HOMESLIDESHOW इंडस्ट्री ब्रीफिंग जल्द लॉन्च होने वाले इस न्यूजपोर्टल में हैं कई वैकेंसी, कीजिए अप्लाई
Published At: Monday, 04 January, 2016 Last Modified: Friday, 21 April, 2017
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
जल्द ही हिमाचल राज्य पर केंद्रित एक न्यूज पोर्टल लॉन्च होने जा रहा है, जिसका नाम है ‘समाचार फर्स्ट’। इस पोर्टल को विभिन्न पदों के लिए पत्रकारों की तलाश है, जिनमें कॉपी एडिटर (संख्या- 8), सीनियर कॉपी एडिटर (संख्या- 4), चीफ कॉपी एडिटर (संख्या- 2), न्यूज एंकर (संख्या- 2), VT एडिटर (संख्या- 2) शामिल हैं। पोर्टल का ऑफिस हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में होगा।
बता दें कि ऐंड्रॉयड और iOS ऐप के साथ लोगों तक पहुंच बनाने के इरादे से इस न्यूज पोर्टल फरवरी के पहले हफ्ते में विधिवत लॉन्च किया जाएगा।
चूंकि यह पोर्टल हिमाचल प्रदेश से चलना है, इसलिए हिमाचल प्रदेश के युवा पत्रकारों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।
मास कम्युनिकेशन और जर्नलिजम की डिग्री/ डिप्लोमा धारकों के अलावा किसी भी विषय में ग्रेजुएट लोग भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी हिंदी पर पकड़ अच्छी हो। इंग्लिश से हिंदी में अनुवाद करने की योग्यता भी होनी चाहिए।
बता दें कि इस न्यूजपोर्टल में फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन में काम कर चुके लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। हिंदी में टाइपिंग (Inscript/ mangal) करनी आनी चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना रेज्युमे के साथ किसी भी विषय पर 1000 शब्दों में कोई लेख लिखकर ई-मेल आईडी inewsfirst@gmail.com पर भेजें। बता दें कि सब्जेक्ट लाइन में Samachar First लिखा होगा।
आवेदन की आखिरी तारीख 15 जनवरी, 2016 है।
अधिका जानकारी के लिए ‘समाचार फर्स्ट’ पर क्लिक कर सकते हैं।
Copyright © 2019 samachar4media.com