अखबार के ऑफिस में पहुंचकर नेता ने पत्रकार को यूं सिखाया 'सबक'

खबरें प्रसारित करने को लेकर पत्रकार एक बार फिर दबंगो का शिकार बना है....

Last Modified:
Monday, 19 March, 2018
Samachar4media

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

खबरें प्रसारित करने को लेकर पत्रकार एक बार फिर दबंगो का शिकार बना है। ताजा मामला राजस्थान के राजसमंद जिले का है, जहां जिला परिषद के वार्ड नंबर 16 के पार्षद श्यामलाल सांवरिया अवैध कब्जे की खबरें प्रकाशित होने से इतना बौखला गया कि उसने रविवार को खबरें लिखने वाले पत्रकार के साथ मारपीट कर दी।

सांवरिया पर निझरना रोड स्थित हाईवे की करीब चार बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है, जिसे लेकर एक दैनिक समाचार पत्र के रिपोर्टर ने कुछ दिनों पहले अपने अखबार में खबरें छापी थी। अखबार में छपी इन्हीं खबरों से पार्षद श्यामलाल नाराज हो गया और रविवार सुबह श्यामलाल दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय पहुंच गया और जहां गंदी गालियां और अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकार पर हमला कर दिया। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने घटना का विडियो भी बना लिया।

रिपोर्टर पर हमले से जिलेभर के पत्रकारों में रोष है। विभिन्न पत्रकार संगठनों से इस मामले में श्यामलाल सांवरिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि पार्षद ने निझरना रोड पर और आखरिया में जिस जमीन पर अवैध कब्जा किया है, उसे लेकर तहसीलदार ने कब्जा हटाने के आदेश भी दिए हैं। लेकिन सांवरिया की दबंगई के चलते जमीन खाली नहीं करायी जा सकी है।


समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए