Published At: Thursday, 09 August, 2018 Last Modified: Monday, 13 August, 2018
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
पीआईबी पटना के डायरेक्टर जनरल एम.के. अग्रवाल को डीडी न्यूज का नया डायरेक्टर
जनरल बनाया गया है। उन्होंने इरा जोशी के स्थान
पर लाया गया है। वहीं इरा जोशी को अब ऑल इंडिया रेडियो के नई दिल्ली स्थित न्यूज
सर्विस डिपार्टमेंट का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है ।
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि
पीआईबी पटना के डायरेक्टर जनरल एम.के. अग्रवाल को दूरदर्शन न्यूज नई दिल्ली के नए डायरेक्टर
जनरल नियुक्त किए गए हैं। अग्रवाल को इरा के स्थान पर नियुक्त किया गया है, जिन्हें अब ऑल इंडिया रेडियो भेजा गया है।
इन दोनों अधिकरियों के अलावा, ब्यूरो आफ आउटरीच कम्युनिकेशन (बीओसी) नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल
घनश्याम गोयल को पीआईबी नई दिल्ली में डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है जबकि
सत्येंद्र प्रकाश को बीओसी का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।
सत्येंद्र प्रकाश बीओसी (डीएवीपी) में डायरेक्टर
जनरल के पद पर तैनात थे। उनके पास मुंबई फिल्म प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार था।
Copyright © 2019 samachar4media.com