दैनिक भास्कर के गिरीश अग्रवाल ने बताया, किस तरह काम करता है उनका ‘गुड लक’

प्रतिष्ठित मैगजीन ‘इम्पैक्‍ट’ (IMPACT) ने पिछले साल अपनी 13वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एनिवर्सिरी स्‍पेशल इश्‍यू जारी कर...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 11 December, 2018
Last Modified:
Tuesday, 11 December, 2018
girish

समाचार4मीडिया ब्यूरो।।

प्रतिष्ठित मैगजीन ‘इम्पैक्‍ट’ (IMPACT) ने पिछले साल अपनी 13वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एनिवर्सिरी स्‍पेशल इश्‍यू जारी कर इस उपलब्धि को सेलिब्रेट किया। ‘द गुड लक इश्‍यू’ (The GOOD LUCK Issue) नाम से जारी इस इश्यू में तमाम दिग्‍गजों ने गुड लक को लेकर अपने दृष्टिकोण से रूबरू कराया।

इस बारे में ‘दैनिक भास्कर’ ग्रुप के डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल का कहना है, ‘मैं हमेशा गुड लक में विश्वास रखता हूं और मेरा मानना है कि जीवन में हम जो कुछ भी करते हैं, सभी में गुड लक की जरूरत होती है। हालांकि मैं किसी गुड लक चार्म में यकीन नहीं रखता हूं। मैं मानता हूं कि आपके आसपास मौजूद हर चीज गुड लक होती है। हो सकता है कि आपको किसी क्षण गुड लक मिल जाए।’

गिरीश अग्रवाल के अनुसार, ‘जब आप अपने दिन की शुरुआत करते हैं और उस दिन यदि आपके साथ कुछ अच्छा हो जाता है तो आप इसे गुड लक मानते हैं। अपनी बात करूं तो मैं कॉस्मिक एनर्जी में विश्वास रखता हूं। मेरा मानना है कि आपके साथ जो कुछ भी घटित होता है, वह संयोग नहीं है।’

गुड लक के बारे में गिरीश अग्रवाल ने कहा, ‘हम जो भी काम करते हैं, वह उस एनर्जी से प्रेरित होता है। ऐसे में यदि मेरे साथ कुछ अच्छा होता है तो मैं मानता हूं कि वह उस एनर्जी के कारण ही हुआ है, जो कहीं न कहीं मेरे लिए काम कर रही है। इसलिए मेरे लिए तो मेरा गुड लक चार्म वो कोई भी चीज हो सकती है, जो मेरे फेवर में काम कर रही है।’

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ आप नहीं, बल्कि आपसे आसपास जो चीजें मौजूद होती है, उनसे आपका लक बनता है। इसलिए, इसलिए आपको लोगों के साथ ही अपने निकट मौजूद वस्तुओं का भी शुक्रगुजार होना चाहिए, क्योंकि वे सभी आपके गुड लक का हिस्सा होती हैं।’

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए