सुधीर चौधरी की ‘घर’ वापसी, पाया खोया ‘मान’…

बात सन 2012 की है, ये वो दौर था जब वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 29 August, 2018
Last Modified:
Wednesday, 29 August, 2018
sudhir chaudhary

अभिषेक मेहरोत्रा ।।

बात सन 2012 की है, ये वो दौर था जब वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी अचानक देश की मीडिया की सुर्खियों का हिस्सा बन गए थे। मामला जी-जिंदल विवाद का था, जिसके बारे में कई बार बहुत चर्चा हो चुकी हैं। अब ताजा मामला ये है कि जी-जिंदल विवाद का पटाक्षेप हो गया है और ऐसे में सुधीर चौधरी को क्लीन चिट मिल गई है।

2012 में जब सुधीर चौधरी के लिए मुश्किल भरे दिन थे, उस समय उनके साथ संपादकों के संगठन ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन (BEA) ने भी उन्हें अपने यहां से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। BEA के इस कदम के खिलाफ सुधीर चौधरी कोर्ट गए थे। कोर्ट में कई तारीखों और कई पेशियों के बाद आउट ऑफ द कोर्ट सेटलमेंट पर दोनों की सहमति बनीं। इसके तहत मंगलवार को बीईए के प्रेजिडेंट सुप्रिय प्रसाद ने एक सार्वजनिक पत्र जारी करके इस बात की घोषणा की है कि सुधीर चौधरी एक बार फिर से बीईए का हिस्सा बन गए हैं। उम्मीद है कि बीईए की आगामी बैठक में सुधीर चौधरी शामिल होकर कई अहम विषयों पर अपनी बात कहेंगे।  

  

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए