ओपिनियन पोल में इंडिया टीवी ने इन पार्टियों को बताया जीत का प्रबल दावेदार    

  समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इंडिया टीवी (India TV) के सी वोटर (CVoter) ने ओपिनियन पोल में बताने की कोशिश की है कि किस राज्य में सत्ता की चाभी किसके हाथ आने वाली है। इस ओपिनियन पोल के अनुसार, केरल मे

Last Modified:
Saturday, 05 March, 2016
poll-final
  समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इंडिया टीवी (India TV) के सी वोटर (CVoter) ने ओपिनियन पोल में बताने की कोशिश की है कि किस राज्य में सत्ता की चाभी किसके हाथ आने वाली है। इस ओपिनियन पोल के अनुसार, केरल में सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) की वापसी हो सकती है जबकि बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल दोबारा सत्ता में आ सकती है। सी वोटर द्वारा कराए गए और इंडिया टीवी पर प्रसारित सर्वे के अनुसार, तमिलनाडु में एआईएडीएमके (AIADMK) परेशानी में पड़ सकती है और असम में भाजपा और असमगण परिषद (AGP) गठबंधन के बहुमत में गिरावट आ सकती है। केरल में मुख्यमंत्री ओमान चांडी के यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की सत्ता से विदाई हो सकती है। माना जा रहा है कि इसे 49 सीट मिलेंगी, जबकि पांच साल पहले इसने 72 सीट जीती थीं। वहीं लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट 89 सीटों पर जीतती दिखाई दे रही है। सदन में 140 सीटों के हिसाब से इसे बहुमत हासिल होने जा रहा है। पांच साल पहले एलडीएफ को 66 सीट मिली थीं। ओपिनियन पोल के अनुसार, एनडीए और अन्य पार्टी को सिर्फ एक सीट मिलेगी। हालांकि भाजपा का वोट शेयर बढ़ सकता है लेकिन इसे सीट नहीं मिल सकती हैं। भाजपा के वोट प्रतिशत बढ़ने का सीट पर भले ही असर न पड़़े लेकिन इससे कांग्रेस को जरूर नुकसान हो सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बार के चुनाव में भी जीत हासिल करती हुई दिखाई दे रही हैं। ममता बनर्जी की पार्टी 294 सीटों की विधानसभा में 156 सीटें जीतती दिख रही है। पार्टी ने पांच साल पहले 184 सीटों पर जीत हासिल की थी। सीपीआई(एम) नीत लेफ्ट फ्रंट इस बार 114 सीटें जीतता दिख रहा है (पिछली बार सिर्फ 60 सीटें जीती थीं)। वहीं कांग्रेस का वोट बैंक इस बार 42 से 13 पर सिकुड़ता दिख रहा है। वहीं अन्य के 7 सीटें जीतने के आसार हैं। अगर वोट फीसदी की बात की जाए तो तृणमूल कांग्रेस पिछले साल के 38.9 फीसदी वोट के मुकाबले इस बार 37.1 फीसदी वोट हासिल करती दिख रही है। वहीं लेफ्ट फ्रंट का हिस्सा पिछले बार के 39.7 फीसदी के मुकाबले 34.6 फीसदी तक सिमटता दिख रहा है। बीजेपी का वोट शेयर इस बार बढ़ता दिख रहा है। भाजपा इस बार करीब 10.8 फीसदी वोट हासिल करती दिख रही है, जबकि उसने पिछली बार सिर्फ 4.1 फीसदी वोट ही हासिल किए थे। तमिलनाडु में एआईएडीएमके को करुणानिधि की डीएमके से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस पार्टी को 234 सदस्यों वाले सदन में सीटें कम मिल सकती हैं। ओपिनियन के अनुसार एआईएडीएमके को 116 सीट जीतते हुए दिखाया गया है जबकि इसने पांच साल पहले 203 सीट जीती थीं वहीं डीएमके को पिछली बार मिलीं 31 सीट के मुकाबले इस बार 101 सीट मिल सकती हैं। भाजपा का खाता नहीं भी खुल सकता है जबकि अन्य पार्टियों को 17 सीटों पर जीत मिल सकती है। तमिलनाडु में विजयकांत की डीएमडीके (DMDK) ने पिछले चुनावों में एआईएडीएमके (AIADMK) के साथ गठबंधन किया था। इस बार यह अदर्स (Others) की श्रेणी में है। विजयकांत का वोट प्रतिशत करीब पांच प्रतिशत है और वह सीटों के बंटवारे में ज्यादा बड़ी भूमिका नहीं निभा सकता है। इस बार एआईएडीएमके का वोट प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले गिर सकता है, वहीं डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन का वोट प्रतिशत ज्यों का त्यों रह सकता है। पिछली बार के मुकाबले भाजपा के वोट प्रतिशत में वृद्धि की संभावना है। अगर पूर्वोत्तर के राज्य असम की बात की जाए तो बीजेपी गठबंधन 126 सीटों वाली विधानसभा में 57 सीटों पर जीत हासिल करता हुआ दिख रहा है। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की पार्टी कांग्रेस इस बार 44 सीटों पर सिमट सकती है जबकि उसे पिछली बार 78 सीटे हासिल हुई थीं। वहीं बदरूद्दीन अजमल की आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलाइंस 19 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। अन्य के खाते में भी 6 सीटें जा सकती हैं। सी वोटर्स ने यह स्पष्ट किया है कि यह सर्वे असम में बीजेपी और असम गण परिषद के साथ में चुनाव लड़ने की घोषणा से पहले किया गया है।   समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुकपेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए