Published At: Wednesday, 12 September, 2018 Last Modified: Wednesday, 12 September, 2018
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
जी न्यूज में असोसिएट एडिटर के तौर पर कार्यरत पारितोष चतुर्वेदी ने समूह को अपना इस्तीफा दे दिया है। वे बीते पांच वर्षों से यहां कार्यरत थे। सितंबर, 2013 में उन्होंने जी न्यूज जॉइन किया था।
बता दें कि पारितोष अब अपनी नई पारी का आगाज एबीपी न्यूज के साथ शुरू करने जा रहे हैं। जी न्यूज से पहले पारितोष डेप्युटी एडिटर के तौर पर इंडिया टीवी के साथ एक लंबी पारी खेल चुके हैं। वे यहां जून, 2004 से सितंबर, 2013 तक रहे थे।
पारितोष ने नवभारत टाइम्स (अक्टूबर,
2003 से जून, 2004 तक) में सीनियर कॉपी एडिटर और हरिभूमि में रायपुर एडिशन के साथ (सितंबर,
2002 से सितंबर, 2003 तक) कॉपी एडिटर के
तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता व जनसंचार में
पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
Copyright © 2019 samachar4media.com