सारी डिटेल अगर दे दूंगी, तो बाकी स्टोरीज कैसे करूंगी: रचना खैरा, द ट्रिब्यून

आधार को लेकर ट्रिब्यून की स्टोरी के बाद हुई एफआईआर के बाद...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 10 January, 2018
Last Modified:
Wednesday, 10 January, 2018
Samachar4media

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

आधार को लेकर ट्रिब्यून की स्टोरी के बाद हुई एफआईआर के बाद देश-दुनिया में बवाल हो गया हैखबर लिखने वाली रिपोर्टर रचना खैरा के सपोर्ट में तमाम बड़े मीडिया महारथी और मीडिया संस्थान खड़े हो गए हैं। यूआईडीएआई की तमाम सफाइयों के बावजूद उसके खिलाफ एफआईआर वापस लेने की मांग की जा रही है। ऐसे में जब वेबसाइट फर्स्ट पोस्ट ने रचना से इस बावत बातचीत की तो रचना का कहना था किमुझसे ज्यादा इनफॉरमेशंस की उम्मीद करना ठीक नहीं हैक्योंकि आधार को लेकर मुझे कुछ और स्टोरीज करनी थी। दरअसल यूआईडीएआई की एफआईआर के बाद पुलिस ने रचना से इस केस के बारे में तमाम जानकारियां मांगी हैंजिसको लेकर रचना ने ये रिएक्शन दिया है।

फर्स्ट पोस्ट से चैट के दौरान रचना खैरा ने आगे लिखा, ‘Let this particular story settle down. Ab UIDAI ko itne zyada dhakke bhi maarne ki zaroorat nahi hai na... Woh log inefficient hain toh ab inefficient logon ko, eh, buzurgon ko ghar se bahar thodi nikaal dete ho na. You, you give them, you make them understand. Toh woh thoda sa unko hum time dete hain. Aur agar woh cooperate karenge toh hum unke saath [information] share karenge.’। हालांकि रचना इस बात से बेहद खुश हैं कि स्टोरी का इतना जबरदस्त असर हुआ है। 

रचना ने ये भी बताया कि ये कोई प्लांड स्टोरी नहीं थीये तो अचानक ही उनको पता चला और उन्होंने स्टोरी कर लीउन्होंने बताया, ‘It was not a planned operation. Hamein information aayi thi. Hamne uspar act kiya. Aur jab hamne inspect karne ki koshish ki toh woh problem hamein pata chali.’ 

रचना ने बताया कि जैसे ही उन्होंने ये स्टोरी अपने सीनियर्स से डिसकस की तो वो काफी उत्साहित हुए और स्टोरी से जुड़े हर पहलू को डबल चैक किया गया। इधर ट्रिब्यून ने यूआईडीएआई के एडीजी को उनके नोटिस का जवाब दे दिया है और कहा है कि आपके किसी ऑफिसर को हमारे यहां आकर बात करनी चाहिए। हम पूरा सहयोग करेंगे।

आप फर्स्ट पोस्ट की पूरी स्टोरी यहां पढ़ सकते हैं-

UIDAIis inefficient but will share information if they cooperate, Tribune reporterwho broke Aadhaar story tells Firstpost


समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं। 


TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए