Published At: Tuesday, 10 July, 2018 Last Modified: Tuesday, 10 July, 2018
अभिषेक मेहरोत्रा ।।
पिछले कई हफ्तों से दिल्ली और
मुंबई के मीडिया गलियारों में देश के वरिष्ठ टीवी पत्रकार अरनब गोस्वामी के वेंचर ‘रिपब्लिक टीवी’ के हिंदी चैनल की लॉन्चिंग को लेकर
खूब चर्चाएं हो रही है।
वहीं ऐसे में जब समाचार4मीडिया ने इस बारे में रिपब्लिक टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर व एडिटर-इन-चीफ अरबन गोस्वामी से
बात की, तो उन्होंने इस तरह की अफवाहों को पूरी तरह से खारिज
कर दिया। उनका स्पष्ट तौर पर कहना है कि रिपब्लिक टीवी अभी किसी भी दूसरे चैनल की
लॉन्चिंग के बारे में नहीं सोच रहा है और वे इस तरह की किसी भी चर्चा का खंडन करते
हैं।
हालांकि अरनब गोस्वामी ने स्पष्ट
किया कि वे डिजिटल बिजनेस को लेकर काफी उत्साहित है और इसके एक्सपेंशन पर लगातार
काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी महीने में
वे डिजिटल बिजनेस को लेकर जरूर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसे लेकर
वे निवेशकों से भी बात कर रहे हैं। अरनब ने कहा
कि अभी रिपब्लिक टीवी की डिजिटल आर्म अंग्रेजी में है, पर वे इसे सभी भाषाओं
में लाना चाहते हैं।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र
करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज
सकते हैं या 01204007700 पर
संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर
सकते हैं।
Copyright © 2019 samachar4media.com