दूरदर्शन के प्राइम टाइम स्लॉट को लेकर प्रसार भारती ने बनाई ये रणनीति...

समाचार4मीडिया ब्‍यूरो ।। कॉमर्शियल टेलिविजन नेटवर्क की तर्ज पर दूरदर्शन भी अब कंटेंट की खरीदारी अपने प्राइम टाइम स्‍लॉट की नीलामी के माध्‍यम से करेगा। 16 मई को प्रसार भारती बोर्ड की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रसार भारती अपने राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन का शाम 7 से रात 11 बजे तक के प्राइम टाइम स्लॉट की नीलामी करेगी। सूत्रों से

Last Modified:
Wednesday, 18 May, 2016
prasar-bharati
समाचार4मीडिया ब्‍यूरो ।। कॉमर्शियल टेलिविजन नेटवर्क की तर्ज पर दूरदर्शन भी अब कंटेंट की खरीदारी अपने प्राइम टाइम स्‍लॉट की नीलामी के माध्‍यम से करेगा। 16 मई को प्रसार भारती बोर्ड की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रसार भारती अपने राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन का शाम 7 से रात 11 बजे तक के प्राइम टाइम स्लॉट की नीलामी करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चेयरपर्सन सूर्यप्रकाश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय हुआ कि शनिवार को छोड़कर बाकी दिनों के प्राइम टाइम स्लॉट की ईनीलामी की जाएगी। ये नई पॉलिस 1 अक्टूबर 2016 से लागू होगी। प्रसार भारती बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि मीटिंग में तय किया गया कि शनिवार को शाम 7-8 का समय दूरदर्शन के कंटेंट के लिए आरक्षित रखा जाएगा, जबकि 8-11 का टाइम स्लॉट की नीलामी होगी। जबकि बाकी दिनों शाम 7 से रात 11 बजे तक के प्राइम टाइम स्लॉट की नीलामी होगी। ये नई पॉलिसी राजस्‍व साझीदारी मॉडल (revenue sharing model) पर आधारित होगी, जिसके तहत कार्यक्रमों के प्रडयूसर कंटेंट उपलब्ध कराएंगे, एवज में उन्हें विज्ञापन से आने वाले राजस्व में हिस्सेदारी दी जाएगी।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए