चुनावी कवरेज पर गई ‘न्यूज18 इंडिया’ की टीम पर हमला, भाजपा समर्थकों पर आरोप

हिमाचल के विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के नरवाणा में बुधवार रात को चुनाव रिपोर्ट बनाते समय...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 10 November, 2017
Last Modified:
Friday, 10 November, 2017
news18

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

हिमाचल के विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के नरवाणा में बुधवार रात को चुनाव रिपोर्ट बनाते समय टीवी न्यूज चैनल न्यूज18 इंडियाकी टीम पर हमला हो गया। हमलावरों ने गाड़ी से पत्थकर बरसाए और ड्राइवर के साथ हाथापाई की। हमलावर गाड़ियों और बाइकों पर सवार होकर आए थे

हमले का आरोप एक भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों पर लगाया गया है। हमले में चैनल की टीम के कैमरामैन राहुल चावला की पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। उनका हाथ भी टूट गया है।

आरोप है कि राजनीतिक दल के समर्थकों ने करीब आधे घंटा तक चैनल की टीम को बंधक बनाए रखा। इसी दौरान हमलावरों ने कैमरा और लाइट को भी तोड़ दिया और रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी।

घायल राहुल को पुलिस की सहायता से धर्मशाला अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। राहुल की शिकायत पर सदर थाना धर्मशाला में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

अपनी शिकायत राहुल ने बताया कि लाइव कवरेज के दौरान जब वे गाड़ी में अपना सामान पैक कर रहे थे, तभी भाजपा समर्थकों ने उनके साथ बहस शुरू कर दी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के हाथ से कैमरा छीन लिया और लाइटें भी तोड़ दी। मारपीट करने आए समर्थक उनके कैमरे को भी साथ ले गए हैं। आरोपियों ने करीब आधे घंटे तक टीम को बंधक बनाकर रखा। इसके बाद वे मौका पाकर वहां से भागे, लेकिन पीछे से आरोपी कार्यकर्ताओं ने पत्थर मारे, जिससे उन्हें चोटें आई।

इस मामले में भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के बेटे शाश्वत कपूर व उनके दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

वहीं दूसरी तरफ, प्रेस क्लब धर्मशाला ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रोष स्वरूप काली पट्टियां बांध कर पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉ. रमेश छाजटा को शिकायत पत्र सौंपा।


समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए