पहली बार इन दो भारतीयों को मिलेगा टीवी इंडस्ट्री का यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। जी एंटरट

Last Modified:
Tuesday, 08 March, 2016
zee
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। puneet-finalजी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका तथा उनके भाई और इंटरनेशनल ब्रॉडकॉस्ट बिजनेस के सीईओ अमित गोयनका को फ्रांस के कांन्स (Cannes) में छह अप्रैल 2016 को होने वाले समारोह में MIPTV Médailles d’Honneur पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। amit-finalअंतरराष्ट्रीय टीवी इंडस्ट्री के लिए MIPTV विश्व का जाना-माना मार्केट ईवेंट हैं औरMIPTV Médailles d’Honneur सम्मान अपने टैलेंट, लीडरशिप और पैशन से टेलिविजन की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले और अंतरराष्ट्रीय टीवी कम्युनिटी के विकास में सक्रिय दिग्गजों को दिया जाता है। पुनीत गोयनका और अमित गोयनका पहले ऐसे भारतीय हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय टेलिविजिन इंडस्ट्री के 60 प्रतिनिधियों समेत दुनिया भर से 11000 से ज्यादा एग्जिक्यूटिव शामिल होंगे। गौरतलब है कि पुनीत गोयनका ने वर्ष 2008 में कंपनी के एमडी और सीईओ का कार्यभार संभाला था और तब से लेकर वह ZEEL के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के साथ ही इसे देश में टीवी की दुनिया में अग्रणी स्थान दिलाने में लगातार लगे हुए हैं। वहीं उनके छोटे भाई अमित ने पिछली साल ही इंटरनेशनल ब्रॉडकास्ट बिजनेस के ग्रुप सीईओ का कार्यभार संभाला था और वह विदेशों में लगातार ZEE का विस्तार करने में जुटे हुए हैं। आज की तारीख में ZEE ने 169 देशों में अपनी पहुंच बना ली है और दुनियाभर में इसके 959 मिलियन से ज्यादा दर्शक हैं। रीड एमआईडीएम (Reed MIDEM) की टेलिविजन डिविजन की डायरेक्टर लॉरीन गैरेड (Laurine Garaude) ने कहा, ‘जी एंटरटेनमेंट कई सालों से MIPTV और MIPCOM में भारतीय उपस्थिति को दर्शाता रहा है और पुनीत एवं अमित ग्‍लोबल टीवी इंडस्ट्री में काफी सम्मानित चीफ एग्जिक्यूटिव बने हुए हैं। जैसे-जैसे ZEE का विदेशों में विस्तार हो रहा है, लोग इसकी कॉरपोरेट नीति ‘वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात पूरा विश्व मेरा परिवार है’ के बारे में जानने लगे हैं और इसकी सराहना करते हैं।’ इस पुरस्कार के बारे में पुनीत गोयनका ने कहा, ‘MIPTV से इस तरह का पुरस्कार मिलना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और यह ZEEL की टीम की मेहनत का ही परिणाम है।’ वहीं अमित गोयनका ने कहा, ‘यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।’ पुनीत गोयनका और अमित गोयनका के अलावा इस पुरस्कार को पाने वालों में टेलिविजन इंडस्ट्री के तीन विदेशी शख्सियतें और शामिल हैं। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुकपेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए