आज तक से रिटायर हो रहे हैं कमर वाहिद नकवी

समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो आज तक न्यूज चैनल के एडिटोरियल हेड औऱ न्यूज डायरेक्टर कमर वाहिद नकवी आगामी 31 मई को रिटायर हो जाएंगे। समाचार4मीडिया से की गई विशेष बातचीत में आज तक से साथ जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए नकवी जी ने कहा कि यह पूरा समय इतना बेहतर और बढ़िया था जिसको शब्दों में बयान करना बड़ा ही मुश्किल है। यह पूरा दौर ही बड़ा महत्वपूर्ण रह

Last Modified:
Wednesday, 23 May, 2012
s4m
समाचार4मीडिया.कॉम ब्यूरो आज तक न्यूज चैनल के एडिटोरियल हेड औऱ न्यूज डायरेक्टर कमर वाहिद नकवी आगामी 31 मई को रिटायर हो जाएंगे। समाचार4मीडिया से की गई विशेष बातचीत में आज तक से साथ जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए नकवी जी ने कहा कि यह पूरा समय इतना बेहतर और बढ़िया था जिसको शब्दों में बयान करना बड़ा ही मुश्किल है। यह पूरा दौर ही बड़ा महत्वपूर्ण रहा, लेकिन इसका स्वर्णिम काल खोजा जाए तो एस पी सिंह के साथ बिताए दो वर्ष यकीकन सबसे बेहतरीन थे। नकवी ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स, मुंबई से की थी। नवभारत टाइम्स लखनऊ में भी रहे। और जब आज तक ज्वाइन किया, तब नवभारत टाइम्स जयपुर के संपादक थे। नकवी ने आजतक के साथ पहली पारी 19 जून 1995 में शुरू की. एसोसिएट एडिटर के तौर पर। तब एसपी सिंह संपादक थे। नवंबर 2000 में नकवी जे ने आज तक छोड़ा और एक उर्दू न्यूज चैनल फलक के चैनल हेड बने। लेकिन यह चैनल लांच नहीं हो सका और फरवरी 2004 में नकवी जी वापस आजतक के साथ बतौर न्यूज डायरेक्टर जुड़ गए। नकवी जी के नेतृत्व में आज तक वर्षों से टीवी न्यूज चैनल की दुनिया में पहले पायदान पर काबिज है। नकवी जी हमेशा खुद हमेशा परदे के पीछे रहकर आज तक को आगे रखने की भूमिका निभाई। नकवी जी कहते हैं कि मैं वास्तव में बैक एंड का आदमी हूं और परदे के पीछे रहकर ही अपना काम करने में यकीन रखता हूं। आज तक से रिटायर होने के बाद आप क्या करेंगे? नकवी जी इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि अभी फिलहाल कुछ तय नहीं किया है, लेकिन जो भी कार्ययोजना बनेगी उसे जरूर साझा करुंगा। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए