HOMESLIDESHOW इंडस्ट्री ब्रीफिंग इस शख्सियत ने The Pioneer के इंडिपेंडेंट डाइरेक्टर पद से दिया इस्तीफा
Published At: Thursday, 07 February, 2019 Last Modified: Thursday, 07 February, 2019
समाचार4मीडिया ब्यूरो।।
'द पॉयनियर' (The Pioneer) अखबार से आ रही एक बड़ी खबर के मुताबिक यहां इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. एस.वाई कुरैशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ.एस.वाई कुरैशी का कहना है कि वह अपनी व्यस्तताओं के चलते कोई खास भूमिका नहीं निभा पा रहे थे। ऐसे में इस पद पर बने रहना उचित नहीं था, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।
गौरतलब है कि डॉ.एस.वाई.कुरैशी को वर्ष 2010 में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला की सेवानिवृत्ति के बाद देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था। उन्होंने ‘An Undocumented Wonder-the Making of the Great Indian Election’ किताब भी लिखी है।
Copyright © 2019 samachar4media.com