Published At: Thursday, 29 November, 2018 Last Modified: Tuesday, 04 December, 2018
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा स्थित
रणहौला इलाके से खबर है कि यहां एक न्यूज चैनल के मेकअप आर्टिस्ट ने अपने
घर में पंखे से लटकर जान दे दी। मृतक की पहचान रमन दास के रूप में हुई है, जो
नोएडा फिल्म सिटी स्थित एक न्यूज चैनल में मेकअप आर्टिस्ट और हेयर डिजाइनर के तौर
पर कार्यरत था।
उल्लेखनीय है कि 27 वर्षीय रमन से मिलने जब उसके
घर पर उनका एक दोस्त बुधवार को पहुंचा, तो उसने घर के दरवाजे पर सेंट्रल लॉक लगा
हुआ पाया। उसने रमन को आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
मिली, जिसके बाद उसने रमन के छोटे भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद जब रमन
का छोटा भाई घर आया और आपातस्थिति में पड़ोसी के पास रखी चाभी से ताला खोला, तो
उन्होंने देखा कि रमन पंखे से लटका हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे
भाई ने किसी तरह रमन को पंखे से नीचे उतारा और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ले
गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक,मृतक रमन के मोबाइल पर सुबह एक ही नंबर से कई बार फोन काल्स आई थीं।
इसलिए पुलिस ने मृतक के मोबाइल को फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
Copyright © 2019 samachar4media.com