India Today के CEO विवेक खन्ना के इस फैसले ने चौंकाया...

‘इंडिया टुडे ग्रुप’ (India Today Group) के ग्रुप चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 03 December, 2018
Last Modified:
Monday, 03 December, 2018
vivek

समाचार4मी‍डिया ब्यूरो ।।

‘इंडिया टुडे ग्रुप’ (India Today Group) के ग्रुप चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (Group CEO) विवेक खन्ना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनके अगले कदम का खुलासा नहीं हुआ है। खन्ना ने खुद हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ से इस खबर की पुष्टि की है। फिलहाल नियुक्ति पत्र की शर्तों के मुताबिक वे नोटिस पीरियड की समयावधि तक अपना योगदान देते रहेंगे।

जहां तक अनुभव की बात है तो ‘आईआईएम’ (IIM) अहमदाबाद के छात्र रहे खन्ना को स्‍ट्रेटजी, सेल्‍स और मार्केटिंग के क्षेत्र में 27 वर्षों का अनुभव है। विवेक ने अपने करियर की शुरुआत ‘हिन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर’ (Hindustan Unilever) से की थी, जहां उन्होंने एक लंबी पारी खेली थी। फिर वे ‘अवीवा’ (Aviva) से जुड़ गए और यहां उन पर कंपनी के प्रॉडक्ट और मार्केटिंग स्ट्रैटजी की जिम्मेदारी थी। इसके बाद वे वर्ष 2008 में ‘हिन्‍दुस्‍तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड’ (Hindustan Media Ventures Limited) में आ गए और फिर साल 2013 में वे यहां चीफ एग्जिक्‍यूटिव ऑफिसर बने। 2017 तक वे इस पद पर अपना योगदान देते रहे। इसके बाद उन्होंने नवंबर, 2017 में ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

 

 

 

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए