कल को मोदीजी भी रिपोर्टर्स के साथ ये फॉर्मूला आजमा सकते हैं :)

थाइलैंड के प्राइम मिनिस्टर हैं प्रयुथ चान-ओचा, फौज से रिटायर्ड जनरल हैं...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 10 January, 2018
Last Modified:
Wednesday, 10 January, 2018
Samachar4media

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

थाइलैंड के प्राइम मिनिस्टर हैं प्रयुथ चान-ओचाफौज से रिटायर्ड जनरल हैंलेकिन अदाएं बिलकुल अपने मोदीजी जैसी हैं। मीडिया रिपोर्टर्स से हाथ मिलाते हैंफोटो खिंचवाते हैंकभी कभी नॉन विवादित मुद्दों पर बात भी चलते फिरते कर लेते हैंलेकिन कभी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते। हाल ही में जब मीडिया को उन्होंने एक फंक्शन के लिए अपने आधिकारिक निवास में बुलाया तो जैसे ही मीडिया ने उनसे पॉलटिकल सवाल करने शुरू किएउन्होंने एक फॉर्मूला आजमायाजो उनसे प्रेरणा लेकर कल को अपने पीएम मोदीजी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

दरअसल जिस तरह पीएम मोदी टीचर्स डे मनाते हैंउसी तरह प्रयुथ चिल्ड्रन डे मनाते हैंवो अपने आवास पर तमाम बच्चों को बुलाते हैं और उनसे बात करते हैं। उसी की पूर्व संध्या पर उन्होंने कुछ बच्चों के साथ एक कार्यक्रम रखा था जिसकी कवरेज के लिए मीडिया पहुंची हुई थी। जब तक मीडिया उनसे चिल्ड्रन डे आदि को लेकर बात कर रही थीवो जवाब देते रहे। लेकिन जैसे ही पत्रकारों ने इलेक्शंस कब होंगेसमेत कई मुद्दों पर सवाल दागने शुरू कर दिए तो उनके इशारे पर दो सेकंड में एक सिक्योरिटी ऑफिसर उनका एक आदमकद कटआउट लेकर हाजिर हो गया और उसे माइक के सामने खड़ा कर दिया। इस कटआउट में वो सूट पहने हुए थे और वो हैंडशेक मुद्रा में हाथ आगे बढ़ाते हुए था। उस कटआउट की तरफ इशारा किया प्रयुथ ने और रिपोर्टर्स से ये कहते हुए निकल गएकि बाकी सवाल इनसे पूछें। रिपोर्टर्स को उन्होंने कहा, ‘If anyone wants to ask any questions on politics or conflicts, ask this guy’

जाहिर है इस मजाक या चालाकी के लिए कोई भी तैयार नहीं था। दरअसल प्रयुथ एक फौजी जनरल थे2014 में एक मिलिट्री विद्रोह की अगुवाई करने के बाद उन्हें देश का पीएम बना दिया गया था। तब उन्होंने वायदा किया था कि जैसे ही हालात सामान्य होंगेवो देश में चुनाव करवाएंगे। लेकिन अभी तक वो चुनाव आयोजित नहीं किए गए हैं। इससे सम्बंधित मीडिया के सवालों के जवाब भी वो नहीं देतेकेवल आश्वासन देते हैं कि जल्द ही उनका ऐलान करेंगे। पीएम मोदी पर भी प्रेस कॉन्फ्ररेंस ना करने के आरोप लगते हैंम्यूट मोदी नाम से अभी एक कैम्पेन भी चला था।  

हालांकि प्रयुथ ने मीडिया के साथ कभी बुरा व्यवहार नहीं किया है। लेकिन मीडिया उनसे कई सवालों के सीधे जवाब चाहती है। तो जैसे ही प्रयुथ ने सबको बाय बाय कहा और निकल गए तो मीडिया वाले हक्का बक्का रह गए और जब कुछ नहीं सूझा तो सभी रिपोर्टर्स और कैमरामेन पीएम के उस कटआउट के साथ सेल्फी खींचने में मशरूफ हो गए। ऐसे में कल को ये भी हो सकता है मोदी भी मीडिया से निबटने के लिए ऐसा ही कोई फॉरमूला ले आएं।  

आप थाइलैंड के पीएम का वो विडियो यहां देख सकते हैं--- 

 

समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी रायसुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए