पंचकूला दंगो में मीडिया को हुए नुकसान का कौन देगा मुआवजा, पहले ये होगा तय: कोर्ट

25 अगस्त को पंचकूला में राम रहीम केस की कवरेज करने गए पत्रकारों पर डेरा समर्थकों के हमले से...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 09 November, 2017
Last Modified:
Thursday, 09 November, 2017
Samachar4media

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।

25 अगस्त को पंचकूला में राम रहीम केस की कवरेज करने गए पत्रकारों पर डेरा समर्थकों के हमले से कैमरा व वाहनों का नुकसान झेल रहे पत्रकारों और मीडिया कंपनियों की मदद के लिए चंडीगढ प्रेस क्लब ने एक कदम आगे बढ़ाया है। दरअसल, चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है और जल्द मुआवजे की मांग की है।

हालांकि इस अर्जी पर बुधवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि वह पहले यह फैसला होगा  कि मुआवजे का भुगतान कौन करेगा- सरकार या डेरा सच्चा सौदा।

उसके बाद की कार्यवाही के लिए चंडीगढ़ प्रेस क्लब व अन्य पत्रकारो सं संपर्क किया जाएगा।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजिंदर नगरकोटी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को हुए दंगों के दौरान मीडियाकर्मियों के वाहनों, ओबी वैन आदि में दंगाईयों ने आग लगा दी थी।  काफी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया था, इसलिए चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने हाईकोर्ट में अर्जी दी है ताकि उनको निर्धारित समय मे मुआवजा मिल सके, क्योंकि एक मीडिया हाउस को छोड़कर किसी ने भी उन रिपोर्टर्स व फोटोग्राफर्स की मदद नहीं की, जिनके वाहन व कैमरे दंगों में जला दिए गए थे।

 समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए