नीरा राडिया मामला: कुछ यूं हो गया OUT OF COURT समझौता...

वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया संस्थान के बीच चल रहा मामला आखिर सुलझ...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 03 January, 2019
Last Modified:
Thursday, 03 January, 2019
Agreement

समाचार4मीडिया ब्यूरो।।

वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी और ‘आउटलुक’ पत्रिका के बीच चल रहा मानहानि का मामला आखिर सुलझ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीडिया संस्थान ने इस बारे में माफीनाम प्रकाशित किया है।  

टूजी स्पैक्ट्रम मामले को लेकर पूर्व लॉबिस्ट नीरा राडिया की नेताओं, उद्योगपतियों और पत्रकारों से विवादित बातचीत के प्रकाशन से जुड़े इस मामले में निचली अदालत ने दोनों पक्षों को विवाद सुलझाने का सुझाव दिया था। इसके बाद समझौता हुआ और मामला सुलझ गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, वीर सांघवी की ओर से पेश अधिवक्ता नित्य रामकृष्णन का कहना है कि विवाद को निपटाने के लिए जल्द ही निचली अदालत के सामने दोनों पक्षों द्वारा संयुक्त आवेदन दायर किया जाएगा। 

गौरतलब है कि ‘आउटलुक’ ने राडिया के साथ सांघवी की कथित बातचीत 29 नवंबर 2010 को प्रकाशित की थी। इस पर सांघवी ने मामला दायर करके दावा किया था कि प्रकाशित बातचीत सही नहीं थी। अपनी शिकायत में सांघवी का कहना था कि पत्रिका ने उनकी मानहानि की है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए