अमिताभ बच्चन के पैनामालीक्स पर Delhi Times से क्या बोले अमर सिंह, पढ़ें यहां...

समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। कभी बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेहद करीबी रहे राजनेता अमर सिंह ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। अमिताभ बच्चन का पनामा पेपर्स लीक मामले में नाम आने पर अमर सिंह का क्या कहना है, ये आज टाइम्स ऑफ इंडिया के सप्लिमेंट डेल्ही टाइम्स ने छापा है। अपनी बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि कोई नहीं जानता कि उस अकाउ

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 06 April, 2016
Last Modified:
Wednesday, 06 April, 2016
amitabh
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। कभी बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेहद करीबी रहे राजनेता अमर सिंह ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। अमिताभ बच्चन का पनामा पेपर्स लीक मामले में नाम आने पर अमर सिंह का क्या कहना है, ये आज टाइम्स ऑफ इंडिया के सप्लिमेंट डेल्ही टाइम्स ने छापा है। अपनी बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि कोई नहीं जानता कि उस अकाउंट की वास्तविकता और सच्चाई क्या है। देश के बाहर यदि किसी भी व्यक्ति का अस्पष्ट अकाउंट है तो संसद में बने नए कानून के मुताबिक 10 साल की सजा का प्रावधान है। फिर चाहे वो हमारा बाप हो, भाई हो या बेटा। कानून सभी के लिए बराबर है। चाहे वह सुनील दत्त या नर्गिस का बेटा हो या कोई और। यदि कोई कानून तोड़ेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। अमर सिंह ने कहा कि यदि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें कोई छू नहीं सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें भी जेल जाना पड़ा था लेकिन अदालत ने उन्हें छोड़ दिया। लोगों ने उन पर कई आरोप लगाए, लेकिन वे सुप्रीम कोर्ट से भी बरी हो आए। उन्होंने आगे कहा कि इस देश में न्याय की व्यवस्था जब तक है तब तक कुछ गलत नहीं होगा और ऐसा ही अमिताभ बच्चन के केस में भी होगा। सिंह ने कहा, ‘मैं उन्हें अपना भैय्या और बहू कहता हूं, लेकिन उन्होंने मुझे एक ट्वीट में राक्षस कहा है। मैं राक्षस भले हूं लेकिन संस्कारी राक्षस हूं। तथ्यों का खुलासा होने तक मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा।’ उन्होंने कहा कि अगर ये सच निकला है तो देश के कानून के तहत उन्हें भी 10 साल की सजा होगी। उनको अपने सारे पद्म अवॉर्ड वापस करने पड़ेंगे और अपने पुराने मित्र सुब्रत राय सहारा के सानिध्य रहना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में नहीं उन्हें मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में जाना पड़ सकता है। सिंह ने कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसा न हो क्योंकि ऐसा होना बड़ा दुखद होगा। पर अगर ऐसा होता है तो कोई जाए या ना जाए वे अपने बड़े भाई अमिताभ बच्चन को देखने अस्पताल से लेकर जेल तक हर जगह जाएंगे।   समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए