा होगा। 28 अगस्‍त को लॉन्चिंग के बाद से स्‍टार भारत’ (पूर्व में लाइफ ओके)  चैनल काफी आगे बढ़ रहा है। सप्‍ताह में इस चैनल के छह शो चल रहे हैं, जिनमें सावधान इंडियारात दस बजे दिखाया जाताहै जबकि काल भैरवसोमवार से शनिवार को शाम सात बजे दिखाया जाता है। चैनल अपने जिन पांच शो को हफ्ते में छह दिन करने जा रहा है, उनमें जीजी मां’ (Jiji Maa), ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल(Kya Haal Mr. Paanchal), ‘निमकी मुखिया’ (Nimki Mukhiya), ‘शाम दाम दंड भेद’ (Saam Daam Dand Bhed) और  ‘आयुष्मान भव:’ (Ayushaman Bhav) शामिल हैं।

 


समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए