चीन की अलीबाबा भी अब न्यूज बिजनेस में दे रही है चुनौती, भारत में की कई नियुक्तियां

समाचार4मीडिया ब्यूरो।। चीन की मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा अपनी मोबाइल बिजनेस यूनिट यूसी वेब के साथ मीडिया मार्केट में उतर गई है और फेसबुक और गूगल को कड़ी टक्कर देते हुए उसने यूसी न्यूज नाम से अपना प्लेटफॉर्म शुरू किया है। इसी कड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए यूसी न्यूज ने अपना प्रमोशनल ऐड अनुष्का शर्मा के साथ श

Last Modified:
Monday, 30 January, 2017
alibaba
समाचार4मीडिया ब्यूरो।। चीन की मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा अपनी मोबाइल बिजनेस यूनिट यूसी वेब के साथ मीडिया मार्केट में उतर गई है और फेसबुक और गूगल को कड़ी टक्कर देते हुए उसने यूसी न्यूज नाम से अपना प्लेटफॉर्म शुरू किया है। इसी कड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए यूसी न्यूज ने अपना प्रमोशनल ऐड अनुष्का शर्मा के साथ शूट किया है, जो अब टीवी चैनल्स पर दिखने लगा है। ucदरअसल यूसी वेब में अलीबाबा ने करीब 200 करोड़ रुपया इन्वेस्ट किया है। पूरी योजना गूगल और फेसबुक की तरह ऑन लाइन मीडिया मार्केट में अपने को तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित करने की है, जिसमें वो काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं। यूसी न्यूज ने पिछले 6 महीनों में मीडिया के फील्ड में कई भर्तियां की हैं, सारा कंटेंट इंडिया में रहे इसके लिए सर्वर भी इंडिया में ही बनाने की कोशिश हो रही है। तमाम मशहूर न्यूज वेबसाइट्स से उनकी खबरों को अपने एप और पेज पर शेयर करने का टाईअप किया है, इसके जरिए जो रेवेन्यू आएगा वो एक खास अनुपात में उन साइट्स से शेयर भी कर रहे हैं। यूसी न्यूजे ने अपना ऐप भी लांच कर दिया है। यूसी बेव की योजना वी-मीडिया नाम से एक और प्लेटफॉर्म पर भारत के करीब 30,000 ब्लॉगर्स और कंटेंट प्रोवाइडर्स को एक मंच प्रदान करने की भी है। यूं तो उनका दावा है कि लाखों लोग हर महीने उनसे जुड़े रहे हैं और उनका ऐप डाउनलोड कर रहे हैं. लेकिन इस गति को और तेजी देने के लिए उन्होंने युवा दिलों की धड़कन अनुष्का शर्मा के साथ एक ऐड शूट किया है जो टीवी पर ऑनएयर हो गया है, जिसे यूट्यूब पर ही करीब 10 लाख लोग अब तक देख चुके हैं। आप उस एड को इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं...  
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए