Published At: Wednesday, 23 January, 2019 Last Modified: Wednesday, 23 January, 2019
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
करीब डेढ़ दशक से मीडिया में अपनी लेखनी से अलग तेवर दिखाने वालीं पत्रकार पूजा मेहरोत्रा ने ‘अमर उजाला डॉट कॉम के साथ अपनी पारी को विराम दे दिया है। वे करीब डेढ़ साल से ‘अमर उजाला’ के नोएडा ऑफिस में कार्यरत थीं। अमर उजाला में ये उनकी दूसरी पारी थी। पहली पारी में वे अखबार का हिस्सा रही थीं और न्यूज रिपोर्टर के तौर पर सितंबर 2003 से दिसंबर 2005 तक यहां काम किया था।
पूजा मेहरोत्रा ने अब अपनी नई पारी वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता के वेंचर ‘द प्रिंट’ के साथ शुरू की। बतौर चीफ कंटेंट क्रिएटर वे इसके हिंदी वर्जन का हिस्सा बनी हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाली पूजा इससे पहले ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ग्रुप के अखबार ‘सांध्य टाइम्स’ में करीब तीन साल (दिसंबर 2005 से 2008) बतौर कॉपी एडिटर कम रिपोर्टर और पर्ल्स ग्रुप की मैगजीन ‘शुक्रवार’ में (जनवरी 2009 से सितंबर 2014) तक प्रिंसिपल करेसपॉन्डेंट के तौर पर काम कर चुकीं हैं। पूजा ‘ऑल इंडिया रेडियो’ से भी जुड़ी रही हैं।
स्वास्थ्य, महिला, समाज, राजनीति और एंटरटेनमेंट बीट पर पकड़ रखने वाली पूजा बीबीसी के हिंदी न्यूज पोर्टल, बीबीसी रेडियो, दैनिक जागरण, नवभारत टाइम्स और दैनिक ट्रिब्यून में फ्रीलॉन्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुकीं हैं।
पूजा को नदियों से बड़ा प्यार है। शायद यही वजह है कि उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग के अनुभवों से हटकर किताब के लिए नदी को चुना। यमुना पर केंद्रित उनकी किताब 'मै यमुना हूं और जीना चाहती हूं' को काफी सराहना मिल चुकी है।
Copyright © 2019 samachar4media.com