पढ़िए, वायरल होती रवीश कुमार की तस्वीर के पीछे का सच!

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से टीवी पत्रकार रवीश कुमार...

Last Modified:
Friday, 11 May, 2018
Samachar4media

 समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से टीवी पत्रकार रवीश कुमार की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे आपने शायद जरूर देखा होगा। इस तस्वीर में रवीश कुमार कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं और उनके कान में इयरफोन लगा है।

तस्वीर के वायरल होने के बाद रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर इयरफोन लगाने की एक बड़ी दिलचस्प वजह बताई थी और कहा था कि मैं इसे लगाना नहीं छोड़ूंगा। रवीश ने कहा था कि जब वे ट्रैफिक जाम में फंसे हुए थे, तभी चेहरा ढके एक लड़के ने फोन से उनकी तस्वीर ली थी, शायद वह विडियो भी बना रहा था। उन्होंने यह भी बताया था कि वे सुरक्षा कारणों से इयरपीस लगा कर रखते हैं, क्योंकि अचानक से लोग उनका पीछा करने लगते हैं और उनके पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने यह भी बताया था कि एक पूरा गिरोह है जो लगातार उनका पीछा कर रहा है।

ये भी पढ़ें- ड्राइविंग के दौरान इयरफोन लगाकर कैसे सिक्युरिटी की जाती है, रवीश कुमार से सीखिए...

उनके इस बयान के बाद अब उस शख्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसने उनकी वायरल होती फोटो खींची थीं। दरअसल इस शख्स का नाम है अनुपम हिंदू। फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक अनुपम एक कश्मीरी पंडित हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने यह स्वीकारा है कि वायरल होती फोटो उन्होंने खुद खींची थीं। उन्होंने लिखा कि जब वे अपनी बहन और पिता के साथ एक किराए की कैब से दिल्ली से देहरादून जा रहा थे, तभी उन्हें रास्ते में एक अन्य कार में अजीब सी चीज देखी। उन्होंने देखा कि ड्राइविंग करते समय एक शख्स फोन पर बात कर रहा था, जोकि पूरी तरह से कानून का उल्लंघन था।

उन्होंने आगे लिखा कि तुरंत ही उन्होंने उसकी एक तस्वीर ले ली। उसके बाद जो हुआ वह डरावना था और संभवत: खतरनाक भी था। कार में बैठे शख्स ने तुरंत अपने इयरफोन हटा दिए, जैसा कि दूसरी तस्वीर में देखा जा सकता है और अपनी गाड़ी की खिड़की से बहुत तेजी से चिल्लाने लगा, लेकिन वह रुका नहीं। अगली रेड लाइट पर उसने हमें डराने के लिए अपना एक गुंडा भी भेजा, जो कि एक पागल आदमी की तरह बर्ताव कर रहा था। उसने हमारा करीब 40 मिनट तक पीछा किया।

अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि यदि अब उन्हें या उनकी फैमिली को कुछ भी होता है इसके लिए रवीश कुमार को ही जिम्मेदार ठहराया जाए।  

यहां पढ़िए अनुपम की ये पूरी पोस्ट-


I was zucced..and now I am back.

I am sure you must have seen Ravish Kumar's viral earphone pic in which he was seen talking over the phone while driving. I took those pics myself and would like to share the actual incident, as rubbish has come up with a fake story and has tried to played the victim, pretty expected of the insect. 
Here is what happened.

Me along with my sis and my dad were on our way from Delhi to Dehradun via a hired cab when I spotted rubbish in the car adjacent to ours. He was talking over the phone while driving. It was clearly a violation of the law and I immediately took a picture (the pic that went viral). What happened after that was scary and potentially life threatening. He immediately removed his earphones as you can see in the second picture and started screaming and banging on his glass. He did not stop there, at the next red light he sent his goon to intimidate us and when even that didn't work, like a madman, he chased us for 40 minutes !

In his post he mentioned that ours was a hired cab which clearly implies that he is on to me and has vile intentions. If anything were to happen to me or my family, it is none other than Ravish Kumar who should be held responsible. He is a crazy goon masquerading as a journalist.

 


समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी रायसुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए