अगले संभावित राष्ट्रपति होने पर दैनिक जागरण ने छापी अमिताभ बच्चन के 'मन की बात'

दैनिक जागरण के पत्रकार अमित कर्ण की एक खबर के मुताबिक, बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने उस खबर पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें कहा जा रहा है कि वे देश के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति बनने की चाहत नहीं है। पढ़िए दैनिक जागरण की ये पूरी खबर... अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की खबरों को बेबुनियाद

Last Modified:
Friday, 01 April, 2016
amitabh-final
दैनिक जागरण के पत्रकार अमित कर्ण की एक खबर के मुताबिक, बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने उस खबर पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें कहा जा रहा है कि वे देश के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति बनने की चाहत नहीं है। पढ़िए दैनिक जागरण की ये पूरी खबर... अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की खबरों को बेबुनियाद बताया है। मुंबई में गुरुवार शाम मशहूर फिल्म समीक्षक मयंक शेखर की किताब के विमोचन के मौके पर उन्होंने यह बात कही। अमिताभ ने कहा, 'बीते कुछ दिनों से मैं भी ऐसी खबरें सुन रहा हूं। मुझे यह बड़ी अनूठी बात लग रही है। मेरी ऐसी कोई अभिलाषा नहीं है। लोग इसके जरिये अपने मजाकिया अंदाज को धार दे रहे हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है। यह एक किस्म का मजाक है ।' मालूम हो, ट्विटर, फेसबुक जैसी सोशल साइटों पर सेलिब्रिटी अक्सर अपने प्रशंसकों की टांग घिंचाई का शिकार बनते हैं। अमिताभ बच्चन भी अपवाद नहीं हैं। अमिताभ ने कहा, 'मुझे भी ट्विटर पर अपशब्द सुनने को मिलते हैं। हालांकि मैं ऐसे लोगों को ब्लॉक नहीं करता। हाल में कोलकाता में टी-20 मैच से पहले गाए राष्ट्रगान को लेकर भी मुझे सोशल साइटों पर गुस्से का सामना करना पड़ा था। यहां तक सुनना पड़ा कि मैंने इसके लिए चार करोड़ रुपये लिए थे।यही नहीं, मुझे करीब से जानने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार तक ने पूछ लिया था कि क्या मैंने पैसे लिए थे? जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं किस मिजाज का इंसान हूं। बहुत अजीब लगा कि राष्ट्रगान के लिए समय ज्यादा लेने पर मेरे खिलाफ एफआईआर तक दर्ज कराई गई। खैर यह सब एक तरह से सेलिब्रिटी होने की कीमत ही है।’ (साभार: दैनिक जागरण)   समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए